anmol vachan hindi | अनमोल वचन इन हिंदी
किसी ने सालों - साल लगा दिये
सफलता हासिल करने में,
और लोगों को सिर्फ 2 मिनट लगे
यह कहने में कि साले की किस्मत अच्छी थी।
--------------------------------------
प्रेरणादायक अनमोल वचन
ख़ुद का Minus Point (-) पता होना ,
बहुत बड़ा Plus Point (+) होता है ।
--------------------------------------
जीने का बस यही अंदाज़ रखों ,
जो तुम्हें ना समझें उसे नज़र अन्दाज़ रखों ..!
--------------------------------------
सबसे अच्छे अनमोल वचन
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
--------------------------------------
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया !
--------------------------------------
Anmol Vachan Suvichar
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो
तो Focus अपने काम पर करो
लोगों की बातो पर नहीं..
--------------------------------------
माँ-बाप के सामने सिर झुका कर रहों,
दुनियाँ में किसी के सामने झुकना नही पड़ेगा !
--------------------------------------
बुराई भी होनी जरूरी है दोस्तों
हर रोज़ तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाओगें ।
--------------------------------------
Anmol Vachan in Hindi
हर चीज़ की कीमत वक्त आने पर पता चलती हूं ,मुफ्त में मिलता ऑक्सीजन भी अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है
--------------------------------------
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से
और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के शोर से
--------------------------------------
अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ
कभी हार मत मानो क्या पता कामयाबी आपकी एक और कोशिस का इंतजार कर रही हो !
--------------------------------------
जो हारता है,
वहीं तो जीतने का मतलब
जानते है !!
--------------------------------------
Anmol Vachan with Images
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं,
जागने पर मिलती है !!
--------------------------------------
सोचा नहीं था ऐसा भी वक़्त आएगा,
फुर्सत होगी लोगों के पास,
लेकिन मिल कोई नहीं पाएगा !!
--------------------------------------
101 प्रेरणादायक अनमोल वचन
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है ,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है....
--------------------------------------
"ये सच है पैसा खुशियां नहीं खरीद सकता लेकिन गरीबी तो कुछ भी नहीं खरीद सकती।"
--------------------------------------
खतरनाक अनमोल वचन
अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है
तो इसका मतलब आप उससे काफी ऊपर है
--------------------------------------
इंसान भी कितना अजीब है ना
दुसरो को तकलीफ मे देख कर कहता है
जैसी करणी वैसी भरणी और जब खुद तकलीफ मे आता है तो आजमाइश तो अल्लाह के नेक बंदो पर आती है
बात कडवी पर सच्ची हैं !
--------------------------------------
दर्द भरे अनमोल वचन
अपना अच्छा वक्त उनको ही दो
जो बुरे वक्त में आपके साथ थे
--------------------------------------
दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box