pyar mohabbat ki shayari | प्यार मोहब्ब्त की शायरी

0

pyar mohabbat ki shayari | प्यार मोहब्ब्त की शायरी

pyar mohabbat ki shayari | प्यार मोहब्ब्त की शायरी

मेरी मोहब्बत अपने साथ लेकर चलता है,

वो दुनियां भूल सकता है मुझे न भूल पाएगा।

════════════════════════

बेशक़ आरक्षण तो खूबसूरत लोगो को मिलेगा,

लेकिन तेरे इश्क़ का फॉर्म हम ही भरेंगें।

════════════════════════

तेरी मोहब्बत शायरी

कोशिश करते रहिए जनाब,

सफल हुए तो घरवाले खुश और 

असफल हुए तो पड़ोसी खुश..!!🙂🥰

════════════════════════

दोस्ती अगर दूर से भी होती हैं,,,

.

.

तो भी ये कोहिनूर होती हैं...!!!

════════════════════════

अगर फिर किसी मोड़ पर मिलू तो मुँह फेर लेना,

पुराना इश्क़ है दुबारा हुआ तो क़यामत आ जायेगी।😍

════════════════════════

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम

आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे।

════════════════════════

प्यार मोहब्बत दोस्ती शायरी

खामोशियाँ का मजा अलग है ,

कह कर बात बिगाड़ो मत....

════════════════════════

मन की लिखू तो शब्द रुठ जाते है,

सच लिखू तो अपने रुठ जाते हैं।

════════════════════════

रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है, 

चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है ।

════════════════════════

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, 

चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए…

════════════════════════

एटीट्यूड मोहब्बत शायरी

थोड़ा कम थका ए जिंदगी...

मजबूर हैं , मजदूर नहीं ।

════════════════════════

*राजमहलों की दासियाँ ज्यादा खूबसूरत हुआ करती थी*..

*रानी बनने के लिए अदाएं नहीं मर्यादाएं रखनी पड़ती है।*

════════════════════════

एक उम्र निकाल दी बिना तुमसे मिले,

और लोग देखो हमें इश्क़ करना सीखा रहे..😎

════════════════════════

अगर सुना दु किस्से मेरी जवानी के.....

तो ये आजकल के आशिक पाँव दबाने लगे मेरे।😑

════════════════════════

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो ,

तजुर्बा बेवकूफ बनने के बाद ही मिलता है।

════════════════════════

कैसा फ़िराक़ कैसी जुदाई कहाँ का हिज्र

वो जाएगा अगर तो ख़यालों में आएगा।

════════════════════════

मदहोश़ मत करो ये हुस्न दिखाकर,

मोहब्बत गर चेहरे से होती तो खुदा दिल ना बनाता !!

════════════════════════

कितने दिलो को तोड़ती है कंबख्त फरवरी 

यु ही नही किसी ने इसके दिन घटाए है |

════════════════════════

खूबसूरत मोहब्बत शायरी

10वीं का प्यार, और 

11वीं की मार्कशीट कही काम नहीं आते😂

════════════════════════

जिम्मेदारियों के बोझ तले.. तेरी गिरफ्त में हूँ ऐ शहर..

वरना मेरे गाँव के खेत..तुझसे ज्यादा सुकून देते हैं..

════════════════════════

मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर, 

मुस्कुराना न भूल जाया करो।

════════════════════════

नुमाइश करने से बढ़ नहीं जाता इश्क़,

इश्क़ वो भी करते है जो इज़हार नहीं करते।

════════════════════════

पहली मोहब्बत की शायरी

जहाँ पे होता हूँ अक्सर वहाँ नहीं होता

वहीं तलाश करो मैं जहाँ नहीं होता...

════════════════════════

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,

अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,

दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,

कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।

════════════════════════

प्यार मोहब्बत वाली शायरी फोटो

मशहूर होने के तरीकों से वाक़िफ़ हम भी है ,

बस शौक हमें अपने अंदाज़ से जीने का है।

════════════════════════

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है , 

नए परिन्दों को उड़ने में वक़्त तो लगता है 

जिस्म की बात नहीं है उनके दिल तक जाना है , 

लंबी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है ।

════════════════════════

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी

दिल से निकालो तो मान जाऊ,

नजर-अन्दाज करना कोई कमाल तो नही।

════════════════════════

बताओ न मोहब्बत में मिला क्या है 

तनहाई के सिवाय तेरे पास और क्या है।

════════════════════════

प्यार शायरी स्टेटस

पड़ोसी पड़ोसी से बेखबर होने लगा है,

बधाई हो हमारा गांव अब शहर होने लगा है😔

════════════════════════

काश इश्क़ में काम इतने आसान होते

भूल कर उसे हम भी चैन से सोते..

════════════════════════

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

मुझे उन की तनहाई में मौत का डर है 

जिस्म आधा उधर है आधा इधर है

════════════════════════

आया कहां है जिंदगी में वो दिन 

तुम मेरे दिल में न रहे हो जा दिन

════════════════════════

प्यार मोहब्बत शायरी डाउनलोड

जाने वो कैसे लोग थे जिन के प्यार को प्यार मिला

हम ने तो जब कलियां माँगी तो काँटो को हार मिला!!

════════════════════════

सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता  

सफलता प्रयासों से हासिल होती है।

════════════════════════

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

जाने वो कैसे लोग थे जिन के प्यार को प्यार मिला

हम ने तो जब कलियां माँगी तो काँटो को हार मिला!!

════════════════════════

सुकून क्या है?

बस माँ मुस्कुरा दे।

════════════════════════

वो ख़िलाफ़त करते है तो बेशक करने दो,

जुगनुओं के विद्रोह से जंगल नहीं जला करते।

════════════════════════

मोहब्बत क्या है शायरी?

एक ही शहर का जिक्र है हमदोनो के किस्से में,

'"अफ़सोस"' हम दोनों एक नहीं

════════════════════════

एक तो मैं उसे भुल नहीं पा रहा 

ऊपर से माँ बादाम खिलाये जा रही है❤️

════════════════════════

मैं चुपके से टूटा था,

गिरता तो शोर होता...

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !