लव शायरी दो लाइन | love Shayari do line
हजारों मौजूद विकल्पों के बीच,
किसी एक को अनिवार्य बनाये रखना ही "इश्क़" है...
════════════════════════
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊँ,
इन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रक्खी है…!!!
════════════════════════
वो बदलती ही जा रही हैं सूरते अपनी,
मगर मैं चला रहा हूं काम एक तस्वीर से...!!!
════════════════════════
किसी ग़ज़ल सा लगता है नाम तुम्हारा,
देखो तुम्हें याद करते-करते हम शायर बन गए...
════════════════════════
उसी के चेहरे पे आँखें हमारी रह जाएं,
किसी को इतना भी क्या देखना ज़रूरी है।
════════════════════════
तेरे बगै़र मुकम्मल नहीं कोई महफ़िल,
तेरा ख़्याल मेरी हर ख़ुशी में शामिल है।
════════════════════════
अजब सी जादुगरी है,तेरी निगाहों में,
मुझे भी उलझा दिया मुहब्बत की राहों में..
════════════════════════
वो आ गये है अब तो मेरे इश्क में बरकत सी होने लगी है,
चुपचाप था जो दिल मेरा अब उसमें हरकत होने लगी है...!
════════════════════════
कि बिगड़ गए थे इश्क़ मे हम थोड़े बहुत
दिल 💔 टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत...
════════════════════════
ऐसे ना आप देखिये तिरछी निग़ाह से मुर्शिद
परहेज कर रहे है, अभी हर गुनाह से...
════════════════════════
जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी,
महसूस ये हुआ तुझे हर बार देखकर ।
════════════════════════
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे...!!
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे...!!
════════════════════════
एक उम्र का पड़ाव है जहां इश्क़ का इजहार मुमकिन नहीं,
बस मर्यादाओं में रहकर अपनी हसरतों को शायरियों में बयां करना हैं"🌹
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box