english shayari status | इंग्लिश शायरी स्टेटस
दुख इस बात का नहीं,
दर्द-ए-दिल का वो सबब पूछते हैं ।
रंज इस बात का है कि,
भरने को हो ज़ख़्म वो तब पूछते हैं ।
--------------------------------------
हो अगर शिक़ायत कोई, तो बता देना,
परहेजगार हूँ...गुनाहों से मैं ।
--------------------------------------
Attitude Shayari in english Hindi
उनसे बोला है आज मैंने दोस्तों,
आप मोहल्ले से निकलो तो इत्र लगाकर,
ये खिड़कियां बेताब होती हैं खुलने को ।
--------------------------------------
लोग मेरी गलती के चिंगारी को हवा बता रहे,
मैं भी उस हवा को आग देती गयी साहेब ।
--------------------------------------
Royal attitude status in English for Instagram
रब हँसता हुआ रखे मुझको,
मैं ख़ुद के दिल की शहज़ादी हूँ ।
--------------------------------------
हर उस घर में ख़ुशी आये जहां,
मुझ जैसी प्यारी बेटियां हो ।
--------------------------------------
Gajab Attitude shayari in english
एक पल के लिए भूल भी जाऊं तो क्या फ़र्क पड़ेगा,
वो यादें कैसे मिटाऊं जो हर दिन सामने आते हैं ।
--------------------------------------
Love shayari in english copy paste
शौक़ से लिखती हूँ कहानी मोहब्बत की,
हाँ मगर शौक़ीन नहीं मोहब्बत करने की ।
--------------------------------------
FB shayari in english
जो बिन मांगे मिल जाए उसके लिए क्या मिन्नत करूँ,
दुआ तो ख़ुदा से बस इतनी है वो अपनी हिफ़ाज़त में रखे मुझको ।
--------------------------------------
Apne liye shayari in english
समझ कर भी तो नहीं समझ पाते हैं लोग,
मोहब्बत के सम्त खिंचे चले आते हैं लोग ।
राहे ईश्क़ में फूँक फूँक कर क़दम बढ़ाना,
इसी सफ़र में चैन-ओ-क़रार लुटाते हैं लोग ।
--------------------------------------
Whatsapp about Shayari in english
बेमतलब की मुलाकातों से बेहतर मुलाक़ात न हो,
ज़ख़्म लगाए अगर बात तो बेहतर कि बात न हो ।
सीने में दिल भी हो और दिल में परेशानियाँ भी हो,
ख़ुदा करे इस तरह के ऐसे किसी के हालात न हो ।
--------------------------------------
Attitude shayari in english copy paste
रुख़ हवाओं के पलटने लगे,
प्यार के मौसम ढलने लगे ।
वक़्त ने करवट क्या बदली,
साथी भी सभी बदलने लगे ।
--------------------------------------
Hindi shayari in english
तुम मुझे भूल जाओगी तो क्या होगा,
बहुत होगा तो यही होगा..!
ज़िंदगी तेरे बग़ैर बेरंग होगा ।
--------------------------------------
English Shayari on life
मगर मेरी जाँ ये बात याद रखना,
कम से कम ज़िंदगी, ज़िंदगी तो होगा ।
--------------------------------------
बात बात पे मज़े ले रही हो,
कहकहों में कहकहे ले रही हो ।
बड़े खुशमिजाज हो साहिबा,
लगता है ईश्क़-ए-बला से परे रही हो ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box