shayari, sad girl | शायरी, सेड गर्ल
ज़्यादा सपने तो पूरे नहीं कर पाउंगा मैं,
पर तुम्हें शादी के बाद केदारनाथ ले जाउंगा मैं,
चलते चलते जो तुम थक जाओगी तो,
सबके सामने तुम्हें गोद में उठाऊंगा मैं।
__________________________________
ख्वाहिशों की हवा से ख्वाबों को उड़ान दो,
जिंदगी की हकीकत को एक नया मुकाम दो..
__________________________________
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना
मैं भी इंसान हूं दर्द मुझे भी होती हैं...
__________________________________
उसकी यादें मुझे जीने नहीं देती
और उसके होने का एहसास मुझे मरने नहीं देता.....!!
__________________________________
कोई समझाओ उसे
की मरे हुए शख्स फिर नहीं मरा करते....
टूटे दिल फिर नहीं जुड़ा करते......!!
__________________________________
भला क्यों... हँसते हैं लोग मोहब्बत वालों पर...
ऐसा तो नहीं कि उन्हें मालूम न हो हाल इसका...!!
__________________________________
माना के सितारों से मोहब्बत है तुम्हें लेकिन ,
जुगनूओं का दिल दुखाया ना करो
__________________________________
पलट के देखनें की हिम्मत नहीं हुई मेरी...
जो साथ चलनें से मना कर गया...
उससे उम्मीद क्या पालें...!!
__________________________________
इस क़द्र हम बेताब हैं मिलनें को उनसे...
जैसे सूखी धरती तड़पती है बारिश की बूंदों के लिए...!!
__________________________________
दिल पर जख्म कुछ ऐसे मिले
फूलों पर भी सोया ना गया..
दिल तो जल कर राख हो गया
और आँखों से रोया भी न गया...💔💔
__________________________________
पुरानीं बात है रोना धोना...
अब मैं परहेज़ करता हूँ
दुनियाँ के सब क़ायदों से...!!
__________________________________
अजीब शक्श था वो
जिंदगी बदल कर,
खुद भी बदल गया
__________________________________
कब से मैं बैठा हूँ इंतजार करते लेकिन...
सुना है मौत आती नहीं सिर्फ सोचनें भर से...!!😥💔💔
__________________________________
ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया।।
__________________________________
शब्दों को समझ लेना बहुत ख़ूबसूरत हैं
मगर ख़ामोशियों को पढ़ लेना प्रेम है .. 🌺
__________________________________
आओ बैठो सामने अपनी आंखों में तो खोने दो
मोहब्बत की है तुमसे जरा महसूस तो होने दो..
__________________________________
तेरे नूर से रोशन हर गली हर कोना है
हर फूल में खुशबू है
पर सभी कलियों से ज्यादा महकना तेरा है.....
हर सितारे में रोशनी है
पर सभी सितारों से जायदा चमकना तेरा है......
सब कहते हैं बहोत खूबसूरत है वो चाँद
पर उस चाँद से जायदा खूबसूरत
तो सिर्फ मेरे यार का मुस्कुराना है......!!
__________________________________
आज फिर उसकी याद ने हमे रुला दिया,
कैसा है ये चेहरा जिस ने हमे ये सिलसिला दिया,
दो लफ्ज लिखना भी सीखा न था,
उसकी बेवफाई ने मुझे शायर बना दिया ....!
__________________________________
तुझे कैसे ले जाऊं मेरी जान तेरे पापा की मर्जी के बिना
कल मैं भी तो एक बेटी का बाप बनूंगा न.!
__________________________________
राह तकते जब थक गई आंखे
फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले
-------------------------------------------
मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और पास के पास
-------------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया
वो जो हमसफर था सफर में छोड़ गया
-------------------------------------------
हस्सरतो की ख्वाइसो का हम भी एतबार करते है
ये सच नही है हम तुमसे प्यार करते है ✍✍
-------------------------------------------
sad shayari😭 life
नहीं कोई वाकिफ कीतने दर्द लिए चलता हूं
टूटता हूं हर सुबह जब आईना देखता हूं
-------------------------------------------
झूम के चलता हूं हस के मिलता हूं
मैं रोज ऐसे कितनों को दगा देता हूं..!!
-------------------------------------------
shayari, sad girl photo
कुछ दिनों से तेरी आवाज नही सुनी मैंने
कुछ दिनों को मैं सदियां शुमार करता हूँ...
-------------------------------------------
खुदा ने तराशा है मुझे सादगी-ए-चमक के साथ, !!
किसी बे-किरदार जौहरी की तलबगार नहीं हूँ मैं...❤
-------------------------------------------
sad shayari😭 life boy
जान....
बस कर ये सितम अब सहा नही जाता.
करीब आ ना मेरे ...
मेरी जान
तुझसे दूर अब रहा नही जाता...✍
-------------------------------------------
मौत से भी इश्क है,
तुमसे भी प्यार है
मौत पर भी यकीन है,
तुम पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आता है,
हमें तो दोनो का इंतजार है.
-------------------------------------------
shayari, sad love
फिर बारिश हो रही है शायद बादल रोया है
लगता है जैसे उसने भी मेरी तरह कोई अपना खोया हैं...
-------------------------------------------
आज कल की मोहब्बत केे कुछ यूँ फसाने है
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने हैं...
-------------------------------------------
sad shayari😭 life english
वक्त भी कैसी पहेली दे गया
उलझने सौ जां अकेली दे गया
-------------------------------------------
दिल की तकलीफ़ कम नही करते
अब कोई शिकवा हम नही करते
-------------------------------------------
shayari, sad girl english
अगर मगर और काश में हूं
फिलहाल मैं अपनी ही तलाश में हूं
-------------------------------------------
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए
नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए
-------------------------------------------
सैड शायरी 2022
आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है जमीं से ही नज़र आता है
-------------------------------------------
हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये
बहुत चिराग़ बुझाती है एक जला के दिखाए
-------------------------------------------
Alone girl Sad Status
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे
-------------------------------------------
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही
-------------------------------------------
चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
-------------------------------------------
Sad Status for girl in Hindi
जो तू सीख गया मेरे बिना रहना
तो मुझे भी तेरा एतबार नही
तू ही मेरा यार था
चल अब आखों के सामने मत आना
अब मुझे तुझसे प्यार नही✍✍
-------------------------------------------
बोला था उसने .... तेरे हर बुरे वक्त में साथ दुगा 🙂
अब कोई बता दो उससे ... मेरे हर बुरे वक्त की वजह वो है💔 ✍✍
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box