Sad Love Quotes in Hindi Text

0

Sad Love Quotes in Hindi Text

Sad Love Quotes in Hindi Text

दिल है अब सहमा हुआ, ख्याल गम से चूर है,
 
चेहरा है उतरा हुआ.. और आंखे भी बेनूर है।।

----------------------------------

Heart touching sad love quotes in Hindi with Images

उड़ जाऊंगा तस्वीरों से रंगों की तरह मैं,

वक्त की टहनी पर हूं परिंदों की तरह मैं।

----------------------------------

तुम पलक झपकते ही हो चुके किसी गैर के हवाले,

फिर यूं टुकड़ों में टूटती है मेरी आस किस लिए।।।

----------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

खुदगर्जी है फितरत में.. सीना है पत्थरों का..

तुमसे लगाई जाए फिर कोई आस किस लिए?

----------------------------------

अक्ल आती है बार-बार मशवरा देने,

इश्क मुस्कुरा के हर बार लौटा देता है।

----------------------------------

Sad love quotes in English

जब धीरे से चूमेंगे हथेलियों को तुम्हारी,

 दोनों साथ हसेंगे, और फिर रो पड़ेंगे।।

----------------------------------

मेरी नजरों से पूछ तेरी आशिक़ी

की हद क्या है जरा करीब से देख

इनमें तेरी तस्वीर की गहराई क्या है.

----------------------------------

Sad lines for gf in Hindi

हर दिन तेरा दीदार हो

फिर चाहे दुःख हज़ार हो।💔💔

----------------------------------

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर

की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों

जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.

----------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स

एक दूसरे से मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है

दिल तो दो है मगर धड़कन एक हो गई है।

----------------------------------

काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो

एक चांद आसमान में और एक मेरे साथ हो।

----------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ

दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.

----------------------------------

आशिक़ी दिल-लगी नहीं दिल की

लगी होती है,मुहोब्बत जब भी होती

है बे-मुरव्वत से होती है.

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !