खूबसूरत दोस्ती शायरी | khubsurat dosti shayari 2022
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है..... 🥀
════════════════════════
कौन तन्हाई का एहसास दिलाता है मुझे
ये भरा शहर भी तन्हा नज़र आता है मुझे_
════════════════════════
फंदे का इस्तेमाल तो बुजदिल करते है दोस्त।
तुझे तो आसमान छूना है, ऐसे कितनो फंदे को गले लगाकर....😌👿
════════════════════════
उन लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना जिन्होंने बुरे वक़्त में तुम्हें अकेले छोड़ दिया... ये वही लोग हैं जो यकीन दिलाते हैं कि तुम अकेले काफ़ी हो तुम्हारी परेशानियों से निपटने के लिए तुम्हें जीते जी किसी कंधे की ज़रूरत नहीं...
════════════════════════
“Pyar ho yaha bewafai
Doosti ho yaha dushmani
Mai tumko chati hu
Tumko he chaungi
💫✨💫
════════════════════════
किसी ग़ज़ल सा लगता है नाम तुम्हारा,
देखो तुम्हें याद करते-करते हम शायर बन गए...
💫✨💫❤️
════════════════════════
थकना भी लाज़मी था कुछ काम करते-करते
कुछ और थक गया हूं आराम करते-करते
════════════════════════
मेरी शायरी को न यूँ मुँह बना के देख
किस हाल में लिखा है, मेरे पास आ के देख!!
════════════════════════
ख़ामोशी से होता है ....प्यार का अर्पण..!!
और हम अक्सर ढूंढते है ...अल्फाज़ो में प्रेम का प्रदर्शन।
════════════════════════
उसको रूख़्सत किया था तो मुझे मालूम न था,
मेरा सारा जहां ले जायेगा घर छोड़कर जाने वाला।
════════════════════════
अपने हाथो की लकीरों में बसा ले मुझको,
मैं हूँ तेरा तो नसीब अपना बना ले मुझको_
मुझसे तु पूछने आया है वफ़ा के माने,
ये तेरी सादा - दिली मार ना डाले मुझको_
खुद को मैं बाँट ना डालूँ कहीं दामन - दामन,
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको_
════════════════════════
अर्थहीन सब शब्द है भाषा स्वाद विहीन,
तुम बिन सारी बोलियां दीन, हीन, गमगीन
════════════════════════
थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी ज़रूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है,
और हम जैसे रिश्ते निभाते हुए रह जाते हैं ..
════════════════════════
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे
आदत सी पड़ गयी तुम्हे याद करने की
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे
════════════════════════
हस्ती मिट जाती हैं आशियाँ बनाने में,
बहुत मुस्किल होती हैं अपनो को समझाने में
एक पल में किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में
════════════════════════
जी भरके रोते है तो करार मिलता है
इस जहाँ मे कहाँ सबको प्यार मिलता है
जिंदगी गुजर जाती है इम्तिहानो के दौर से
एक जख्म भरता है दूसरा तैयार मिलता है
════════════════════════
इस इश्क की किताब से, बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
════════════════════════
हम रूठे हुए दिलों को मनाने में ही रह गए,
दूसरों को अपना दर्द सुनाने में ही रह गए
मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गई,
हम गैरों को रास्ता दिखाने में रह गए।
════════════════════════
Hogi mohabbat to sawal bhi karege
Jab karloge iqrar e mohabbat bawal karege
════════════════════════
Samjh kam lekin alfaz talkh
Likti hun
Mai hamesha sach aur sirf sach
Likti hun
════════════════════════
जिदगीं में दो लफ्ज खूबसूरत है...इक मेरा कहना...कहाँ हो
इक तेरा कहना... महसूस कर तुम्हारे दिल में ही हैं..❤️
════════════════════════
बिल्कुल पाक साफ़ रही... मेरी और उसकी मोहब्बतें ....
उसे मेरी बातों से इश्क़ है.. और मुझे उसकी आदतों से ❤
════════════════════════
koii nii 😔😔 aisa hii aaj kal bass
matlab daa jamana hai ,
rakh kar dil mein hajaro gum
chehre se muskurana hai .
════════════════════════
मेरे तबाह होने की मुराद रखता है कोई
चलो, इस ही बहाने हमें याद रखता है कोई!!
════════════════════════
Sunkar zamane ki baate tu
Apni ada mat badal.....!! 🍁
Yakeen rakh khuda par yu
Bar bar khuda mat badal..
════════════════════════
तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है..
सुना है, मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है..💔💔💔
════════════════════════
मेरे तबाह होने की मुराद रखता है कोई
चलो, इस ही बहाने हमें याद रखता है कोई!!
════════════════════════
“Galti Meri he janti hu,
Maafi ke layak bhi nahi janti hu,
Giri hua hu janti hu,
Najre milane ke kabil bhi nahi janti hu,
Ha me kisi kabil nahi janti hu,
Dafa kardo hame aap apni jindagi se,
Ab ham me aapki ajmaiso pe tikne ki himmat nahi he.
💫✨💫🙏
════════════════════════
Suno
तुमने देखा है कभी एक नजर शाम के बाद
कोई अहमियत नहीं रखते गुलाब इस्तेमाल करने के बाद
════════════════════════
Suno
मतलब की दुनिया है मतलब से पूछते है
जो बिना मतलब पूछे ऐसे इंसान कहा मिलते है
════════════════════════
हँसना मुझे भी आता है
पर किसी ने रोना सीखा दिया
बोलने में माहिर हम भी थे
पर किसी ने चुप रहना सीखा दिया
════════════════════════
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
════════════════════════
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता हैं
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box