hindi lines for love | हिंदी लाइन्स फॉर लव

0

hindi lines for love | हिंदी लाइन्स फॉर लव

hindi lines for love | हिंदी लाइन्स फॉर लव

फासला दिल से ना हो बस यही दुआ करना
कभी यादों में तो कभी ख्वाबों में मिला करना

--------------------------------------

जख्म तो आज भी ताज़ा है पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया

--------------------------------------

लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी

अक्सर गुजरती हैं रातें तेरी यादों के साथ
अक्सर हर एक सवेरा नई आस लेकर आता है

--------------------------------------

इस तरह भी होता है इश्क आजमाकर तो देख
बिना मिले उम्र भर चलता है सिलसिला निभा कर तो देख

--------------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Wife

जुबान पर हो ना हो

आंखों से प्यार झलक ही जाता है..!!

--------------------------------------

कभी गालों पर तो कभी आँखों पर,

अब मैं होश संभालू या उसकी जुल्फ़े...!      

--------------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband

मैं आज इज़हार करता
मैं तुझसे प्यार करता

एक एक सांस से पूछ ले मेरी
हर सांस में बस तेरा नाम हू पढ़ता 
 दिन पर दिन दुनिया से हो रही नफरत
बस तुझसे ही प्यार करता 

ले आज में इज़हार करता

--------------------------------------

🥰एक था राजा🥰❤️🥰एक थी रानी🥰 
फिर कोई तीसरा आया😔और खत्म कहानी😔🥺💔💔

--------------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी

कोई दर्द से बच जाए, ये सवाल ही नही होता
क्योंकि, मोहब्बत के रास्ते पर अस्पताल ही नही होता

--------------------------------------

वक्त कम मिला साथ वक्त बिताने को
फिर एक जन्म लेंगे तुमसे मुकम्मल इश्क़ फरमाने को

--------------------------------------

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नही है
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नही है
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया
मैने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नही है

--------------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी

कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नही
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगा उसको
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नही

--------------------------------------

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आके गले लगा ले मेरी इजाज़त के बगैर

--------------------------------------

Feeling लव कोट्स

ऊपर वाले ने कितने लोगो की तक़दीर सवारी है काश वो एक बार मुझे भी कह दे के आज तेरी बारी है

--------------------------------------

आधे यहां आधे वहां रखे हैं
ये ख्याल तुम्हारे जाने कहां कहां रखे हैं

--------------------------------------

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

फिसल कर वक्त के फर्श पर उम्र ढल जाती है
कई बार बिना जिए भी जिंदगी गुज़र जाती है

--------------------------------------

मुख्तसर सी जिन्दगी के भी अज़ीब फसाने हैं
यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं

--------------------------------------

रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन English

लुटा दिए थे कभी जो ख़ज़ाने ढूँढते हैं
नए जमाने में कुछ दिन पुराने ढूंढते हैं

--------------------------------------

यही एक राहत भी और गिला भी यही
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही

--------------------------------------

लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज

दिल छोटा ना कीजिए
जो बदल रहे है उन्हें बदलने दीजिए।

--------------------------------------

शहर भर में मजदूर जैसे दर बदर कोई न था
जिसने सबका घर बनाया उसका घर कोई न था

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !