हिंदी शायरी दो लाइन love shayari

0

हिंदी शायरी दो लाइन love shayari 

हिंदी शायरी दो लाइन love shayari

सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,

जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग...!!!

════════════❥❥════════════

२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB

कब तक आँख मैं कचरा गिरने का बहाना करता रहूँगा,

ये लो आज शरेआम कहता हूँ मैं तुम्हे याद करके रोता हूँ..!!!

════════════❥❥════════════

हमने पूँछा कैसे निकलती है जान एक पल में,

उसने चलते चलते मेरा हाँथ छोड़ दिया...!!!

════════════❥❥════════════

जब वो मुझसे नाराज होती थी तब मुझे,

दुनिया की सबसे महँगी चीज उसकी मुस्कान लगती थी...!!!

════════════❥❥════════════

जिंदगी शायरी दो लाइन

इतनी नफरत थी उसे मेरी मोहब्बत से ,

उसने हाथ जला डाले मुझे तक़दीर से मिटाने के लिए...!!!

════════════❥❥════════════

मुमकिन न होगा यूँ, भूल जाना मुझको, 

तेरा गुनाह हूँ, याद अक़्सर आऊंगा...!!!

════════════❥❥════════════

कोई और तरीक़ा बताओ जीने का, 

साँसे ले ले कर थक गया हूँ...!!!

════════════❥❥════════════

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,

लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं...!!!

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी दो लाइन 2022

ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है,

बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुड़ जाएं...!!!

════════════❥❥════════════

मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ,

दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ...!!!

════════════❥❥════════════

हिंदी शायरी दो लाइन Sad

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी मेरी,

ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है...!!!

════════════❥❥════════════

कच्चे-रिश्ते, और अधूरा-अपनापन,

मेरे हिस्से में आयी हैं ऐसी ही सौग़ातें...!!!

════════════❥❥════════════

लिखूँ हद में रहकर या बेहद हो जाऊँ,

तुम्हें मैं लिखूँ मैं या खुद तुम हो जाऊँ...!!!

════════════❥❥════════════

२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude

क्योंकि मुझें जाना ही नही था तुम्हारें किसी भी स्वप्नलोक में,

इसलिए मैंने आँखें हमेशा के लिए बंद कर ली...!!!

════════════❥❥════════════

हमारी राह से पत्थर उठा कर फेंक मत देना,

लगी हैं ठोकरें तब जा के चलना सीख पाए हैं...!!!

════════════❥❥════════════

ईतना चुभने लगा हूँ मैं, छुरा तो नही हूँ,

जितना बताती हो सबको मेरे बारे में, उतना बुरा तो नही हूँ...!!!

════════════❥❥════════════

प्यार भरी शायरी दो लाइन फोटो

इल्जाम नहीं हट सकता मुझपर से अब ,

उसने अब कह दिया तो ये कानून है अब...!!!

════════════❥❥════════════

इश्क़ तो उसे किसी और से था लेकिन,

मेरा शिद्दत से चाहना उसे बहुत पसंद था...!!!

════════════❥❥════════════

फेसबुक शायरी लव

गुलाब तो नहीं दिया कभी हमने लेकिन,

मोहब्बत गुलाब देने वालो से ज्यादा थी...!!!

════════════❥❥════════════

गजब है मेरे दिल मे तेरा वजूद,

मैं खुद से दूर , तू मुझ में मौजूद...!!!

════════════❥❥════════════

कोई करिश्मा, करामत हो जाए ए रब,

ख़्वाब से जब आंख खोलु और वो मेरे सामने हो...!!!

════════════❥❥════════════

हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन

सुनो, चांद मानते थे ना उसे,

अब दुरी तो सहनी ही पड़ेगी...!!!

════════════❥❥════════════

मुझे ऐसे मरना है, जैसे...

लिखते-लिखते स्याही खत्म हो गई हो...!!!

════════════❥❥════════════

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

बने थे गांठ जो कभी, चल चलकर खोल दें,

रिश्ते ही हैं, वो नहीं बोल रहा,तू ही कुछ बोल दे...!!!

════════════❥❥════════════

मैं इतिहास था विवादित रहा,

वो भूगोल थी सो बदल गयी...!!!

════════════❥❥════════════

मुझ से पहले भी उसका कोई था,

मेरे बाद भी उसका कोई है...!!!

════════════❥❥════════════

2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram

शायरी के पन्नों पर लिखे लफ़्ज़ों की दीद मुबारक,

अनदेखे, अनजाने दोस्तों, तुम्हें 'ईद मुबारक'...!!!

════════════❥❥════════════

इश्क़ तो बस नाम ,दिया है दुनिया ने,

एहसास कोई बया कर पाएं, तो बात हो...!!!

════════════❥❥════════════

बेहतरीन लाइन

क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए-तारीफ मे मेरे हमदम,

अल्फ़ाज़ ही खत्म हो गये है तेरी बेरुखी देख देख के...!!!

════════════❥❥════════════

इश्क करते है तुमसे इसलिए खामोश है अबतक, 

खुदा न करे मेरे लब खुले और तुम बर्बाद हो जाओ...!!!

════════════❥❥════════════

एक लाइन शायरी Love

पसंद ना आये मेरा साथ, तो बता देना,

महसूस भी न कर पाओगे, उतना दूर चला जाऊंगा...!!!

════════════❥❥════════════

अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी,

तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए...!!!


إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !