15 august shayari in hindi | पंद्रह अगस्त शायरी हिंदी में
Jai Hindi, Jai Bharat💢
हम आजाद 🇮🇳देश के वासी हैं
आजादी हमारा🌞 अधिकार हैं
--------------------------------------
कुछ नशा 🇮🇳तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की ✔️शान का हैं
हम लहरायेंगे❤️ हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान🅱️ की शान का हैं !!
--------------------------------------
15 अगस्त पर जोशीला भाषण
दे सलामी इस 🇮🇳तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक❤️ दिल में जान हैं।
--------------------------------------
है नमन उनको, जो यशकाय को 💪अमरत्व देकर,
इस जगत में 🇮🇳शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना 🌍हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी☁️ हो गये हैं..!!
--------------------------------------
15 अगस्त पर शायरी फोटो
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
सबसे ऊँचा रहे झंडा हमारा।
सपरिवार 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनायें
--------------------------------------
मैं भगत सिंह हूँ और मेरी शेरों से यारी है
दुश्मन दूर रहे सरहद से अगर जान उसे प्यारी है.
– वेद प्रकाश वेदांत
--------------------------------------
साहब कुछ ख़ास बात तो है मेरे देश की मिट्टी में,
सरहदें कूद कर आते है यहाँ दफन होने के लिए…
15 अगस्त की शुभकानाएं
--------------------------------------
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2022
दे सलामी इस तिरंगे 🇮🇳को
जिस💌 से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा✔️ रखना इसका
जब तक दिल💌 में जान हैं..!!
--------------------------------------
15 अगस्त की शायरी
हम हिन्दुस्तानी🇮🇳 एक हैं
सब हिंद देश🇮🇳 के वासी हैं
--------------------------------------
तिरंगा🇮🇳 हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती ❣️हैं वफा-ए-जमीं,
देश🇮🇳 के मर मिटना काबुल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन 💟का जुनून हैं हमें...
--------------------------------------
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी Attitude
जबतक सूरज चाँद रहेगा
ये भारत देश आज़ाद रहेगा
यहाँ का बच्चा बच्चा
हरदम इंकलाब कहेगा ।।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदान्त
--------------------------------------
15 अगस्त के शायरी
काश मेरी जिंदगी ❣️मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन🇮🇳 के काम आए।।
--------------------------------------
लेकीन जब कभी जीक्र हो 🇮🇳शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश 💟मेरा भी नाम आए
--------------------------------------
15 अगस्त पर शायरी 2022
वो भारत का राष्ट्रभक्त
दीवाना आजादी का
मातृभूमि पर मिटने वाला
सीना उसका फौलादी का..!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदान्त
--------------------------------------
15 अगस्त की कविता
कितना भी जोर लगाओगे
मेरी हस्ती को मिटा न पाओगे
मेरे साहस के सम्मुख
तुम नतमस्तक हो जाओगे
मेरी कश्ती उतना ही दम्भ भरेगी
फिरंगी ! जितना तुम उफनाओगे..।।
सपरिवार 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदांत
--------------------------------------
आजादी पर शायरी रेख़्ता
गाँधी जी की लाठी ने
शांति का दामन थामा था
जबकि उस समय भी
भारत बना पुलवामा था
लाखों वीर शहीद हुए
फिर भी गाँधी चुप क्यूँ थे
बोलो कैसर की उपाधि
किस बात का पैमाना था ।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदांत
--------------------------------------
15 अगस्त पर शायरी English
प्यार इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी !!
--------------------------------------
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी 2021
मैं भारत🇮🇳 बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी 🧡का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग🦋 जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही✍️ अरमान रखता हूँ।
--------------------------------------
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2020
ना सरकार ⚡मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा 💪नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी💫 सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ 🇮🇳और हिन्दुस्तान मेरा है
--------------------------------------
स्वतंत्रता दिवस पर थॉट
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे 🇮🇳देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ⚰️ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
--------------------------------------
मरने के बाद भी जिसके💟 नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे 🇮🇳भारत की शान है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box