adhuri mohabbat shayari | अधूरी मोहब्बत शायरी
तुझे क्या ज़रूरत है वकीलों की
तेरे नैन तो खुद वक़ालत करते हैं✍🏾✍🏾
--------------------------------------
एकतरफा मोहब्बत
किसी की तलाश में मत निकलो
लोग खो नहीं जाते, बदल जाते है.!!
--------------------------------------
तेरा पैसा नहीं, तेरी बातें प्यारी है मुझे
मैं अपनी उम्र की लड़कियों की तरह नहीं सोचती..
--------------------------------------
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती..!
वजन होता है लेकिन बोझ नहीं होती..!!
--------------------------------------
मुझको मेरे वजूद की कसम ......
मैने अगर तुझको, तुझसे ज्यादा ना चाहा तो कहना.😓💔
--------------------------------------
एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
काली रातों को भी रंगीन कहा है मैंने
तेरी हर बात पे आमीन कहा है मैंने
--------------------------------------
मैंने मांगा था उसे फज्र की दुआओं में,,,,,,
पर उसे पाने वाला तहज्जुद का पाबंद था,,
--------------------------------------
अधूरी मोहब्बत कविता
ये दूरिया कहा मायने रखती है इश्क मे जनाब
लबो पे मुस्कान के लिए उसकी याद ही काफी है
--------------------------------------
प्यार में बदलाव शायरी
आज दिल नहीं है कुछ लिखने को
आज ऐसा करे की खामोशी को पढ़े।
--------------------------------------
सच्ची मोहब्बत शायरी
जानते हो तुम भी फिर भी ''अजनान'' बनते हो
इस तरह हमें "परेशान'' करते हो.
पूछते हो तुम्हे किया पसंद है
जवाब खुद हो फिर भी "सवाल" करते हो..
--------------------------------------
एकतरफा दोस्ती शायरी
सब कुछ मिला मुझे
सब कुछ खो देने के बाद
--------------------------------------
चलो आपस में हम बदल लें अपने अपने बयान
तुम कहो तुम्हे इश्क है मुझसे और मैं कहूँ मुझे कोई परवाह नही..
--------------------------------------
मेरी अधूरी मोहब्बत वॉलपेपर
गजब की जिन्दगी होती है शायरी लिखना,
खुद के खंजर से, खुद की खुदाई करना..!
--------------------------------------
सच्ची मोहब्बत स्टेटस
सक नही यकीन है
कोई किसी का नही होता
--------------------------------------
जंजीर नही कटती तो पांव काट लो
लंगड़ाकर चलो मगर आजादी से चलो
--------------------------------------
जबरदस्त मोहब्बत शायरी
आज कुछ लिख दूं तेरे बारे मे,
मुझे पता है
तू रोज ढूंढती है खुद को मेरे अल्फाज़ो मैं
--------------------------------------
मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेज
मेरी कमीज़ का बटन अक्सर टूट जाता है
शायद इस उम्मीद में की तुम आओगी उसे टाकने
--------------------------------------
मोहब्बत पर ग़ज़ल
सुनो अगर हो फुर्सत तुम्हें तो एक बात पूछ लूं क्या
मुझे आती नहीं हैं पहननी टाइ तुम कहो अगर तो खरीद लूं क्या
--------------------------------------
तेरे बिना अधूरा शायरी
मुर्शिद हमारे आमाल ले डूबे कश्ती हमारी वर्ना
अच्छी क़िस्मत लिखा के लाए थे ख़ुदा से हम
--------------------------------------
मतलबी Pyar शायरी इन हिंदी
इधर "Bye" उधर "Hii"
आपकी वफाएं "aaye haaye"
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box