gulzar romantic shayari | गुलजार रोमांटिक शायरी

0

gulzar romantic shayari | गुलजार रोमांटिक शायरी 

gulzar romantic shayari | गुलजार रोमांटिक शायरी

उन्हें पूरी कायनात देखनी थी......
मेरे लिए मेरी कायनात वही थे .....

--------------------------------------

जिद होनी चाहिए किसी चीज को हासिल करने के लिए
उमीद तो हर कोई रखता है।

--------------------------------------

गुलजार शायरी दोस्ती

रिश्ते बर्फ़ के गोले जैसे होते है,
जिनको बनाना तो सरल है,
लेकिन
बनाकर रखना बहुत मुश्किल है !!🌹

--------------------------------------

बस यही एक सवाल बेचैन कर रहा है
वो ऐतबार कर रहा है या इस्तेमाल कर रहा है...

--------------------------------------

हुस्न आया था तेरा दिल पे क़हर ढाने को,
हमीं मिले थे तुझे बिजलियां गिराने को।

--------------------------------------

जिंदगी आपको रोज मौका देती है
सरल शब्दों में उसको कल कहते हैं

--------------------------------------

गुलज़ार दर्द शायरी

कितना रोया मैं तुझे पाने की खातिर
ये बात सिर्फ मैं और मेरी आँखे जानती है...

--------------------------------------

रोज़ अच्छे नहीं लगते आँसू 
ख़ास मौक़ों पे मज़ा देते हैं .

--------------------------------------

हर उस शहर का आसमान खरीदना है,
जहाँ तुमने उम्र गुजरी है।

--------------------------------------

“मंज़िल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मैं,
मुश्किलें ज़रूर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं”

--------------------------------------

Heart Touching गुलजार की शायरी

आपका कर्म ही आपकी वास्तविक पहचान है, 
वरना एक नाम के हज़ारों इंसान हैं ।।

--------------------------------------

हालातो ने छिन ली चेहरे की मुस्कान,😔
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।😢😢

--------------------------------------

जब तुम आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरी तन्हाई में ख्वाबों के सिवा कुछ भी नही।

--------------------------------------

#मैं झुक जाता तो बेशक, मसला आसान हो जाता।
#मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता।।😎

--------------------------------------

Gulzar Shayari on Life in Hindi

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है.
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा .....

--------------------------------------

मेरी हर सांस हो तुम,
जिसे हर सजदे से मांगा वो आस हो तुम।😍

--------------------------------------

*ये सर्दियाँ, ये झील किनारा, ये हवाएं!!
खुशबू कोई पहचानी सी आयी है, क्या तुम हो?*

--------------------------------------

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।

--------------------------------------

प्रेम तो बेरोजगारी में होता है,
नोकरी देखकर तो शादियां होती है।

--------------------------------------

गुलजार शायरी इमेज

कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं,
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए।

--------------------------------------

लफ्ज़ न हों तो बात कैसे हो
बड़ा पुराना ये सवाल है ?
पलकें झुका के बोली निगाहें
हमारे बारे में क्या ख्याल है ?

--------------------------------------

गुलजार शायरी स्टेटस डाउनलोड

मेरी फितरत में नही था तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते जानते थे मगर खामोश रहें

--------------------------------------

हजारों उलझने हैं राहों में, और कोशिशें बेहिसाब 
इसी का नाम हैं #जिन्दगी,चलते रहिए जनाब....!

--------------------------------------

Gulzar Love Shayari in Hindi 2 Lines

ठहर गयी है वक़्त की चाल, चार चिनार की छाँव में,
रुक जाते हैं लम्हें खुशहाल, डल झील के फैलाव में,
नज़र लग गई इंसानी ख्वाहिशों की, जन्नत के इस कश्मीर में।

--------------------------------------

*फिर से धागा पिरो लूँगा,*
*उम्मीद अभी भी बाक़ी है?...,,,*
.
*जंग तो जारी है ज़िन्दगी की,*
*बस, जीत की तैयारी है👍…!!!*

--------------------------------------

गुलज़ार शायरी रेख़्ता

हकीकत को तलाश करना पड़ता है,
अपवाहे तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती है।

--------------------------------------

जनवरी सपनें दिखती है,
और दिसम्बर आईना।

--------------------------------------

ख़ामोशी आप समझोगे नही,
और बया मुझसे होगी नहीँ

--------------------------------------

Gulzar Quotes On self love

उस की हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूँ 
ढूँढ़ने उस को चला हूँ जिसे पा भी न सकूँ

--------------------------------------

शातिर तो तुम थे जो बहला कर चले गए
पागल तो हम थे जो आज तक इंतजार कर रहे है...

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !