mohabbat shayari in roman english
If I lose you, I'll never believe in love again 😊✨
--------------------------------------
Be the reason someone believe in love again..😁
--------------------------------------
Romantic shayari in roman english
Every pain gives a lesson and every lesson changes the person!
--------------------------------------
गजब की दीवानगी है तुम्हारी मोहब्बत में…!!
तुम हमारे नहीं फिर भी हम तुम्हारे हो गए
--------------------------------------
2 line shayari in roman english
मेरा वक्त हो, तेरे साथ हो, दिन रात हो,
अब इश्क़ महज़ ना ख़्वाब हो,
तू पास हो, हर सांस हो, दिन रात हो,
अब इश्क़ महज़ ना अहसास हो,
मेरा वक्त हो, तेरे साथ हो, दिन रात हो,
--------------------------------------
दीवाना हूँ तेरा , मुझे इंकार नहीं ,
कैसे कह दूँ की मुझे तुमसे प्यार नहीं ,
कुछ शरारत तो तेरी नज़रो में भी थी ,
मैं अकेला ही तो इसका गुनेहगार नहीं …
--------------------------------------
Heart touching Shayari in roman english
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से.
--------------------------------------
यूं ना छोड़ ज़िंदगी की किताब को खुला,
बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दें।
--------------------------------------
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
--------------------------------------
Tareef shayari in roman english
❣तुम्हें किसी और की तकदीर में कैसे जाने दूं,
मेरा वश चले तो, तुम्हें किसी के सपनों में भी ना आने दूं!!❣
--------------------------------------
{{सब कुछ खरीदूँगा}}
आज की इस मतलबी दुनिया में दोस्ती प्यार कामयाबी
सब बिकती हैं सब खरीदूँगा...
--------------------------------------
Urdu mohabbat shayari in english
टूटकर रोए हैं
तब जाकर सोए हैं...
--------------------------------------
छोड़ दिया सबसे बात करना ..!
अब खामोश ही अच्छा लगता है...!!
दिल की भी बातें अब नही कही जाती लोगो से...!
मुझे तो अब खामोशी से भी डर लगता है..!!
--------------------------------------
2 line love shayari in roman english
समझने वाले तो ख़ामोशी भी समझ लेते हैं....
न समझने वाले जज़्बातों का भी मज़ाक़ बना देते हैं..
--------------------------------------
जब भी मिलती है मुझे अजनबी लगती क्यूँ है...
ज़िंदगी रोज़ नये रंग बदलती क्यूँ है...
--------------------------------------
तुम से बिछड़े हैं तो अब किस से मिलाती है हमें...
ज़िंदगी देखिये क्या रंग दिखाती है हमें...
--------------------------------------
2 line love Shayari in English
आप समंदर की बात करते हों...
आप समंदर की बात करते हों
लोग आँखों में डूब जाते हैं
--------------------------------------
खुदा से जब पूंछा कि,
कीमत क्या है प्यार की...
खुदा हंसकर बोला,
आंसू भरी निगाहें और एक उम्र इंतज़ार की..!!
--------------------------------------
एक दर्द को पाला है एक दर्द मिटाने को
हस कर जो दिखाना है बे दर्द ज़माने को
-------------------------------------
Love shayari in english hindi
वो इश्क ही क्या जो किसी के चेहरे से हो.....
.
.
मजा तो तब है , जब " मोहब्बत " किसी की बातों से हो.....!!
--------------------------------------
लाखों की गिनती मुझे नहीं आती,
पर एक दिल का ख्याल तुमसे कह दूँ,कि
पानी का हर कतरा अगर दुआ बन जायें,
तो तोहफें में तुझे सारा समुन्द्र दे दूँ.!!❣️
--------------------------------------
Broken shayari in roman english
ख्वाब मुकम्मल हो उसका ये सोच नींद आ जाती है,,,
अक्सर तेरी यादों में मेरी राते काली हो जाती है।।।
--------------------------------------
माना कि आज कल मशहूर कान के झुमके हैं.......
मगर चूड़ियों की खनक भी जरा हट के है...
--------------------------------------
Attitude Shayari in roman english
सवाल जहर का नहीं था, वो तो मैं पी गया....!!
तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं जी गया...!!!
--------------------------------------
कतरा कतरा बन के जला रही है तेरी यादें,
बरस के इश्क तू भी दिल की आग बुझा!
--------------------------------------
Life shayari in roman english
की मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया
हम अगर इश्क़ न करते तो हुकूमत करते...
--------------------------------------
किसी को मुफ्त में मिल गया वो शख़्स
जो हमे हर कीमत पे चाहिए था!
--------------------------------------
Urdu Shayari in roman english
टूटकर डाली से गिरते फूलो को ।
जमी तक पहुचने मे वक्त लगता है ।।
एक नजर देखने से इश्क नही होता ।
और जी भर के देखने में वक्त लगता है।।
--------------------------------------
किसी किसी को इस कदर खुशियाँ मिलती हैं
प्यासों को पानी नहीं मिलता
और समंदर किनारे नदियां बहती हैं।।
--------------------------------------
Shayari in roman english For best friend
“छूट रहा है साथ उसका अब यादों से भी,
जम गई धूल मुलाक़ातों के आईनों पर भी।”
--------------------------------------
अब तलाश उसकी हैं...
जिसके मिलने के बाद किसी की तलाश ना हों...
--------------------------------------
शेर-ओ-शायरी क्या कोई बच्चों का खेल है..!!
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में......!!
--------------------------------------
Love shayari in english language
पता नहीं लबों से लब कैसे लगा लेते हैं लोग
तुमसे नजरें भी मिल जाये तो होश नहीं रहता ।
--------------------------------------
“कोई आपका कितना भी अपना हो,
पहले “अपना”देखता है।”
--------------------------------------
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना
कि वह तुमसे नाराज है या परेशान ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box