balaji shayari | बालाजी शायरी

0

balaji shayari | बालाजी शायरी 

balaji shayari | बालाजी शायरी

जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है, 
जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है. 

-------------------------------------------

जानते है सभी राम सेवक हूँ, नाम मेरा हनुमान है, 
बैर करे जो मेरे प्रभु से, मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है, जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे, 
तू भी तर जाये, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है

-------------------------------------------

बालाजी सरकार शायरी

आया है मां अंजनी के लाल का जन्मदिन और आप सबको

महावीर के जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

-------------------------------------------

हम सब मिलकर बोलते हैं जय श्री राम इस संसार को रचने

वाला एक ही ईश्वर है वह संकट हरने वाला बजरंगबली ..!!

-------------------------------------------

बजरंगबली की शायरी फोटो

ये जब हनुमान तुमको कहते हैं दुख भजन इस द के नर नारी

सब शीश-झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं |

-------------------------------------------

हनुमान के भक्तों को कहते हैं कि तेरे पास ऐसा क्या है जो तेरे नाम का इतना दहशत है

मैंने कहा भाई मेरा दिल बहुत साफ है और माइंड गर्म है और बाकी महावीर का हाथ है 

-------------------------------------------

हनुमान जी पर शेरो शायरी

आज राम भक्त महावीर का और पवन पुत्र बजरंगबली ईश्वर का मिलकर सब लोग करो

‘जय जयकार महावीर’ के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो

-------------------------------------------

जय  महावीर इसका नाम हो,  तिरुपति बालाजी जिसका धाम हो, 

मालिक उनके श्रीराम हो, वो लोग बड़े ही महान है |

-------------------------------------------

तुम कभी निराश मत होना महावीर का नाम सबको

सुनाते रहना, तेरे दिल में गर्म  धूप की कोमलता है |

-------------------------------------------

 बजरंगबली पर स्टेटस

जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम

चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है |

-------------------------------------------

महावीर ने जला दिया रावण की लंका जब सीता माता को लाए थे तभी पड़ी थी बहुत मुश्किल राम  और लक्ष्मण को बचाया

-------------------------------------------

आओ मां अंजनी के लाल तुम्हें बुलाते हैं अब तो दे दो दर्शन श्री राम जो  जोत जलाते हैं |

-------------------------------------------

लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते

-------------------------------------------

हनुमान चालीसा शायरी

श्री राम के चरणों में आपके और आपके पूरे परिवार को बजरंगबली के जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई हो

-------------------------------------------

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और

सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”

-------------------------------------------

बजरंगबली पर सुविचार

भूत प्रेत कभी निकट नहीं आ वे, जब बजरंगबली का नाम सुनावे नासे

रोग हरे सब पीरा  जब निरंतर हनुमत वीरा जय हो बजरंग बली की ..|

-------------------------------------------

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन ये दुनिया जो रचे वो भगवान है संकट जो दूर करे वो हनुमान है जिससे रूठे ये सारा संसार है बजरंगी करते उससे प्यार है

-------------------------------------------

सालासर बालाजी फोटो

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना 
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना 
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का 
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का 

-------------------------------------------

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है 
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है 
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का 
वो करते भजन हनुमान प्यारे का

-------------------------------------------

शुभ मंगलवार शायरी

प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान, 
तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान. 
**जय श्री हनुमान जय श्री राम ** 

-------------------------------------------

चरण शरण में आयें के, धरु तिहारो ध्यान, 
संकट से रक्षा करो, हे महा वीर हनुमान.

-------------------------------------------

बालाजी स्टेटस डाउनलोड

ये महावीर कृपा करो, मुझ पर 
जिंदगी भर में तुम्हें प्रणाम करता रहूंगा, 
इस संसार में तेरे ही गुण गाते रहूंगा, 
हर कदम पर तेरे चरणों में शीश नवाते हैं |

-------------------------------------------

हनुमत जिसका नाम हो, सत्संग जिसका काम हो, 
ऐसे महावीर के लाल को मेरा प्रणाम है

और बजरंगबली की कृपा आप पर हमेशा के लिए बनी रहे,

इसी शुभकामनाओं के साथ हनुमान दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

-------------------------------------------

शेयर चैट बालाजी

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, 
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का , 
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की , 
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की 

-------------------------------------------

मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं, 
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं

-------------------------------------------

हनुमान जी पर दोहे

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं 

-------------------------------------------

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !