painful shayari | दर्द भरी शायरी

0

painful shayari | दर्द भरी शायरी

painful shayari | दर्द भरी शायरी

ढूंढो मुस्कुराने की वजह , यूं 

उदास रहने से मसले हल नहीं होते !!💔

--------------------------------------

Mohabbat Dard Bhari Shayari

💕💕💕💕💕💕💕💕💕

जो नेत्र प्रेम से भरे होते हैं...

उन्हें 

अश्रु से भी भीगना पड़ता है..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕💕

--------------------------------------

उस का मुझ पर जो है असर देखिये,

मैंने लिखा है उस को पढ़ कर देखिये ..

--------------------------------------

Apno se Dard bhari shayari

नजरंदाज उसे करूं जो नजर के सामने हो..

उसका क्या करूं, जो दिल में बस गया है।

--------------------------------------

वो मेरे करीब नही तो क्या,

उसके सबसे ज्यादा पास तो मैं ही हूं ना

--------------------------------------

कमबख्त दिल भी बहुत साजिशे करता है,

ठोकर कितनी भी खाये ख्वाहिश उसी की करता है।

--------------------------------------

तेरी नज़रों में खुद के अक़्स को जाना है,
                     
मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!

--------------------------------------

2 Line Dard Shayari in english

तुम्हारे साथ किसी मंजिल की तलब नहीं है.. ,

बस जहाँ तक राह चले ,हमसफ़र बने रहना..

💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

--------------------------------------

किसी.... एक का होकर रहना सीख लो

क्यूंकि.., सच्चा प्रेम बार बार नही मिलता। ☺️

💯✅✅✅

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝

--------------------------------------

दर्द भरी दुआ शायरी

पुछा था हाल उन्होंने मेरा बड़ी मुद्दतो के बाद,

कुछ गिर गया है आंख में कह कर हम रो पड़े !🌷

--------------------------------------

*जर्रे जर्रे सारी  दुनिया तलाश डाले....*

*तेरे नाम के तो खूब मिले पर तू नही...!!*

--------------------------------------

ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम
                            ::
खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए हम

--------------------------------------

Heart pain shayari in english


रिश्ता जब कोई तोड़ने के कगार पर होता हैं

फिर उसका रूठना बड़ी रफ़्तार से होता हैं

--------------------------------------

मेरे लिए जो बेहतर होगा वहीं देगा,

 बस मुझे सिर्फ़ मेरा रब देगा..!!

--------------------------------------

Dard shayari Rekhta

वो बंद पड़े लिफाफे में मोहब्बत दम तोड गई..।

उसने मजबूरी बतानी चाही मगर किसी ने सुनी नहीं...।।

--------------------------------------

मैंने कितनी ही बार आज़माया है खुद को 

मैं उसका मन पढ़ लेती हूं उसके लफ़्ज़ों से

--------------------------------------

अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने,

ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।😊

--------------------------------------

दर्द सहना शायरी

उसे गले से लगा कर बहुत रोएंगे..

वो ज़ालिम है शिकायतो को समझती नही..

--------------------------------------

जिद्द, जुनून, और  जज्बातों से भरी हूं,

 मैं बहुत अच्छी और अच्छी खासी बुरी हूं....!!

--------------------------------------

"वो मेरी आंखों को पढ़ नहीं पाया

जो कहता था के पढ़ा लिखा हूं मैं ...

--------------------------------------

Painful Shayari in Hindi

बादलों का गुनाह नहीं है कि वो बरसते हैं!,

दिल हल्का करने का हक तो सबको है!!

--------------------------------------

आज फिर देखा किसीने•••
महोब्बत भरी निगाहों से••••
एक बार फिर तेरी ख़ातिर•••••
हम ने अपनी निगाहें झुका ली•••

--------------------------------------

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,🦋🦋

दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है।🦋🦋

--------------------------------------

Painful Shayari on life

जब भी बारिश होती है तेरी बहुत याद आती है,

तुझे भगवान का वास्ता है मेरी छतरी वापस कर दे!!

--------------------------------------

हर कोई करता हैं तलाश खूबसूरत चेहरे की, अगर

खूबसूरत दिल ढूंढोगे तो धोखा नहीं मिलता।❤️✍🏻

💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

--------------------------------------

सीने में दर्द शायरी

हर किसी..., सोच पर खरे उतरना मुमकिन नही,

बस अपनी पसंद के लिए वफादार रहे!❤️✍🏻

--------------------------------------

जो बोलकर कह नहीं पाते है...साहब

अक्सर वो किस्से लिख दिए जाते हैं ।।

--------------------------------------

Deep Pain Shayari

मुझे बदनाम करके क्या मिलेगा उसे...

में भी तो उसी का एक हिस्सा था...

--------------------------------------

कभी मिलो तुम सुकून से,

तो बताए हम कितने बेचैन है...

--------------------------------------

2 Line Dard Shayari

माना कि तुम्हारा नाम नहीं लिखा मैंने ,,,,मगर तुम भी

जानते हो..... लिखा तो सब तुम्हारे ही नाम पर है...

--------------------------------------

तुम से छुट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था 

तुम को ही याद किया तुम को भुलाने के लिए

--------------------------------------

एक उम्र थी जब जादू पर भी यकीन था

एक उम्र है जब हकीकत पर भी शक है.!!😔

--------------------------------------

Dard Shayari in Hindi for Girlfriend

आस गुम एहसास पत्थर आह बंजर रूह चुप !

प्यार से छू ले मुझे ,,कुछ तो हरा हो जाएगा ..

--------------------------------------

बहुत दिनों से मैं सुन रही थी सज़ा वो देते हैं हर ख़ता पर,

मुझे तो इसकी सज़ा मिली है के मेरी कोई ख़ता नहीं है..

--------------------------------------

Bahut Dard Shayari

मैं चाय का दीवाना लड़का,

और वो किचन से फरार लड़की

--------------------------------------

आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए।

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !