world best shayari in hindi | वर्ल्ड बेस्ट शायरी इन हिंदी
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
════════════════════════
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
════════════════════════
❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
जब मैं दीदार-ए-यार माँगू और हर तरफ आमीन हो जाए।❜❜
════════════════════════
❝मेरी ख्वाहिश ये थी की सहरा समंदर से जा मिले,
होठों पे होठ रखकर उसने आमीन कह दिया।❜❜
════════════════════════
❝ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,
हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।❜❜
════════════════════════
❝तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखें तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ।❜❜
════════════════════════
❝हर रोज़ दरवाजे के नीचे से सरक कर आती है सारे जहान की ख़बरें,
एक तेरा ही हाल जानना इतना मुश्किल क्यूं है।।❜❜
════════════════════════
जब मैं दीदार-ए-यार माँगू और हर तरफ आमीन हो जाए।❜❜
════════════════════════
❝मेरी ख्वाहिश ये थी की सहरा समंदर से जा मिले,
होठों पे होठ रखकर उसने आमीन कह दिया।❜❜
════════════════════════
❝ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,
हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।❜❜
════════════════════════
❝तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखें तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ।❜❜
════════════════════════
❝हर रोज़ दरवाजे के नीचे से सरक कर आती है सारे जहान की ख़बरें,
एक तेरा ही हाल जानना इतना मुश्किल क्यूं है।।❜❜
════════════════════════
❝इश्क किया या ख़ता ख़ुदा जाने,
तुम्हारे पास वक्त नहीं हमारे पास तुम नहीं।।❜❜
════════════════════════
❝कितने बदल गये है आज के रिश्तें भी,
चंद मुस्कान के लिये चुटकुले सुनाने पड़ते हैं।।❜❜
════════════════════════
❝ख़्वाहिश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,
ख़्वाहिश थी ख़्वाहिश ही रहीं।❜❜
════════════════════════
❝तेरी मोहोब्बत भी एक अजीब हादसा थी,
मैं बच भी गया हूँ और ज़िंदा भी नहीं हूँ।❜❜
════════════════════════
❝फैसला उसने लिखा कलम मैंने तोड़ दी,
आज हमारे प्यार को फांसी हो गई।❜❜
════════════════════════
❝इससे बड़ी जीत मेरी क्या होगी,
की ये दिल सिर्फ तुमपे हारा है।❜❜
════════════════════════
❝उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से,
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते है तेरे नाम को।❜❜
════════════════════════
❝हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।❜❜
════════════════════════
❝एक मैं हूँ कि समझा नहीँ खुद को आज तक,
एक दुनिया है कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती है।❜❜
════════════════════════
❝आ लिख दूँ तेरी हथेली पर वो लफ्ज,
जिसे कहने को मैं और सुनने को तू बेकरार है।❜❜
════════════════════════
❝मैनें उन तमाम लोगों से रिश्ता तोड़ दिया,
जो तुम्हें भूलने की सलाह दे रहे थे।❜❜
════════════════════════
❝कौन कहता है वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार करके देखो।❜❜
════════════════════════
❝रास्ता सोचते रहने से, किधर बनता है,
सर में सौदा हो तो, दीवार में दर बनता है।❜❜
════════════════════════
❝सोचते थे मिलेगा सुकून ऐ दिल उनसे मिलकर,
पर दर्द और बढ़ जाता है उन्हें देखने के बाद।❜❜
════════════════════════
सोचा था दिल को संभाले रखेंगे क्या करें
दिल ने तुम्हें ही चाह लिया अब क्या करें..!!
════════════════════════
इलाज-ए-दर्द-ए-दिल तुम से मसीहा हो नहीं सकता
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता
════════════════════════
सबसे हटके शायरी
दोस्ती इश्क से बड़ी होती है
सब कुछ इसके बाद रखना,
इश्क भले ही भुल जाना दोस्त
मगर अपनी दोस्ती याद रखना..!!
════════════════════════
तसल्ली है दिल को
तू मेरा ना होकर आज भी मेरा है
ये यादों का सवेरा तेरा मेरा है
काले बादलों से में नही डरती
जब तक तू मेरा बसेरा है
════════════════════════
याद करेगी दुनिया शायरी
बेटी का चरित्र तय करता हैं,
बाप को सर कितना उठाना हैं..?
════════════════════════
पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समुंदर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम
════════════════════════
रंग बदलती दुनिया शायरी
काश यह जालिम जुदाई न होती
ये खुदा तूने यह चीज़ बनाई न होती
न हम उनसे मिलते न प्यार होता
जिंदगी जो अपनी थी वो पराई न होती
════════════════════════
धामी सी सांसे है किसी पर रुकी सी आंखे है
आया है कोई जिंदगी में मेरी
जिससे कर सकता हूं सब बाते
पर ना जाने क्यों
कुछ कुछ दिल में छुपी सी बाते है
════════════════════════
चुनिंदा शायरों की शायरी
यार है तू कभी प्यार भी बनेगा
तेरा मेरा साथ जन्मों तक चलेगा
मैं तुझे समझता ,तू मुझे समझती
बता ना ऐसा हमसफर कहा मिलेगा
════════════════════════
आपका नजरंदाज करना उस वक्त जायज लगा.,
जब दिखा काफिला आपके चाहने वालों का.।
════════════════════════
पॉपुलर शायरी इन हिंदी
तुम्हारे हुस्न के जलवों का.. हाय! क्या कहना,
जिस्म मेरे आगोश में.. जुल्फे हवाओं में रखो!!
════════════════════════
आंख आंख अश्क, सांस सांस आहें है,
ये सब मोहब्बत की ही तो साजिशें हैं।
════════════════════════
सबसे बेस्ट शायरी Attitude
उसके चेहरे को चांद... और नजरों को चांदनी कहा है मैंने,
मुझे अमावस में भूल...भूल से कहीं दूर निकल गई होगी।
════════════════════════
वो जाते हुए उसका मुझे पलट कर देखना.. उफ्फ...
मगर आंखों में अब भी पानी है, क्या किया जाए!
════════════════════════
मतलब की दुनिया शायरी
हम अपनी जवानी के ख्वाब भी ना देख पाये...
कमबख्त इश्क को बर्बादी की अदा दी किसने??
════════════════════════
दिल के दरिया में तैरते रहते हैं आजकल,
मर चुके हैं शायद ये ख्वाब मेरी आंखों के।
════════════════════════
शर्माकर रखे जो हाथ आंखों पर तो आंखें भी पढ़ ले,
उसने हाथों पर लिख दिया है, मेरा नाम इसलिए।।
════════════════════════
सबसे बेस्ट शायरी फोटो
अश्क आंखों में आ जाए बजाय नींद के साहेब..
बीते अक्सर ये उसी पर जो दीवाना हो किसी का।
════════════════════════
समंदर के किनारे रेत पर चली जा रही थी जिंदगी।
इंतजार था..के मुड़कर देखेगी तो वापस बुला लूंगा
इंतजार का ये सिलसिला यूं ही चलता रहा
रेत हाथों से फिसलती गई..।और आंखों से जिंदगी।
════════════════════════
सबसे बेस्ट शायरी Hindi
दरबदर ठोकरें खाई फिर मक़ाम आया तो क्या आया,
बाद मरने के मुझे उनका सलाम आया तो क्या आया..!
════════════════════════
आशिक सा नादां इस दुनिया में ना कोई है, ना ही होगा,
जी के जिंदगी गैर के इश्क में, अपना फायदा माने है।
════════════════════════
अब बार-बार मेरा ध्यान कहीं और चला जाता है,
अब कोई भी बात मुकम्मल नहीं सुन पाता हूं मैं।।
════════════════════════
दुनिया की हकीकत शायरी
दिल ले गया मुझे उसकी गली में..और खाक में मिला आया,
चलो यारों! अभी तो चलते हैं.. फिर मिलेंगे, अगर खुदा लाया।
════════════════════════
कभी जो पूछे थे मिलके' हमने सवाल तुझसे, बेहद करीब आकर..
उन हसीं लम्हों के मुबारक जवाब रख ले, मुझे मेरे सवाल देदे।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box