बहुत ही सैड शायरी हिंदी | sad Shayari
इस इश्क़ ने देखो …कैसी तबाही मचा रखी है,,
आधी दुनियां पागल, आधी शायर बना रखी है !!
--------------------------------------
"माना कि मेरी किस्मत में उसकी मोहब्बत नहीं"
"पर आज भी मैं उसकी दी हुई अंगूठी पहनती हूँ"
--------------------------------------
दिल वाला कोई मसला हुआ ही नहीं दरम्यान।।।
शुरू से फ़िक़्र में बस रहा करती है मुहब्बत हमारी।।
--------------------------------------
सब्ज़ ख़्वाब मचलते हैं उसकी कत्थई आंखों में।।
खिज़ां में लगता है जैसे बहार आई हो।।
--------------------------------------
कौन जाने क्यूँ बेहतर लिखती हूँ मैँ।।
तुमको यहाँ किसी ने देखा भी तो नहीं है।
--------------------------------------
सच बोलने का अगर शौक है
तो तन्हा रहने का भी हौसला रखना!
--------------------------------------
आप से कभी घाटों के किनारे, पहली मुलाकात होगी
शब्दों में बया नहीं करेंगे, सिर्फ आंखो से बात होगी।
--------------------------------------
मैं मंज़ूर हुँ उसे۔۔ जिसने मुझे बनाया...
तुम्हारी नामंज़ूरी मेरा किरदार तय नहीं करती...
--------------------------------------
मुसीबतों से उभरती है शख़्सियतें दोस्तों
जो पत्थरों से ना उलझे वो आईना क्या है..!
--------------------------------------
चाँद के पार सुना है एक आसमान और भी है।।।
कभी फुरसत में चलेंगे तुम्हारा हाथ पकड़कर।।।
--------------------------------------
मोहब्बत में बुरी नियत से कुछ सोचा नहीं जाता,
कहा जाता है बेवफा, समझा नहीं जाता...!!!
-------------------------------------------
तेरे आने की क्या उमीद मगर,
कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं...!!!
-------------------------------------------
सैड शायरी हिंदी स्टेटस
रात भी नींद भी कहानी भी,
हाए क्या चीज़ है जवानी भी...!!!
-------------------------------------------
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं...!!!
-------------------------------------------
तुम्हारे सिवा और क्या है इस दुनियां में,
तेरा ज़िक्र, तेरा फिक्र और क्या...!!!
-------------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
दफ़्न से पहले नब्ज़ जांच लेना साहेब,
कलाकार उम्दा है कहीं किरदार में न हो...!!!
-------------------------------------------
वो एक रात की गर्दिश में इतना हार गया,
लिबास पहने रहा और बदन उतार गया...!!!
-------------------------------------------
सैड शायरी हिंदी 2 line Boy
तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात,
जान मेरी,
गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते...!!!
-------------------------------------------
कौन था जिसे दुख सुनाते,
आसमान की तरफ देखा और रो दिए...!!!
-------------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line
इश्क़ करते हो तो बस हल्के से इशारा करो,
ज़रूरी नहीं कि खुलकर तमाशा करो...!!!
-------------------------------------------
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता,
एक ही शख़्स था जहान में क्या...!!!
-------------------------------------------
बहुत सैड शायरी
सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं,
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं...!!!
-------------------------------------------
तुमने.. फिर से 'उधेड़' डाला,
अभी तो.. ज़ख़्म मेरा, कच्चा था...!!!
-------------------------------------------
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
जाने किस-किस का हौंसला हूँ मैं...!!!
-------------------------------------------
बहुत ही सैड शायरी Boy
आख़िर क्या गुज़री होगी उसके दिल पर,
जब ना-पसंद शख़्स ने उसका घुंघट उठाया होगा...!!!
-------------------------------------------
नज़र जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता,
किसी को क्या मुझे ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता...!!!
-------------------------------------------
जो कभी मेरे अल्फ़ाज़ ना समझ पाया,
वो भला मेरी ख़ामोशी क्या समझेगा...!!!
-------------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
अक्सर जिद्द को पकड़े रहने से,
हाथ और साथ दोनों छूट जाते हैं..!!!
-------------------------------------------
ए मुसव्विर तुझे उस्ताद भी मानूंगा,
दर्द भी खींच...मेरी तस्वीर के साथ.....!!!
-------------------------------------------
तुम किसी की नहीं हो सकती,
मैंने तुम्हे अपना बना के देख लिया...!!!
-------------------------------------------
सैड शायरी 2022
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे,
सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा..
-------------------------------------------
छोटी सी लिस्ट है मेरी "ख़्वाहिशों" की...
पहले भी "तुम" और आख़िरी भी "तुम"...
-------------------------------------------
सूखे पत्तो की तरह, बिखरा हुआ था मैं
किसी ने बड़े प्यार से समेटा और आग लगा दी.
-------------------------------------------
सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो
तड़प रही हैं साँसें तुझे महसूस करने को
फिज़ा में खुशबू बनकर बिखर जाओ तो कुछ बात बने
-------------------------------------------
अजीब रंगो में गुज़री है मेरी ये ज़िन्दगी...!!
दिलों पर राज किया पर मोहब्बत को तरस गए...!!
-------------------------------------------
तेरे सिवा 👩 कौन समा सकता है मेरे दिल ❤ में,
रूह 👤 भी गिरवी रख दी है मैंने 👦 तेरी चाहत में ❤
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box