Sad dard bhari shayari | सेड दर्द भरी शायरी

0

Sad dard bhari shayari | सेड दर्द भरी शायरी

Sad dard bhari shayari | सेड दर्द भरी शायरी

समेट के रखा है खुद को इतने साल से,

बस एक बार बिखरना है तुझसे गले लग के।।

════════════════════════

पढ़ ना ले तुझे कोई मेरे आंखों में,

मैं नज़र भी दूसरों से कम मिलाता हूँ।।

════════════════════════

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में Photo

मोहब्बत आसान होता तो तुम भी करते..

जीना पड़ता है इसमें ,मरते-मरते।।

════════════════════════

गुफ़्तगू तो बस नाम दिया है,

फ़रमाते तो हम इश्क़ हैं।।

════════════════════════

बोलना ही बोलने का हिस्सा नहीं है,

न बोलना भी बोलने का ही हिस्सा है।।

════════════════════════

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

अब मैं खुद से रोज वादे कर लेता हूँ,

ताकि सुबह उठकर मैं उन्हें तोड़ सकूँ।।

════════════════════════

हक़ीक़त ये नहीं कि बहुत बदल गए हैं हम,

हक़ीक़त ये है कि जरा से सँभल गए हैं हम।।

════════════════════════

दर्द भरी बातें

उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,

इतना संभलकर मुस्कुराते हैं हम।।

════════════════════════

लोग साल को बदलता देख रहे हैं 

हमने साल भर लोगों को बदलते देखा है

════════════════════════

shayari, dard bhari zindagi hindi

मेरे होने का असर तुम पर

मेरे ना होने के बाद दिखेगा....😑

════════════════════════

मुझे वो लोग बहुत पसंद है जो बेलौस मुस्कुराते हैं
.
बेसाख़्ता हँसते हैं आहिस्ता रोते हैं। बेफ़िक्र रहते हैं

════════════════════════

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

बहुत अंदर तक जला देती हैं ,

वो शिकायतें जो बयाँ नहीं होतीं।।

════════════════════════

डूबने वाला तो कुछ देर में डूबेगा ही ,

मगर डूबता देखने वालों को बड़ी जल्दी है।।

════════════════════════

वक्त मेरा बुरा ना होता तो असली

चेहरा तुम्हारा दिखा ना होता....!!

════════════════════════

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

जा मैंने ले लिए अपने कदम पीछे

तेरे झूठे साथ की जरूरत नहीं है मुझे...!!

════════════════════════

जाने क्या हादसा है होने को,

जी बहुत चाहता है रोने को।।😔

════════════════════════

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

नहीं करते हम जिक्र तेरा किसी से,

तेरे बारे में बात सिर्फ खुदा से होती है।।

════════════════════════

मुझे पूरा तोड़ देता था... 

उसका वो आधे मन से बात करना!!

════════════════════════

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

जब गैर नहीं तोड़ पाया हमें.... 

तो वक्त हमें अपनों के सामने खड़ा कर दिया!

════════════════════════

जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,

कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी।।😔

════════════════════════

अपना दर्द शायरी

खुद को होशियार समझता हूं मगर! 

इंसान पहचानने में हमेशा गलती कर देता हूं

════════════════════════

तुम्हें क्या पता किस दर्द में हूं मैं... 

जो कभी लिया ही नहीं उस 'कर्ज' मे हूं मैं

════════════════════════

सबसे प्यार भरी शायरी

ना हक दो इतना की तकलीफ हो तुम्हें

ना वक्त दो इतना की गुरुर हो उन्हें..!!

════════════════════════

शर्तों में कब बांधा है तुम्हें

ये तो उम्मीदों के धागे हैं!

════════════════════════

दिल की दर्द भरी शायरी

कब तलक तेरे इश्क में रोऊं..

मेरे घर के भी हजार मसले हैं...!!

════════════════════════

ना शाखों ने जगह दी ना हवाओं ने बख्शा,

वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता..

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !