न्यू स्टेटस 2022| new status

0

न्यू स्टेटस 2022| new status 

न्यू स्टेटस 2022| new status

अपनी हार में तुम जितना नीचे गिरोगे, 
अपनी कामयाबी में तुम उतना ही ऊपर उठोगे😊

-------------------------------------------

न्यू स्टेटस 2021

मुझे नहीं पता कि मेरी Life Story 
क्या होगी लेकिन उसमें ये कभी नहीं 
लिखा होगा कि मैंने हार मान ली..।

-------------------------------------------
 
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर , 
चलना भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए ।

-------------------------------------------

WhatsApp status

जितना मिला है उतने में खुश रहिये, क्योंकि कई ऐसे भी हैं जिन्हें उतना भी नसीब नही हुआ जितना आपको कम लग रहा है ।😊

-------------------------------------------

न्यू स्टेटस फेसबुक

जिन्होंने आपको झुकाना चाहा, उन्हें ही झुकाना है।

मेरे दोस्त, पानी के ऊपर पानी से पानी लिखकर दिखाना है।।🤗

-------------------------------------------

धमाकेदार स्टेटस FB

जीते जी उन्हें वो इज्जत और खुशियां दो जिसके वो हकदार हैं,
क्योंकि मरने के बाद रोने से कोई वापिस नही आता है।

-------------------------------------------

ऐसे डरते नहीं लाइफ खेलती भी उसके साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होते है..!

-------------------------------------------

धमाकेदार स्टेटस FB

जब तक मंजिल न मिले 
तब तक रुकना नही है...😍

-------------------------------------------

"अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है कामयाब होने के लिए वरना किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है।

-------------------------------------------

नया हिंदी स्टेटस Attitude

मुझे नहीं पता कि मेरी Life Story 
क्या होगी लेकिन उसमें ये कभी नहीं 
लिखा होगा कि मैंने हार मान ली..।

-------------------------------------------

नया हिंदी स्टेटस 2022

पिता के बाद भाई ही वो शख्स है 

जिसके पास एक लड़की खुद को

दुनिया में सबसे ज्यादा 

सुरक्षित महसूस करती है....

-------------------------------------------

न्यू स्टेटस डाउनलोड

जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष
से परिचित नहीं होता , इतिहास गवाह
है कि वो कभी चर्चित नहीं होता .. !

-------------------------------------------

रॉयल स्टेटस इन हिंदी

Is it OKAY to be lost?

Yes it is!
It is more than Ok....as the people who are lost
find more precious things which 
are worth living for.:,-)

-------------------------------------------

स्टेटस हिंदी लाइफ

"विकल्प" मिलेंगे बहुत, 
मार्ग भटकाने के लिए, 
संकल्प" एक ही काफी है, 
मंज़िल तक जाने के लिए...!!"🎯

-------------------------------------------

सपने उन्ही के सच्चे होते हैं,जिनके सपनों में जान होती हैं।
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।।❤️❤️

-------------------------------------------

फेसबुक स्टेटस हिंदी

जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो

-------------------------------------------

तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत ना तुम्हारा वक्त हैं
जिसे दे रहे हो सोच समझकर देना...!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !