anmol vachan in english | अनमोल वचन इन हिंदी
गलती करने वाला महान व्यक्ति भी हो सकता है
पर धोखा देने वाला आजन्म नीच है
गलती करना पाप नहीं पर धोखा देना पाप है ।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivational thoughts in English
महत्व इंसान का नही उसके अच्छे
स्वभाव का होता है, कोई एक पल
में दिल जीत लेता है कोई जिंदगी
भर साथ रहकर भी नही जीत पाता हैं
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
ये जरूरी नही कि पुनर्जन्म के लिए
शरीर ही त्यागा जाए, कई बार विचारों
में परिवर्तन से भी पुनर्जन्म हो जाता है
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivational quotes on life
जब स्थिति आपके नियंत्रण में न हो
तो उसे उसके हाल में छोड़ दें,
उसके लिए दुःखी मत हो आप सारी
घटनाओं के विधाता नहीं बन सकते ।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
मित्रता में ही शक्ति है साहब
समर्थ को झुकाने की ।
वरना सुदामा में कहां ताकत थी
श्री कृष्ण से पैर धुलवाने की ।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivational thoughts
रोटी कमाना कोई
बड़ी बात नहीं है।
लेकिन परिवार के साथ
रोटी खाना बड़ी बात है।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र
अगर दिल से बनाओगे तो
उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Prerak vichar Hindi
आपकी सफलता के बारे में
तो हर कोई जानता है, पर
आपके Struggle के बारे में
सिर्फ आप जानते हो ।।।।।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivation Vachan
पापा आपके बारे में क्या लिखूँ...
.
आप ही की तो लिखावट हूँ मैं.... !!
Happy father's day❤🥰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
--------------------------------------
Anmol Vachan in English with Hindi meaning
जिंदगी की रेस में जो लोग आपको
दौड़कर नहीं हरा पाते हैं वही आपको
तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivational Quotes in Hindi for Students
भाग्यशाली वो नहीं होते जिन्हें
सब कुछ अच्छा मिलता है बल्कि
वो होते है जिन्हें जो मिलता है
उसे वो अच्छा बना लेते है.!
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
अनमोल वचन
जो लोग मन में उतरते हैं,
उन्हें संभाल कर रखिए
और जो लोग मन से उतरते हैं,
उनसे संभल कर रहिए ।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
दूसरों की इतनी चिंता मत करो
क्योंकि यह चिंता तुम्हारे अपने
विकास को विचलित करेगी...।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivational Thought in Hindi
इस संसार का सबसे मजबूत इंसान
वही है जिसका ह्रदय टुटा,
सपने भी टुटे, अपने भी रुठे है,
फिर भी कहे मैं ठीक हूं ।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Motivational quotes for self
एक सुखी जीवन के लिए.......
अच्छे घर का होना जरूरी नही ।
घर का माहौल अच्छा.........
होना जरूरी है।।
❣❣❣❣❣💯❣❣❣❣❣
--------------------------------------
Motivational quotes for success
जरूरी नहीं कि आपके सपने सिर्फ सपने ही रहेंगे।
आप इसे सच करके दिखा सकते हैं;
यदि आप निरंतर अभ्यास और कोशिश करते रहें,
तो आखिरकार आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएँगे।
अगर इसमें कुछ साल लगते हैं तो आप निराश मत होइये क्योंकि यह प्रक्रिया का हिस्सा हो सकता है......!!!!
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
नेत्र हमे केवल दृष्टि प्रदान करते हैं
परंतु हम कब किसमे क्या देखते हैं
ये हमारी भावनाओं पर निर्भर करता है।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
अनमोल वचन स्टेटस
"नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया
आपको दिखावे से जानती है, और
दिखावा कितना भी अच्छा हो
भगवान आपको नीयत से जानता है"
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Short motivational quotes
ऐसा कार्य खराब नहीं जिनसे
कपड़ों पर दाग लग जाए परन्तु
ऐसा कार्य सबसे अधिक खराब है
जिससे चरित्र पर दाग लग जाए।।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
Short motivational quotes
नियत और सोच यह दो चीज़ें
एक बार गिर जाती है तो इन्हे
चाहकर भी उठाया नहीं जा सकता।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
जब मन खराब हो तब बुरे शब्द ना
बोले, क्योंकि खराब मन को बदलने
के मौके बहुतमिलेंगे, लेकिन शब्दों
को बदलने के मौके फिर नहीं मिलेंगे।
❣️❣️❣️❣️❣️💯❣️❣️❣️❣️❣️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box