Bf ko manane ke liye shayari | बीएफ को मनाने के लिए शायरी
रिश्तो को वक्त और हालात बदल देते हैं,
अब तेरा जिक्र होने पर हम बात बदल देते हैं।❤️❤️
════════════════════════
ये हमेशा हँसते मुस्कुराते लोग,
ज़रा जोर से गले लगाओ तो रो देते हैं..!!❤️💔
════════════════════════
"कुछ नापसंद चीज़े भी ,
सिर्फ तुम्हारे लिए पसंद है मुझे.❤️❤️
════════════════════════
तुम मोहब्बत की बात करते हो
मुझे तो दोस्ती में भी कोई तीसरा पसंद नहीं...❤️❤️
════════════════════════
वापस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी,
बोला पता तो सही था मगर लोग बदल गए.❤️💔
════════════════════════
नजरअंदाज करने का बहुत शौक था उन्हें
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया❤️❤️
════════════════════════
सब कुछ मिलता है लेकिन
तुम्हारे बिना सुकून नहीं मिलता❤️❤️
════════════════════════
मैं इतना बुरा नहीं कि सरेआम कह दिया...
इश्क़ की बात तो अरसे तक छुपाए रखी पूरी दुनियाँ से...!!
❤️❤️
════════════════════════
आप बिगड़े हुए हैं ये कोई मसला नहीं जनाब ,,,
आप सुधरना नहीं चाहते तो फिर मसला होगा ❤️❤️
════════════════════════
जब आओगे मिलने हमसे
एक खालि वक्त लेते आना,
सुकुन से आपके सिने से लिपट कर
बहोत बातें करनी हे हमें।।❤️❤️
════════════════════════
तुमने! जाने को कहा,,
मैं! लौट आने तक की गुंजाइश नही छोडूंगी..❤️🔥❤️🔥
════════════════════════
तेरी चाहत में क्यूँ
हद से गुजर रहे है हम,
इतना तो जीये भी नहीं
जितना तुम पर मर रहे है हम….!❤️❤️
════════════════════════
मैं वो रंग हूं ... !
जो लग जाए किसी पर ... !
तो उतरता नहीं है ...!❤️❤️
════════════════════════
ज्यादा कुछ नहीं बदलता
उम्र के साथ, बस बचपन की
ज़िद समझौतों में बदल जाती हैं।❤️❤️
════════════════════════
इंतज़ार उसका ही करना
जिसे आपके हर लम्हें की क़ीमत हो❤️❤️
════════════════════════
शक भी लाजमी है इश्क में हजूर,
हक और मोहब्बत दोनों का पता देता है.....!!!❤️❤️
════════════════════════
कोई तरसे किसी की याद में और उसे ख़बर भी ना हो.....
इस तरह भी,मोहब्बत होती है क्या...❤️❤️
════════════════════════
जरा संभल कर इश्क फरमाइए
हुजूर अगर हम सांसों में उतर गए
तो नशा बन जायेंगे.....❤️
════════════════════════
अगर जो चाहा है वो नही मिला ,
तो एक बार जो मिला है उसे चाह कर देखो.....❤️❤️
════════════════════════
गले मिलना न मिलना तेरी मर्जी है।
लेकिन तेरे चेहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है ।❤️❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box