satya vachan in hindi | सत्य वचन इन हिंदी

0

satya vachan in hindi | सत्य वचन इन हिंदी

satya vachan in hindi | सत्य वचन इन हिंदी

लक्ष्य पर आधे रास्ते पर जाकर कभी
      वापस न लोटे...
क्योंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता
             पार करना पड़ेगा..!!

════════════════════════

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नही
                     होते...
तो रास्ते बदलिए सिद्धान्त नही क्योंकि पेड भी
      हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही..!!

════════════════════════

कटु सत्य वचन meaning

क्वान्टिटी के चक्कर मे कभी ना जाये क्योंकि नई मूंगफली के बाजार में आने से बादाम के दाम नही गिरते ।

════════════════════════

पत्थर भले ही आखरी चोट से टूटता
है परंतु पहली चोट कभी व्यर्थ नही
                 जाती..!!

════════════════════════

कड़वे सत्य अनमोल वचन

अपने अंदर के छोटे-छोटे कमियों को सुधार
                  लीजिये,
क्योंकि एक छोटा सा छेद ही समुंद्री जहाज के
     डूबने का कारण बन जाता है..!!

════════════════════════

"भीड़" में सभी लोग 
   अच्छे नहीं होते
और अच्छे लोगों की
 कभी भीड़ नहीं होती"

════════════════════════

बहुत अकेले होते है 
वो लोग जो खुद ही रुठ
कर खुद ही मान जाते है।

  🍁 आज का सुविचार 🍁

════════════════════════

कड़वा सत्य वचन

"जल्दबाजी में किया गया 
विश्वास और मेहनत के 
बिना लगाई गई आस इन दोनों का परिणाम धोखा ही होता है।"

  🍁 आज का सुविचार 🍁

════════════════════════

किसी के साथ बुरा करना वो कर्ज है... जो
रब आपको दोगुना  करके वापिस देता है...
         वो भी ब्याज के साथ..!!

════════════════════════

सत्य वचन 2 लाइन

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

════════════════════════

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, 
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

════════════════════════

सत्य अच्छे अनमोल वचन

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। 
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, 
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। 

════════════════════════

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं 
वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं

════════════════════════

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

════════════════════════

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं….

════════════════════════

जीवन सत्य वचन

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है, 
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।

════════════════════════

अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए..

════════════════════════

सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..!

════════════════════════

अटल सत्य वचन

कर्म का कोई Menu नही होता, जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे!!

════════════════════════

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा!

════════════════════════

प्रेरणादायक सत्य वचन

“अगर हारने से डर लगता है, तो जीतने की कभी इच्छा मत रखो!!! 

राधे राधे

════════════════════════

“जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते है, वो समंदर पर भी पुल बना देते है!!!

════════════════════════

सत्य वचन इन हिंदी इमेजेज

“एक नकारात्मक दिमाग और सोच तुम्हे सकरात्मक जिन्दगी नहीं दे सकती!!!

════════════════════════

किसी के साथ बुरा करना वो कर्ज है... जो
रब आपको दोगुना  करके वापिस देता है...
         वो भी ब्याज के साथ..!!

════════════════════════

सत्य वचन क्या है?

धर्म चाहे जो भी हो..
अच्छे इंसान बनो... हिसाब हमारे
कर्मो का होगा... धर्मो का नही..!!

════════════════════════

मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया साथ हैं।

वरना आँसुओ को तो आंखे भी जगह नही देती है।
😊😊

════════════════════════

"मेहनत" "हिम्मत" और "लगन"
                  सब
सपनो को साकार करती है..!!

════════════════════════

सत्य वचन स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड

बेहतरीन इंसान अपनी मीठी
 बातों से ही जाना जाता है...
वरना अच्छी बातें तो दीवारो
     पे भी लिखी होती है

       जय श्री राम

════════════════════════

नियत और सोच अच्छी रखिए, 
     बात तो सब अच्छी कर 
                लेते हैं।


إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !