बहुत सैड शायरी | very sad Shayari

0

बहुत सैड शायरी | sad Shayari 

बहुत सैड शायरी | sad Shayari

वक्त के अजीब किस्से हैं किसी का कटता नहीं,

और किसी को वक्त मिलता नहीं...!! ✨🥺

════════════════════════

वो मुझे दर्द में देख नहीं सकता था।।  

फिर मुझे दर्द ही में छोड़ गया।।

════════════════════════

बेतहाशा लबे दम तन्हा खाँस रही हूँ मैँ कमरे में।।।

कान होते हैं दीवारों के ये बात झूठी निकली।।

════════════════════════

बैठा होगा मेरी दहलीज़ से लग कर बाहर।।

ज़िंदगी खाली हाथ मेरे दर से नहीं जाने वाला।

════════════════════════

एक शख़्स ही मेरी आखिरी मोहब्बत है...

वो हो सिर्फ तुम...!! ❤️🥰🔐

════════════════════════

मैं रिवायत से कुछ पुरानी हूँ...

वो ज़माने से थोड़ा आगे था...

════════════════════════

पत्थर ही मिलेंगे पायाब दरिया में.... 

नायाब चीजों के लिए समंदर की गहराई चाहिए।

════════════════════════

सबसे मिलकर जाने का जी करता है।।

मेरा जब मर जाने का जी करता है।।

तन्हा बस्ती बन्द दरीचे मुर्दा लोग।  
                      
अब जी का भी घबराने का जी करता है।।

════════════════════════

दर्द जब देर तक नहीं जाता।।   
               
आदमी आप मर नहीं जाता।।।    
  
फ़क़त कुछ वक़्त रहता है घर में।।।  
                      
ये मेहमाँ है ठहर नहीं जाता।।

════════════════════════

बीमार होने से डर नहीं लगता साहिब।।।

फिर उनकी डांट से डर लगता है।।

════════════════════════

बहुत सैड शायरी | sad Shayari

वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का जब,
दिल तो जले, पर राख ना हो.

════════════════════════

उनको देखा तो कुछ खोने का एहसास हमें यूं हुआ,
हाथ सीने पे जो गया तो लगा दिल वहां से गायब हुआ!

════════════════════════

ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो

════════════════════════

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है

════════════════════════

बहुत सैड शायरी | sad Shayari

यू ना कहो के ये किस्मत की बात है
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है

════════════════════════

सिवाए ख़ाक के बाक़ी असर निशाँ से न थे!
ज़मीं से दब गए दबते जो आसमाँ से न थे...

════════════════════════

तुम्हारे दिल के जेल में मुझे ऐसी सजा मिले की,
 थक जाए दुनिया के वकील और जमानत ना मिले...!!

════════════════════════

बहुत सैड शायरी | sad Shayari

भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं

════════════════════════

हम हर एक काम हद में कर रहे हैं
बस तुमसे महोब्बत बेहद कर रहे हैं ..

════════════════════════

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता

════════════════════════

किसी से दिल लग जाए वह मोहब्बत नहीं है ,
किसी के बगैर दिल ना लगे, वह मोहब्बत है ..

════════════════════════

बहुत सैड शायरी | sad Shayari

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है

════════════════════════

हुस्न ए बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं

════════════════════════

कभी क़रीब कभी दूर हो के रोते हैं
मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं

════════════════════════

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल ओ नज़र को रुला-रुला के देखा है
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है

════════════════════════

बहुत सैड शायरी | sad Shayari

कभी दिमाग कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो

════════════════════════

मेरी इबादत का कोई वक्त
मुकर्रर नही होता
तुम ख्यालों में आते हो
हम सजदे में बैठ जाते हैं

════════════════════════

इंसान को इंसान धोखा नहीं देता बल्कि 
उसकी उम्मीद धोखा देती है
जो वो दूसरो से लगाता है।

════════════════════════

तुम्हारे हिस्से हम आये हैं 
 कड़वे घूँट भी पीने पड़ेंगे ..

════════════════════════

एक भी काम की न निकली 
हाथ भरा पड़ा हे लकीरो से.

════════════════════════

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए
 पक्की तो सड़क भी होती है..

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !