whatsapp sad dp new for boy & girl
एक नींद है ! जो रात भर नहीं आती ,
एक नसीब है ! ना जाने कब से सो रहा है !!
----------------------------------------------------------------
Sad Boy Dp HD wallpapers 1080p
सुकूँ में है अगर वो बगैर मेरे..!!
,
,
सुकूँ पर उसके मैं हर खुशी लुटा दूँ..!!
----------------------------------------------------------------
हमारा तजुर्बा अच्छा नहीं रहा सो हम
तमाम उम्र वफ़ा के खिलाफ़ बोलेंगे
----------------------------------------------------------------
Black dp Sad boy
तू नहीं तो तेरा ख्याल सही
कोई तो हम ख्याल है मेरा
----------------------------------------------------------------
किसी को कभी अधूरी मोहब्बत ना मिले,
मेरी तरफ से तुम सब इसे दुआ समझे।
----------------------------------------------------------------
Sad DP Online
औरत को हमेशा औरत कि नजर लगी है
मर्द ने तो हमेशा देखते ही माशाल्लाह ही कहा है •••🤭
----------------------------------------------------------------
अच्छाई पे ज़िन्दगी की बुनियाद रखिएगा...!
मरना भी है ये याद रखिएगा...!
----------------------------------------------------------------
Sad DP download
तुम्हारा नाम मेरे लब पे आते आते बचा,
दुकानदार ने पूछा था आपको क्या चाहिए..!!
----------------------------------------------------------------
वो किसी का दिल नहीं तोड़ती..
उसे कई ID से आज़मा चुका हूँ मैं..!! 🙁
----------------------------------------------------------------
Very very sad Pic Boy
कोई भी नहीं था मेरे पास दिलासे के लिए.
मैं अपनी हीं बाहों में सर रख के रो पड़ा.
----------------------------------------------------------------
उसे मेरी याद ना सही,
खुद पर शर्म तो आती ही होगी!!
----------------------------------------------------------------
I am sad dp girl
हमने सोचा की वो खिड़की से देख ले शायद
गली मैं खेलते बच्चे लडा दिए हमने
----------------------------------------------------------------
बचपन मे पढ़ा था कि झूठ बोलना पाप है, लेकिन इन 8 साल में लगा कि यह तो सफलता की सीढ़ी है!
----------------------------------------------------------------
Top 10 sad dp for whatsapp
वक़्त खराब हो तो,
मज़ाक भी गलती बन जाती है..
----------------------------------------------------------------
सुनो
सुकून हो तुम
बड़ी मुश्किल से मिलते हो
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box