Breakup emotional sad shayari | ब्रेकअप इमोशनल सेड शायरी
हाथ से हाथ छुड़ाना ही ज़रूरी तो नही
साथ रह कर भी कई लोग बिछड़ जाते है
--------------------------------------
मोहब्बत के तक़ाज़े को शाद रक्खा हमने,
तेरे किये हर वादे को याद रक्खा हमने..!
नाम ना लिया किसी भी शायरी में तेरा..मग़र,
तुझे हर शायरी में मौज़ू-ए-ख़ास रक्खा हमने।।
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी Boy
एक बात ये भी थी तन्हा रह जाने की ।
फरेबी दुनियां मे हमसे जीया नहीं गया ।। 🖤🖤
--------------------------------------
सबक है ज़िन्दगी का जनाब,,,
जिसे आप मोहब्बत समझ रहे हो...
--------------------------------------
बहुत सम्भाल के लिखना पड़ता है - जज्बात को,!
वरना स्याही पे नहीं गहराई पे सवाल होता है,!
--------------------------------------
भरे चाहे हम कितनी भी उड़ान आसमां पर ..
खड़े होने के लिए ज़मी की ही ज़रूरत पड़ती है..!!!
--------------------------------------
2 line Breakup Shayari
आज भी आ जाता है फिर मेरे ख़्यालों मे वो ..
आज भी लगती है हाजरी उस गेर हाज़िर की ...।
--------------------------------------
मेरी मोहब्बत तेरी मोहब्बत से अलग है ..
जैसे "आँख का पानी'' पानी से अलग है ..
--------------------------------------
मैंने भी वक्त से दोस्ती कर ली है,,,
सुना है अच्छे अच्छों की धज्जियां उड़ा देता है वक्त ...!
--------------------------------------
"मेरी खामोशी काे माैत मत समझो ए मेरे दाेस्ताे,
बस जरा थकान महसूस हुई और आँख लग गई !!"
--------------------------------------
Sad breakup shayari in english
ना जाने कितनो का खून पीते है ये हसीन लोग,
तभी तो इनके होंठ गजब के लाल होते है..!!!!
--------------------------------------
यूँ तो सर झुकाऊँ और कह दूँ रब से,
मुझे अब उसकी जरूरत नहीं,
पर सुना है रब के दरबार में झूठ बोला नहीं जाता
--------------------------------------
तुझे भूल जाऊँ मेरे दिल से सिफारिश न कर....
बेशक तू बेदख़ल कर दे पर लावारिस ना कर...!!
--------------------------------------
आज फरियाद कर रही है, तरसी हुई निगाह...
किसी को देखे हुये, अरसा हो गया है....
--------------------------------------
2 line breakup shayari in english
उसे शोहरत ने तनहा कर दिया है,
समंदर है.. मगर प्यासा बहुत है।
--------------------------------------
जुल्फे चाहे कितनी हसीन क्यों ना हो,
दुपट्टा शख्सियत को चार चांद लगा देता है...!
--------------------------------------
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर..
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं…
--------------------------------------
इश्क़ हो, फिर भी उससे इज़हार ना करना...
इक राय हैं, किसी शायर से प्यार ना करना..!!
--------------------------------------
Sad Shayari
“तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,
कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना करूँ ।”
--------------------------------------
हर बात में तक़रार की आदत के सबब वो,
रिश्ते में कोई छेद बना कर ही रहेगा.
--------------------------------------
मुझसे उसको रही तलाश-ए-उम्मीद,
सो बहुत दिन छुपा रहा मुझ में.
--------------------------------------
पथरा गई आखें राह तकते ।
उसके कहां था चन्द पलों मे आऊंगा ।।
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी Attitude
दफ्न कर लिये खुद मे कितने आंसूओं को ।
अब ये श्यमशान है 🖤🖤
--------------------------------------
उसे आता है क़ैद रखने का फ़न,
सारी पाबंदियां उठा के भी.
--------------------------------------
बेसबब यूं ही सर-ए-शाम निकल आते हैं,
हम बुलाएँ तो उन्हें काम निकल आते हैं.
--------------------------------------
एक अर्सा गुजारा हमने शहर -ए- मोहब्बत मे ।
अलावा दर्द के कोई अपना हमराह न बना ।।🖤🖤
--------------------------------------
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप शायरी
लहज़ा रखते हैं अजनबी का सा,
बात करते हैं शनासाई की.
--------------------------------------
नज़र बचा के जो आँसू किए थे मैंने पाक
ख़बर न थी यही धब्बे बनेंगें दामन के
--------------------------------------
Top 10 Breakup Shayari in Hindi
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से
--------------------------------------
ये इलाज़ बताया है तबीब ने उसे भुलाने का....
कि रफ़्ता रफ़्ता तुम अपनी याददाश्त खो बैठो..!!
--------------------------------------
पति पत्नी ब्रेकअप शायरी
अब जाके सुकून मिला जिन्दगी मे ।
कबसे गफलत की दुनियां मे जिये जा रहे थे ।।
--------------------------------------
🖤🖤 कुछ न रहा तो चाहत किसकी 🖤🖤
चाहुँ तो चंद लफ्जों से तेरा पूरा शहर भिगो दूँ..!!
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line girl
खैर छोड़ो.....गुमनाम ही रहने दो
ये इक शायर के इश़्क की कहानी है... ☹️
--------------------------------------
इज़हार-ए-इश्क़ तुम ही, करो तो बेहतर होगा,
तुम्हे देखकर मेरे अल्फ़ाज़, लड़खड़ाने लगते है,
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line Hindi
ग़म सताएं तो तेरे वस्ल का तरसा हुआ शख्स,,
तेरी तस्वीर से घबरा के लिपट जाता है
--------------------------------------
इक लम्हे में एक मंज़र गुज़र जाता है
जब कोई अपना बेगाना नज़र आता है
--------------------------------------
फनी ब्रेकअप शायरी
मै तेरा हाथ बटाउंगा घर के कामों....
बस तुम मेरी माँ को मुहब्बत से बुलाया करना....
--------------------------------------
मोहब्बत होती तो निकाह करता....... साहिब.......
वरना मै नही मानती, कि कोई भी मर्द अपनी पसंदीदा औरत को किसी दूसरे मर्द के लिए छोड़ सकता है .......
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line boy
जब तुम होते हो सामने तो कोई तमन्ना नहीं रहती,,
फिर ये फूल क्या बहारें क्या ये चाँद क्या सितारे क्या
--------------------------------------
शाम थी धुआं धुआं दिल बहुत उदास था,,
ऐसे में कई कहानियां याद सी आ के रह गईं
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी गर्ल
सिलसिला वार इक मशक्कत है,,
नाम रखा है ज़िंदगी जिसका
--------------------------------------
लिखते हुये रो पड़ी आज कलम भी ।
अगर बो सुकून था ''तो ऐसा सुकून दुश्मन को भी न दे ।।
खुदा 🖤🖤
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box