romantic heart touching love shayari | रोमांटिक हार्ट टचिंग लव शायरी
रूह के सदके करने है मुझे,
जिस्म का क्या
मेरा भी मिट्टी, तेरा भी मिट्टी
════════════❥❥════════════
दस्तक और आवाज तो कानो के लिए है,
जो रूह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते है..
════════════❥❥════════════
Heart touching shayari for bf
जिसके तस्सवुर से महक उठे वज़ूद मेरा
वो दिलकश , हसीं ख़्याल हो तुम
════════════❥❥════════════
ये जो तन्हाई पसरी है ना मेरे आसपास,,
मुझे सजा मिली है तुझे बेपनाह चाहने की..
════════════❥❥════════════
दिल हार्ट शायरी
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की यह पहली खुशी भी कमाल होती है ..
════════════❥❥════════════
तुम हंसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें है,
किस का गम कहाँ का गम सब फज़ूल बाते है...
════════════❥❥════════════
Heart touching sad shayari in Hindi
आज हम दर्द बन गए उनके लिए..!
जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे...
════════════❥❥════════════
मेरे शब्दों में तुम इतना नजर आते हो
लोग पढ़ते हैं मुझे और संवर तुम जाते हो..
════════════❥❥════════════
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
अब ना करेंगे तुम से कोई भी सवाल,
माफ करना यार काफी हक़ जताने लगी थी ..
════════════❥❥════════════
*"एक शोर छुपा हुआ है उन लोगों मे..
*जो खामोश बहुत है आजकल...!!!
════════════❥❥════════════
Heart touching shayari for girlfriend
हम किताब थे, किताब ही रह गए,
तुम कहानी थे, और बदलते चले गये...
════════════❥❥════════════
मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि...
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शौक था कभी......!!
════════════❥❥════════════
Love Heart Touching Shayari in Hindi
खुशबू दिल में भर जाए तो समझ लेता हूं तुम हो
धड़कन सुरेली बन जाए तो समझ लेता हूं तुम हो
════════════❥❥════════════
बहुत संभल कर लिखना पड़ता हैं ,
जहन-ऐ-जज्बात को वरना स्याही पर नही ,
गहराई पर सवाल उठते है
════════════❥❥════════════
Heart touching love shayari hindi
Zindagi ka toh naam suna hoga na tumne
Maine issi naam se dil me rakha hai tumhe❤️❤️
════════════❥❥════════════
जहाँ सब बराबर हैं उन्हें ऐसी दुनिया दिखाइए ,
बेटियों को सब पता है ,पहले बेटों को सिखाइये
Dedicated to all daughters❤️
════════════❥❥════════════
Heart touching love shayari in english for boyfriend
खींच लाई है मोहब्बत तेरे पास मुझ को
इतनी आसानी से वर्ना किसे हासिल हुई मैं..
════════════❥❥════════════
मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है
अपना यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है
════════════❥❥════════════
Heart Touching Love Shayari Download
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है
════════════❥❥════════════
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी
════════════❥❥════════════
Emotional Heart Touching Shayari
सिलसिले सहुलियतो के चलते रहे ,
गलती करकेे लोग् उनसे सीखते रहे ।
राज ए ज़िंदगी सब ने नहीं जाना ,
जो जान गए आगे बढ़ते गए।।
════════════❥❥════════════
Heart touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend 2 Lines
जिसे वो निहारता है
मैं भी उसे निहारती हूँ
क्या है उसमें खास
नहीं ये मैं जानती हूँ
अक्सर उस सक्श की तस्वीर से
मैं उसकी पसंद को निहारती हूं
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो
मुँह से इकरार न करना तो आदत है उसकी
════════════❥❥════════════
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये
════════════❥❥════════════
टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी
ज़िन्दगी से चाय ☕️ निकाल दो..
तो बाकी सरदर्द ही बचता है
════════════❥❥════════════
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये
════════════❥❥════════════
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
खुद को तुम से जोड़ लिया,
बाकी सब कुछ रब पे छोड़ दिया !!
════════════❥❥════════════
मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम सा बच्चा
बड़ों की देखकर दुनिया बड़ा होने से डरता है
════════════❥❥════════════
New love shayari, Romantic Shayari
"करने दे आज मुझे मस्ती में रक्स ,
ख़्वाब में यार के गले मिल आए हैं हम..❤️❤️
════════════❥❥════════════
मैं शब्द, तुम अर्थ
तुम बिन, मैं व्यर्थ ..
════════════❥❥════════════
शायरी लव रोमांटिक
इतना करीब हो गया था वो
मुझे लगा मेरा हो गया था वो....
════════════❥❥════════════
तेरी तस्वीरें संजोये रखना,
उन्हें देखते रहना भी इश्क़ है...!!
════════════❥❥════════════
लव शायरी
समेट ली है हमने सारी दुनिया हमारी एक तुम्हारे घेरें में..
════════════❥❥════════════
आख़िर क्या गुज़री होगी उसके दिल पर,
जब ना-पसंद शख़्स ने उसका घुंघट उठाया होगा....!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box