breakup photo shayari, status & quotes hindi
जवाब रखे रखे सवाल हो गए
उस से मिले कई साल हो गए
--------------------------------------
इश्क़ करो. वफ़ा करो..
और ज्यादा सर पे चढ़े तो लात मारके दफा करो..😎
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी Boy
आपके पागल सा प्यार है हम....❤️☺️
आपके दिल की धड़कन है हम....🙈🥰
आपके इस दिल के.....,❤️😌 इकलौते हकदार है हम.!!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
--------------------------------------
Breakup Shayari Download
दिल बहुत उदास है ना जाने कैसी प्यास है
अब ना तो मैं हो यार ना कोई मेरे लिए कोई खास है
बस एक सांसों के सिवा कोन मेरे यार मेरे पास है
जाने दो सच्ची कहने वाले भी यार एक jothi आस है
🥺🥺
--------------------------------------
Breakup Shayari Image Girl
अहसास अपने थे अल्फाज़ भी अपने थे
बस वो ही नही पढ़ पाए जो ख़ास अपने थे
--------------------------------------
जाना है तो जा तेरे हिस्से हैं क्या
जो मुझे ना पा सकी वो किसी को क्या ले गए पा
--------------------------------------
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला
सनम की इस अदा ने बस मुझको मार डाला
--------------------------------------
Breakup Shayari DP Boy
तेरा हंसता चेहरा रूहानी लगता है
तेरे साथ बात कर पूरा दिन बिताना
उफ्फ.... पूरा दिन सुहानी लगता है
ये पल ठहर जाए यही ये दुआ है मेरी रब से
मैं सिंगार सा तू पूरा मुझ से सजता है
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी फोटो
सवाल था जुल्फे या चोटी..??
जवाब था गणित पसंद है उलझे रहने दो..!!
--------------------------------------
किंतु,परंतु,लेकिन,अगर,मगर,काश नहीं करते
निभाने वाले कभी बहानों की तलाश नहीं करते।
--------------------------------------
2 line breakup shayari in english
हर चीज की कीमत है यहां
पाने से पहले खोने के बाद....
--------------------------------------
जरुरी नहीं कि नजदीकियों में ही प्यार हो,
फासलों में भी इश्क़ की बुलंदीयां देखी हैं हमने...!!
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी गर्ल
बहुत संभाल के रख़ें हैं तुम्हारे ख़याल,
एक तस्वीर, वो बेपनाह इश्क और कई साल!!
--------------------------------------
नहीं पसंद है मुहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरे है तो ख़्वाब भी मेरा ही देखे!!
--------------------------------------
Breakup Shayari Image Boy
तारीफें , मोहब्बत ,दर्द सब जी के देख लिया ,
अब वो सुकून चाहिए जिसमें कोई ना हो ।।🌸🥀
--------------------------------------
एक परवाह ही बताती है कि ख़्याल कितना है
वरना कोई तराज़ू नहीं होता रिश्तों में ।
--------------------------------------
लिख दे कि मेरे बिन तू कैसे दिन बिताएगा,
हाथों से जो छूटा हाथ तो कैसे रह पाएगा
--------------------------------------
Breakup shayari image English
ख़ुशियाँ बहुत सस्ती है..
चलिए! बिखेर देते है. इस जहां में..!!
--------------------------------------
आज तक का रेकॉर्ड है ये कि...
मैने जिसका भी भला किया है
उसने मेरे साथ बुरा ही किया है।
--------------------------------------
ब्रेकअप फोटो
नसीब बुरा हुआ तो कह नहीं सकते ...।
मगर उम्मीद तुम्हारे साथ जीने की आखिर तक हैं।
--------------------------------------
तेरे बेगेर एक दिन नहीं गुजरता ...।
ओर जिंदगी क्या खाक गुजरेगी....।।
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line boy
हमे क्या पता 🤔 था की जिंदगी इतनी अनमोल_है, 😊
कफ़न_ओड़कर देखा तो नफरत करने वाले भी रो_रहे थे!
--------------------------------------
पगली एक दिन ऐसा आयेगा तू मुझे Request भेजना चाहेगी,
लेकिन वहां सिर्फ एक ही Option होगा Follow me..!!
--------------------------------------
Breakup shayari images urdu
सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने....
सीधी सी बात बहुत बुरा हूँ मैं..
--------------------------------------
शिकायत तो बहुत है तुमसे ...
लेकिन छोड़ो प्यार से ज्यादा नही ...
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी 2 line
यह कैसी तेरी दिलदारी है
पास होकर भी बेकरारी है
खबर है मुझे के तुझे नहीं है
सच में मुझे तेरी खुमारी है
--------------------------------------
✪⇉लगा कर. इश्क़ की बाज़ी,
सूना है दिल दे बैठी हो...
मोहब्बत मार डालेगी, अभी
तुuम फूल जैसी हो
--------------------------------------
बस मुझको छोड़ कर बाकी सबका नाम लिया उसने
हाथ रखा जब मैंने उसकी आँखों पर...!!
--------------------------------------
ब्रेकअप शायरी Attitude
इश्क कर लीजिए बेइंतहा अपने किताबों से,
एक यहीं हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करते...!!
--------------------------------------
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिये
बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइंतेहा हूँ मैं
--------------------------------------
कि गुज़रे हुई कल को कभी याद मत करो
तक़दीर में लिखा हैं जो उसकी फ़रियाद मत करो..
होगा कल क्या पता... मेहनत करो
कल के चक्कर मे आज बर्बाद मत करो...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box