gf bf shayari | जिएफ बीएफ शायरी
मेरी मोहब्बत बेजुबां होती रही
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रहीं
कोई नही आया मेरे दुख में करीब
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही
--------------------------------------
Gf bf Shayari English
जिनकी आंखे आसूं से नम नही
क्या समझते हो उसे कोई गम नही
तुम तड़प कर रो दिए तो क्या हुआ
गम छुपाकर हँसने वाले भी कम नही
--------------------------------------
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गए 😔😔
--------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है
--------------------------------------
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए
😔😔😔😔
--------------------------------------
Girlfriend ke liye shayari in english
इलाजे दर्दे दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता
--------------------------------------
इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए
मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए
--------------------------------------
Romantic lines for gf in Hindi
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है
मै कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे
--------------------------------------
साँसों के सिलसिले को न दो ज़िंदगी का नाम
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग
--------------------------------------
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने
कफ़न में हम भी अजीज़ों से मुँह छुपा के चले
--------------------------------------
Bf Shayari in Hindi
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं
--------------------------------------
इश्क के भी अलग ही फसाने हैं
जो हमारे नही हैं हम उनके ही दीवाने हैं
--------------------------------------
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
वादों की तरह इश्क़ भी आधा रहा
मुलाकातें कम रहीं इंतजार ज्यादा रहा
--------------------------------------
इश्क़ में यह बात मुझे रह रह कर खटकती है
दिल उसका भरा था मुझसे तो आंख मेरी क्यूं छलकती है
--------------------------------------
Love Shayari for gf in Hindi
तकलीफ़ भी मिटी नही दर्द भी रह गया
पता नही आंसुओं के साथ क्या-क्या बह गया
--------------------------------------
Intezaar yaar bhi Luft e kamaal bhi Aankhein kitaab per Sochein janaab per
--------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Boyfriend
मुझे इतना याद आकर बेचैन न करो तुम
एक यही सितम काफ़ी है कि साथ नहीं हो तुम!!
--------------------------------------
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते!!!
--------------------------------------
Gf shayari Romantic hindi
बहुत खूबसूरत वहम है मेरा….
कहीं तो कोई है….जो सिर्फ मेरा 😔
--------------------------------------
चोट खाया हुआ दिल है अपना,
इसलिए मोहब्बत से दूर रहते है !!!
--------------------------------------
खुशियों के लिए,'कार' की नहीं,
'प्यार' की जरूरत होती है..!!!
--------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
हकीकत को तलाश करना पड़ता है
अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती है!!!
--------------------------------------
अब रिश्ता कुछ ऐसा है
ना नफरत है ,ना इश्क पहले जैसा है ।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box