4 line heart touching shayari in hindi | 4 लाइन हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
उनको देखा तो कुछ खोने का एहसास हमें यूं हुआ,
हाथ सीने पे जो गया तो लगा दिल वहां से गायब हुआ!
--------------------------------------
ऐसे याद आकर बेचैन ना किया करो,
ये सितम ही काफी है कि बहुत दूर हो तुम।
--------------------------------------
लव हार्ट टचिंग शायरी
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद..!
अब कोई अच्छा भी लगे तो इज़हार नहीं करता...!!
--------------------------------------
मोबाइलों के दौर के आशिक़ को क्या पता,
रखते थे कैसे ख़त में कलेजा निकाल के!
--------------------------------------
दो लाइन की बेहतरीन शायरी
हर किसी को एक रोज़ ऐतबार हो जाता है,
अनजान वो चेहरा ख़ास हो जाता है,
सिर्फ खूबियों से ही नहीं होता ये इश्क़ दोस्तों
कभी-कभी कमियों से भी प्यार हो जाता है..
--------------------------------------
लबोँ पे खामोशी है इतनी,
अंदर शौर भी है क्या,
मिजाज कुछ बदला है आजकल,
बोलो ना कोई ओर भी है क्या.. ?
--------------------------------------
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में 2 Line
कविताओं को जन्म देने के लिए मुझे...!
उस शख़्स से होकर ही गुजरना पड़ता है..!
--------------------------------------
नींद की गोलियां खाती है अब वो...!
जो कभी शाम होते ही सो जाया करतीं थीं।
--------------------------------------
मुश्किलें चाहे कितनी बड़ी हो
उस पर चल कर पार करने की हिम्मत खुद करना
क्योंकि सहारा लेकर चलने वाले
अक्सर खुदको अकेला पाते हैं
जब उनको सबसे ज्यादा किसकी जरूरत हो❤️❤️❤️
--------------------------------------
हार्ट शायरी
मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहा जो गम लिखेंगे.
कलम इधर लाओ इन बेवफाओं के बारे में हम लिखेंगे🤓
--------------------------------------
🥀कैसे___समेट लूँ अल्फाज़ो में.....तेरे इश्क़ को.....❣️
🥀 तेरी_ये मोहब्बत....नि:शब्द कर जाती है मुझे..❣️
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
--------------------------------------
🥀❣️धागा खतम हो गया था तुझे मनन्तो मे मांग मांग कर,🥀❣️
🥀❣️धडकने बांध कर आया हूं अब कि बार तेरे नाम पर,🥀❣️
--------------------------------------
Two Line Heart Touching Shayari
तुमसे एक बार फिर मिलना है,
हाँ बिल्कुल पहली बार की तरह।
--------------------------------------
ये नज़रे बचाकर जब से तुम संवरने लगे हो,
आईना समझ गया तुम इश्क करने लगे हो।
--------------------------------------
हैप्पी शायरी हिंदी 2 Line
इश्क़ की रस्म निभाना थी निभा ली मैं ने,
दर्द की बस्ती बसाना थी बसा ली मैं ने।
--------------------------------------
खफा होकर भी ये दिल तुझको ही चाहेगा।
जड़ों से रूठ कर पेड़ कहां जाया करते हैं।
--------------------------------------
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
लड़कियां निखरती है मेकअप से...!
लड़के निखरते है ब्रेकअप से...!!
--------------------------------------
तोड़ दिया आज मैने घर का आइना ।
वो उदास शक्श मुझसे रोज देखा नही जाता ।
--------------------------------------
दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी
अब खुशी देकर आज़मा लें ए खुदा..!
इन गमों से मैं नहीं मरता...!!
--------------------------------------
Bach ke rahna unki jalim nigaho se
Hamne dekha hai kaiyo ka katla hote hue 😁😁😁👈👈
--------------------------------------
Heart touching lines translate in Hindi
Jakham bahut hai dikhau kaise
Raaj bahut hai sunau kaise
Jinko maan ke aapna sab raaj
Batane ka socha
Ab vahi dard Bane bathe hai ye batau kaise 😌😌👈
--------------------------------------
Badi der se intjaar kiye baitha hu
Na jane kyu yu hi unse pyar kiye baitha hu
Aaj Tak jinhone muje dekha tak nahi
Bas unhi ka didar kiye baitha hu 😌😌👈
--------------------------------------
हर्ट शायरी इन हिंदी
इस संसार की रीत से परे मुझे चाहना है बस तुम्हें...!
तुम सर्वस्व हों, सुकून हो, समर्पण हों मेरा!
--------------------------------------
सुनो... तुम लड़ लेना..!
पर बात करना...!!
--------------------------------------
मै प्यार तुम्ही से करती हूं
ऐतबार तुम्ही पे करती हूं।
न दिल तोडना मेरा तुम
जां निसार तुम्ही पे करती हूं।।
--------------------------------------
हर्ट शायरी इन हिंदी
इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख़्वाब नही,
इश्क़ मर्ज़ी है खुदा की कोई इत्तेफाक नही।
--------------------------------------
मै जिस अंगना में खेली उस अंगना की कली बन गयी।
जिस दिन मैं हुयी परायी सबके आंसुओ की लड़ी बन गयी।
--------------------------------------
रोज शायरी हिंदी 2 Line
कहने लगे वो कि तुम 'बदतमीज़ ' हो.,
हमने कहा हुज़ूर 'निहायती' भी बोलिए!!
--------------------------------------
मेरे अपने करने लगे है बगावत आजकल,
गैरों को होने लगी है मोहब्बत मुझसे..❤️
--------------------------------------
खूबसूरत लब्ज शायरी
बदतमीज़ों का तो जमाना है कहने वालों का क्या है
उनको कहके आना है और कहके जाना है।।
--------------------------------------
चंद बारिश की बूंदें क्या पड़ी हम घर को लौट आये
जो शख़्स तेरे साथ क़भी तेज़ बारिश मे भीगा करता था...
आज एक बूंद भी गिरने से घबराता है....!
--------------------------------------
2 लफ्ज़ शायरी
मेरे प्यार की उमर हों इतनी सनम..!
तेरे नाम पे शुरू, तेरे नाम पर खत्म...!!
--------------------------------------
ख़ूबसूरत तों पहलें भी बहुत था,
हमने चाहा तो
अजब ढंग से निखरा है वो शख़्स....!!
--------------------------------------
इश्क़ तो हमारा भी रंग लायेगा
पर....😒 जब वो आयेगा.....❤️
--------------------------------------
रोज शायरी हिंदी 2 Line
सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब पत्थर है या कोहिनूर है..
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर हाल में मंजूर है....❤️
--------------------------------------
कहानी दर्द की हम जिंदगी से क्या कहते...!
ये दर्द उसने दिए हैं उसी से क्या कहते...!!
--------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
अश्कों से भीगे पन्नों पर भी यूँ लफ्ज़ निखरते गए
दर्द से बेहाल थी कलम और ज़ज़्बात बिखरते गए।। ❤️🔥
--------------------------------------
दिल की गुजारिश है वो मंजूर है मुझे
पर उसके सामने आने पर इश्क़ मुक्कमल होता ही नही......❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box