dard bewafa photo | दर्द बेवफा फोटो

0

dard bewafa photo | दर्द बेवफा फोटो

dard bewafa photo | दर्द बेवफा फोटो

मै हर रोज तेरे दिए हुए जख्म भरता हू,

मै आज भी तुमसे छुपकर मोहब्बत करता हूँ

--------------------------------------

वो शख़्स पूछता है सवाल इस तरह,

मिल जाए जैसे  सारे जवाब खोए हुए....

--------------------------------------

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

वो दिल ले के ख़ुश हैं मुझे ये ख़ुशी है 

कि पास उन के रहता हूँ मैं दूर हो कर 

--------------------------------------

दौलत के बल पर उसने अदालत खरीद ली...

वोह क़त्ल करके भी मेरा क़ातिल न रहा!✍🏻

--------------------------------------

उमर की सिगरेट जल गयी..

मेरे इश्क की महक कुछ तेरी सांसों में

कुछ हवा में मिल गयी...!!

--------------------------------------

मेरी थकन ये सारी दुनिया

मेरा सुकून बस जिक्र-ए-यार है....

--------------------------------------

जबरदस्त बेवफाई शायरी फोटो

तालीम नहीं हुआ करती चाय पीने की..

बस इश्क़ करना पड़ता है हर एक घूंट के साथ!!☕☕

--------------------------------------

हर शख्स नही होता हर शख्स के काबिल.!!

हर किसी को अपने लिए परखा नही करते.!!

--------------------------------------

इस कदर कशिश हैं तुम्हारी इन अदाओं में,

हम अगर तुम होते तो खुद से ही इश्क़ कर लेते।

--------------------------------------

Sad Bewafa pic Boy Girl

कभी जब शाम ढ़लती है, 
मुझे तुम्हारी याद आती है।

नमी आँखों में जलती है, 
मुझे तुम्हारी याद आती है।

मेरी यादें समझना हो तो, 
कभी ये महसूस कर लेना।

कमी आज भी कोई खलती है, 
मुझे बस तुम्हारी याद आती है।

--------------------------------------

मेरा दिल जानता है.. दोनों मन्जर मैंने देखे है...

तेरे आने पे क्या गुज़री.. तेरे जाने पे क्या गुज़री..

--------------------------------------

ख्याली इश्क़ मत करना कि इसमें, 

बिछड़ने की सहुलत भी नहीं है! 

--------------------------------------

Love bewafa Photo

आईने बेचता था तो आता ना था कोई,

रखने लगा मुखौटे 🎭 तो फुर्सत नहीं रही।

--------------------------------------

ज़रा सी देर को तुम अपनी आँखें दे दो मुझे 

ये देखना है कि मैं तुम को कैसा लगता हूँ 

--------------------------------------

मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन है फ़राज़

मगर टूट कर चाहना सिर्फ एक बार होता है 

--------------------------------------

बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता 

जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता 

--------------------------------------

DP Bewafa Photo

अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें 

कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं 

--------------------------------------

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे 

बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे 

--------------------------------------

ये मेरा चैन-औ-सुकूँ छीन रही हैं अब

तुम्हारे साथ जो मेरी तस्वीरें हैं क्या करूँ इनका ?

--------------------------------------

तुम से जिद करते तो हम मांगते क्या.!

खुद से जिद करके तो तुमको मांगा था।

--------------------------------------

बेवफा बेदर्दी शायरी

मैं तुझ से साथ भी तो उम्र भर का चाहता था,,

सो अब तुझ से गिला भी उम्र भर का हो गया है..

--------------------------------------

कुछ कटी, हिम्मत-ए-सवाल में उम्र,

कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुजरी।

--------------------------------------

गुम अगर सूई भी हो जाए तो  दिल दुखता है,

और हम ने तो मुहोब्बत में तुझे खोया था।

--------------------------------------

रात भर अब भी जागता हूँ मैं;

तू सुना तेरे ख़्वाब कैसे हैं?

--------------------------------------

Bewafai बेवफा फोटो

तुमने भी नाराज़ होने के लिए वो दिन चुने

जिन दिनों बातें करने की ज़्यादा ज़रूरत थी

--------------------------------------

जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे

मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे

--------------------------------------

बेवफा स्टेटस फोटो

फूलों की दुकानें खोलो, खुशबू का व्यापार करो

इश्क़ खता है तो, ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो

--------------------------------------

किसने दस्तक दी, दिल पे, ये कौन है

आप तो अन्दर हैं, बाहर कौन है

--------------------------------------

बेवफा शायरी फोटो हद

तेरे इश्क की जंग मैं हम मुस्कुराके डट गए...

तलवार से तो बच गए तेरी मुस्कान से कट गए..

--------------------------------------

एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास वरना

कौन अकेले में बैंठ कर मुस्कुराता हैं..!!-

--------------------------------------

आसान नही होता.. किसी ताले की चाबी होना..!

गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है..!!

--------------------------------------

Bewafa Photo Download

कहां से लाऊ मैं उन अल्फाज़ो को 

जो तेरी उंगली पकड़ कर हमेशा के लिए तुझे मेरा कर दे 

--------------------------------------

मेरी बाहें जब तरसती हैं तुम्हे अपने सीने से लगाने को!

मैं कागज़ पे उतार के तुम्हें, अक्सर अपने गले लगाता हूँ!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !