lord krishna good morning quotes in hindi | कृष्णा गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

lord krishna good morning quotes in hindi | कृष्णा गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

lord krishna good morning quotes in hindi | कृष्णा गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

मेरे श्री कृष्ण कहते है कि, जीवन मै सबसे बड़ी गलती

वही होती है, जिससे कुछ सीखा न जाय ।।।।

--------------------------------------

श्री वणण मुरारी हैं,

जैसी श्री राधे दुलारी हैं,

वैसा जग में कहां कोई है

हम तो सिर्फ उनके आभारी।

--------------------------------------

बोलने से दुख आधा हो जाता है।

मगर राधे राधे बोलने से

समस्त दुखो का नाश हो जाता

राधे राधे जी

--------------------------------------

हे करुणा निधान सृष्टि का

कल्याण किजिए प्रभु....

--------------------------------------

इन दुनिया में दो 'पौधे' ऐसे हैं

जो कभी मुरझाते नहीं और

अगर जो मुरझा गए तो उसका

कोई इलाज नहीं।

--------------------------------------

पहला - 'नि:स्वार्थ प्रेम'

और दूसरा - 'अटूट विश्वास'

जय श्री कृष्ण

--------------------------------------

दिल से दुआ है मेरी की

ईश्वर आपको वो हर खुशी दे

जो आप रोज ईश्वर से मांगते हैं.

--------------------------------------

"वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,

ये वक़्त भी गुजर जाएगा, ये विश्वास मेरा है।"

जय श्री कृष्णा।

--------------------------------------

ऐ गोविन्द ! तूने

मेरी रूह को ऐसे छुआ

कि मैं तेरी जोगन हो गई।

--------------------------------------

हमने हर इक साँस भोले तेरे ही जाम किया है।

आज तेरे ब्याह की खुशी इती है भोले,

कि मेंने भांग का नशा आज सरेआम किया है।

--------------------------------------

दुनिया चाहे जितना जोर लगा ले मेरी कश्ती डुबाने को,

मेरा कान्हा हर बार आएगा मेरी नैया पार लगाने को!!

--------------------------------------

प्रेम शरीर या सुंदरता देखकर नहीं होता,

प्रेम हृदय से होता हैं, और जहाँ दो हृदय मिल जाये

वहा प्रेम जन्म लेता है. .!

--------------------------------------

जनाब हमारी शायरी में वो बात है।

जो यकिन दिला दे की,

हम आम नहीं बल्कि खास है।

--------------------------------------

राधा भी तैरी दीवानी थी,

मीरा भी तैरी दीवानी थी...

लिख दिया तूने रुक्मणी की अपनी लकीरो मैं,

यह देखकर तो सारी दुनिया को  हैरानी थी..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ