गहरे प्यार की शायरी | pyar ki shayri
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका
════════════❥❥════════════
जो तुम दिल के साफ होना
दिमाग वालों से हार जाओगे..!!
════════════❥❥════════════
घटती रही घटनाएं आधे से घाटे हम
घटी सब घटनाएं दिल जुबा से घटते रहे हम
════════════❥❥════════════
इश्क़ में उलझने बहुत है सुलहजना गलत फैसला
जो सुलहझे तो दिल बिखरना जायज़ है
════════════❥❥════════════
दोस्ती है तो दोस्त ही रहेंगे
दिल टूटे तो फिर कोसते रहेंगे
प्यार किया क्यों ये सोचते रहेगें
════════════❥❥════════════
आज भी डर लगता है
वे आखों में आंखे डाल कर
ये ना पूछ ले
मेरे प्यार में क्या कमी थी
════════════❥❥════════════
अपनों से दूर
सिर्फ अरमानों का गला घोटने का गिला है
तुम भी चल दिए
परदेस जाके किसी को क्या मिला है..!!
════════════❥❥════════════
किस पर अब संशय करे, किस पर करे यकीन।
शेष बचा सच झूठ में, अंतर बहुत महीन।।
════════════❥❥════════════
अपनो ने सिखाया
अपना कोई नही.....।
════════════❥❥════════════
बहे गया हंजुओ का दरिया
नही जानते हम तेरे लिए क्या क्या करिया
सुकून दे दे हमनवा तू ही है जरिया
════════════❥❥════════════
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
════════════❥❥════════════
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की
════════════❥❥════════════
इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊँ
देखों ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है
════════════❥❥════════════
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैं
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ
════════════❥❥════════════
यूं तो कोई मोहब्बत ना करे इसके पीछे पड़ा जमाना होता है
मगर दो आंखों का पहले से मिलने का बहाना होता है..!!
════════════❥❥════════════
मोहब्बत जिसे बक्श दे जिंदगानी
नहीं मौत पर ख़त्म उसकी कहानी
════════════❥❥════════════
ये ज़रूरी तो नहीं के मुझे जहर पिलाया जाए....
ऐन मुमकिन है ! किसी फूल से मारी जाऊँ
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box