Sad girl Status English | सेड गर्ल स्टेटस
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
════════════❥❥════════════
याद कर के भूलना ही न आया हमें
किसी के दिल को सताना ही ना आया हमें
किसी के लिए तड़पना तो सीख लिया
अपने लिए किसी को तड़पाना ही न आया हमें
════════════❥❥════════════
जिक्र उनका ही आता है मेरे फ़साने में
जिनको जान से ज्यादा चाहते हैं ज़माने में
तन्हाई में उनकी ही याद का सहारा मिला
जिनको नाकाम रहे हम भुलाने में
════════════❥❥════════════
मैं उतनी strong तो नहीं हूँ
जितनी बनने की कोशिश करती हूँ,
मगर हाँ मैंने अक्सर छुपाई है हर वो बात तुमसे
जब मुझे तुम्हारे कांधे पर सर रखकर रो लेना था !!
════════════❥❥════════════
आज हम हैं कल हमारी यादें होगी!!
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होगी!!
जिंदगी के पन्ने जब पलटोगे ...,.
तब आंखों से तुम्हारे भी बरसाते होगी!!
════════════❥❥════════════
कर्जदार हूं मैं कुछ लोगों की.....क्योंकि...
उनके दिए धोखो से ही मेरी जिंदगी सुधरी है!!
════════════❥❥════════════
मन करता है,
एक लम्वी, अकेली यात्रा पर निकल जाँऊ ।
तब याद आता है, वरसों से उसी यात्रा में हूँ।
════════════❥❥════════════
कभी रूठ जो जाऊं तुमसे मैं, तुम झूठे वादें मत करना
बस देखना मेरी आँखों में, और हल्के से मुस्कुरा देना।
════════════❥❥════════════
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई। 💔
════════════❥❥════════════
मौत से भी इश्क है, तुमसे भी प्यार है
मौत पर भी यकीन है, तुम पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आता है, हमें तो दोनो का इंतजार है.
════════════❥❥════════════
प्यार करते हैं तुझसे, ख्वाबों की मुलाक़ात में,
हिचकियां लेते रहते हैं, दिन भर तेरी याद में.....
ये माना कि हम रोज मिल नहीं सकते तुझसे,
पर कुछ पल ज़रूर बिता लेते हैं तेरी यादों में...!!!
════════════❥❥════════════
आखिर किस-किस से छुपाऊँ मैं अक्स तुम्हारा,,,
तुम मौजूद हो हर जगह में मेरी आँखों की चमक में,,,
मेरी चूड़ियों कि खनक में,,,, मेरे हाथों की लकीरों में ,
आखिर किस-किस से छिपाऊँ मैं अक्स तुम्हारा🥰
════════════❥❥════════════
Kisse kahee ki zindegi क्या देती है,
हर कदम पे ये DaGa deTi he ,
जिनकी jaAn sE bhi ज्यादा कीमत हो DiL❤️में,
उन्ही से Dur rhEne Ki सज़ा देती है।
════════════❥❥════════════
Aanshu bahte hai shikayat karte hai...
Fir bhi unki hi wakalat karte hai
Ab bhla roj-roj intjar krne ka kya matlb
Jii...khul kar khiye na ki aap hamse mohabbat karte hai
════════════❥❥════════════
तराश देंगे तुमको इस कदर लफ्जों के दरमियां
कि हमारी शायरी में अब सिर्फ जिक्र तुम्हारा होगा ..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box