Sad Love Quotes in Hindi Text
दिल है अब सहमा हुआ, ख्याल गम से चूर है,
चेहरा है उतरा हुआ.. और आंखे भी बेनूर है।।
----------------------------------
Heart touching sad love quotes in Hindi with Images
उड़ जाऊंगा तस्वीरों से रंगों की तरह मैं,
वक्त की टहनी पर हूं परिंदों की तरह मैं।
----------------------------------
तुम पलक झपकते ही हो चुके किसी गैर के हवाले,
फिर यूं टुकड़ों में टूटती है मेरी आस किस लिए।।।
----------------------------------
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
खुदगर्जी है फितरत में.. सीना है पत्थरों का..
तुमसे लगाई जाए फिर कोई आस किस लिए?
----------------------------------
अक्ल आती है बार-बार मशवरा देने,
इश्क मुस्कुरा के हर बार लौटा देता है।
----------------------------------
Sad love quotes in English
जब धीरे से चूमेंगे हथेलियों को तुम्हारी,
दोनों साथ हसेंगे, और फिर रो पड़ेंगे।।
----------------------------------
मेरी नजरों से पूछ तेरी आशिक़ी
की हद क्या है जरा करीब से देख
इनमें तेरी तस्वीर की गहराई क्या है.
----------------------------------
Sad lines for gf in Hindi
हर दिन तेरा दीदार हो
फिर चाहे दुःख हज़ार हो।💔💔
----------------------------------
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.
----------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स
एक दूसरे से मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है
दिल तो दो है मगर धड़कन एक हो गई है।
----------------------------------
काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो
एक चांद आसमान में और एक मेरे साथ हो।
----------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ
दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.
----------------------------------
आशिक़ी दिल-लगी नहीं दिल की
लगी होती है,मुहोब्बत जब भी होती
है बे-मुरव्वत से होती है.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box