sad शायरी इन हिंदी फेसबुक 😎😎😎 | shayari in hindi Facebook
हमने नहीं पढ़ी कभी कोई इश्क की क़िताब,
इक चाय, इक हम और बस तेरा ख्याल लाजवाब...!!
════════════❥❥════════════
तुम पर आया है तो खुशनसीब हो तुम,
यूँ हर किसी पर नहीं आता है मेरा दिल ।
════════════❥❥════════════
गैर मौजूदगी खलती है मुझे अक्सर उसकी....
मैं इसे फिकर कहू या कहूं मोहब्बत उसकी.....♥️
════════════❥❥════════════
न्यू सैड शायरी
रूह में जज़्ब हो गयी इस क़दर तासीर उनकी...
हम किसी के हो नहीं पाए उनको खो देने के बाद...
════════════❥❥════════════
महबूब की तस्वीरे ऐसे संभाली लड़कों ने जैसे,
उनकी पूरी जवानी की सारी कमाई हो जैसे..❤️
════════════❥❥════════════
तुम्हारे सपने चुभते हैं, मेरी आंखों में,
तुम मेरी नींद बन जाओ तो,कुछ बात बने,
खिल जाए मेरी जिंदगी, बहारों की तरह,,
तुम वह बसंत बन जाओ, तो कोई बात बने।
हो जाए मेरी रूह, तुमसे रूबरू,
तुम वह पल बन जाओ,तो कुछ बात बने।
════════════❥❥════════════
ज़िन्दगी सैड शायरी
क्या कह दूँ कि मुस्कुराओ तुम
लफ़्जों को छू कर अपनाओ तुम...
नज़रें चमकें मोहब्बत दमके,
और भी दिल के करीब आ जाओ तुम...
════════════❥❥════════════
सुनो
तुम ही कहो क्या कहू दूँ मैं तुम से
कि बन इश्क़ मुझ पर बरस जाओ तुम...
════════════❥❥════════════
तेरे इश्क़ से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही,
हर वक़्त वहीं मिलूँगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही ।
════════════❥❥════════════
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
धुआँ बन के मिल जाओ हवाओं में तुम,
साँस लेकर तुम्हें दिल में उतार लेंगे हम।❣️
════════════❥❥════════════
किसी के रंग से नहीं रंगने वाली वो,
मैं गले मिलूँगा और रंगीन कर दूँगा उसको ... !!
════════════❥❥════════════
तुम्हारे नाम अपनी जिंदगी कुछ इस तरह कर दें,
तेरी बाहों में शब गुजरे पनाहों में सुबह कर दें ।
════════════❥❥════════════
मैं कैसे मान लूँ की ख्वाब था वो,
नींद खुली हर जगह बिखरी हुई थी खुशबु उसकी...
════════════❥❥════════════
लव सैड शायरी
सब कुछ खराब करके बैठा हूँ
उससे इश्क़ लाज़वाब करके बैठा हूँ..!
मुझे मालूम है मेरी हरकतों का हल;
मैं अपनी किस्मत का हिसाब करके बैठा हूँ..!!
════════════❥❥════════════
तुम्हारे ख्यालों का तकिया जब हम सिराहने लगाते हैं..
तब कहीं जाकर मेरी बेचैनियों को, नींद आती है ।
════════════❥❥════════════
जब रात को तुम्हारी याद आती है,
सितारों में तेरी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life 2 line
बनकर चाय तेरे होठों तक आने की तलब है,
एक एक घूंट के साथ तेरी रूह में समाने की तलब है,
मदहोश हो जाऊ तेरी बाहों में इस तरह तुझे पाने की तलब है।
════════════❥❥════════════
लफ्ज़ लफ्ज़ समेटकर पूरी कहानी लिखना,
कितना मुश्किल है अश्क को पानी लिखना,
लिखने को तो बहुत कुछ था तेरे सिवा भी पास मेरे,
मगर अच्छा लगा सरेआम खुद को तेरा दीवाना लिखना..!😌
════════════❥❥════════════
मेरे दिल की सोच कहीं और जाती ही नहीं,
धड़कनें तेरे सिवा कहीं और चैन पाती ही नहीं ।
════════════❥❥════════════
सैड शायरी हिंदी 2 line
अब तेरी कोई ख़्वाहिश रही नहीं मुझको
अब मुझे महज़ तेरा इंतज़ार रहता है ..
अब कुछ नहीं चाहता तुझसे ये दिल
कि यादों का गुलिस्ताँ गुलज़ार रहता है ... !!
════════════❥❥════════════
ज़ेहन से कभी उतरती ही नहीं तस्वीर तुम्हारी...
ख्वाब ख्याल तसव्वुर कुछ भी तो नहीं तुमसे खाली...
════════════❥❥════════════
पहले ख़ुशी फिर ज़िद फिर आदत बन जाता है,
इश्क़ और निखर जाता है, जब "इबादत" बन जाता है।
════════════❥❥════════════
ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं, वो बे-शुमार मुझमें है...
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है..
════════════❥❥════════════
मुझे थम जाना है पर ही,
ताउम्र किसी बेहतर की तलाश नहीं मुझे..!!
════════════❥❥════════════
झुका के रखती हैं वो अपनी नजरें,
कहीं कोई इन झुकी नजरों में मुझे न देख लें ..😍
════════════❥❥════════════
तुम से अच्छी लड़की मुझ को,
जाने क्यूँ अच्छी नहीं लगती।😊
════════════❥❥════════════
कभी खुदा से मिला तो जरूर पूछूंगा,
ग़ुलाब कितने लगे थे तुम्हें बनाने में...❤️
════════════❥❥════════════
समुन्दर-ए-इश्क़ की गहराई को न नापिये...!
तसव्वुर में यार को रखिये और बस डूबते चले जाईये…!!
════════════❥❥════════════
तुझसे मिलने से पहले कोई आरज़ू न थी,
तुझसे मिले और तेरे तलबगार हो गये ।
════════════❥❥════════════
अपनी बाँहों में ले के.. तुमको सोता हूँ,
मैंने तकिये का नाम 'तुम' रखा है।
════════════❥❥════════════
आँखों की मस्ती, लबों की बाग़बान हो तुम ,
धड़कता है यह दिल तेरी याद में ,
मोहब्बत है तुमसे मेरी जान हो तुम।
════════════❥❥════════════
तुम्हारे इश्क़ की दास्तां लिखी है मेरी आँखों में,
तुम मेरे इज़हार करने का इंतजार मत करना।
════════════❥❥════════════
अदब से पूछने भर से चल दोगी चाय पर,
या फिर लिख दूं ग़ज़ल तुम्हें बुलाने को??
════════════❥❥════════════
इस दिल में किस किस को जगह दें जाना?
ग़म रखें,दम रखें? फ़रियाद रखें या तेरी याद रखें??
════════════❥❥════════════
न होके भी तू मौजूद है मुझ में,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझ में।
════════════❥❥════════════
❝इश्क करने के बाद कुछ यूँ हादसा हुआ,
यादें तो साथ रह गयी ज़ज्बात का तमाशा हुआ।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी
❝जुल्मो सितम सहते रहे, एक बेवफा की आस मे,
डुबो दिया मुझे दरिया ने, दो घूट की प्यास मे।❜❜
════════════❥❥════════════
❝कांच का तोहफा न देना कभी,
रूठ के लोग तोड़ दिया करते है,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार न करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी सैड
❝खता मत गिन इश्क़ में , किसने क्या गुनाह किया,
इश्क़ इक नशा था , तूने भी किया और मैंने भी किया,
════════════❥❥════════════
❝ उदास रहता है मोहल्ले में बारिश का पानी आजकल,
सुना है कागज़ की नाव बनाने वाले बड़े हो गए है।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Love
❝आदत नहीं है मुझे सब पे फ़िदा होने की पर तुझ में,
कुछ बात ही ऐसी है की दिल को समझने का मौका ही नहीं मिला।❜❜
════════════❥❥════════════
❝"शतरंज" का शौकीन नहीं था इसलिए "धोखा" खा गया,
वो "मोहरे" चल रहे थे मैं "दोस्ती" समझ रहा था।❜❜
════════════❥❥════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
❝ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में ,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Girls
❝ना जाने किस तरह के हैं इस दुनियां के लोग,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से।❜❜
════════════❥❥════════════
❝मुझे भी समझा दे अपनी मज़बुरीयां इस कदर,
की भुल जाऊ मै भी तुझे उन मज़बुरीयो के खातिर।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी
❝किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है,
अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।❜❜
════════════❥❥════════════
❝एहसास बन कर दिल में बसे हो,
एक तुम ही तो निगाहों को जचे हो।❜❜
════════════❥❥════════════
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक 😎😎😎
❝खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में,
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे।❜❜
════════════❥❥════════════
❝तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं,
अब ये मत कहना,बदल गया हूँ मैं ।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Love
❝तेरी अब कोई चाहत ना रही,
ज़िन्दगी अब तेरी हमे जरूरत नही रही,
हमने खुद ही पोछ लिए तेरे इंतज़ार में आये आँसू,
अब तेरे होने की ओर ख्वाहिश ना रही।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक पोस्ट शायरी Attitude Boy
❝कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने ,
की तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक शायरी 2022
❝पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्स की जान थे हम।❜❜
════════════❥❥════════════
नए फेसबुक स्टेटस
❝ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।❜❜
════════════❥❥════════════
ऐटिटूड शायरी इन gujarati फेसबुक 😎😎😎
❝तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हमने,
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोच के हमने भुला दिया तुझे,
आज भी भगवान से पहले तुझे याद किया हमने।❜❜
════════════❥❥════════════
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी friends
❝मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके,
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके,
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना,
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके।❜❜
════════════❥❥════════════
रवैया शायरी 😎😎😎
❝नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box