Shayari Sad Girl dp | शायरी सेड डीपी
कभी मसरूफ, कभी बहाने, कभी इतनी मजबूरियां,
तुम साफ लफ़्ज़ों में अलविदा क्यों नहीं कहते..!!
-------------------------------------------
बेवफा शायरी इमेज वॉलपेपर
तुमसे महक जाते हैं तमाम ख्याल मेरे,
मेरे ज़हन में रहने वाला हसीन सवाल हो तुम..
ये आइना क्या देगी तेरी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी निगाहों से देखो कितने लाजवाब हो ''तुम''।
-------------------------------------------
उसे रोता देख कर हमारे
आंसु भी ख़ुद बे ख़ुद निकल जाते है,
इश्क़ का तो पता नहीं,
हम उसे दिल ए जहान से चाहते है।
-------------------------------------------
Dp Shayari girl Love
सफर और भी थे ,और भी है
मेरे जिन्दगी मे सुहाने से,
मैं ठहर गया हू तुमपे
मंजील समझ के, एक जमाने से...!
-------------------------------------------
रूह से तुम्हें महसूस करें,
लफ्ज़ों में तुम्हारे खो जाए ,
इश्क का मौसम है,
कहो तो तुम्हारे हो जाऐं…
-------------------------------------------
कितना मुश्किल है इस,
अन्दाज में ज़िन्दगी बसर करना...!!
तुम्ही से फासला रखना और तुम्ही से इश्क़ करना...!!
-------------------------------------------
सेड फोटो girl
काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
रोया ना कर तेरे रोने से मुझे भी दर्द होता है।
-------------------------------------------
ख़्वाबों में तेरा हाथ पकड़ कर घूमता हूँ,
जब नींद टूटती है तो सबसे पहले अपने हाथ चूमता हूँ।
-------------------------------------------
ज़िन्दगी सैड शायरी इमेज
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है...
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है!
-------------------------------------------
आप मेरे थे, आप मेरे हो.
किसी दूसरे को बता कर क्या फ़ायदा...
-------------------------------------------
So sad Shayari dp boy
तेरी ख़ैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं मे...!!
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं फिक्र का भी है...!
-------------------------------------------
नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि ..
यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती ..!!
-------------------------------------------
फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बवंडर हैं...
मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसम्बर हैं...
-------------------------------------------
So sad Shayari dp girl English
हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे,
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!
-------------------------------------------
ख्वाब कहाँ...... नजर कहाँ,
ज़िंदगी कहाँ....... बसर कहाँ,
एक तेरा ख्याल है बाकी....... बस
अब मुझे अपनी खबर कहाँ !!
-------------------------------------------
Sad Dp Girl Alone Shayari
आ देख मेरी आँख के ये भीगे हुए मौसम....
ये किसने कह दिया के तुझे भूल गए हैं हम....
-------------------------------------------
मजबूरियां न सुनाओ तुम,
ये कबूल करो की बेवफा हो..
-------------------------------------------
Sad dp Shayari
जालिम इश्क़ मोहब्बत भी क्या चीज़ है...
तुझसे बात न हो तो दिल नहीं लगता...
बात हो तो जी नहीं भरता।।।
-------------------------------------------
आँखों से ही गले लगा लीजिए,
सीने से लगाने में यहाँ पाबंदियां बहुत है !
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box