pyar wala shayari | प्यार वाला शायरी
बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए,
फिर भी वो मेरा दिल दुखाता है.....
सब के लिए वक्त है उसके पास,
बस मुझसे ही दूरियां बनाता है!!
════════════════════════
हद से ज्यादा प्यार शायरी
Suno
वकालत जो वो मोहब्बत की करने आए थे
खुद ही मुजरिम बन कर मेरे सामने खड़े थे
════════════════════════
बहुत तकलीफ होती है सच में
जब हम हद से ज्यादा किसी से प्यार करे |
और वो उसी प्यार की कोई कदर ना करे |
════════════════════════
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से…🥀
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए…🥀
🖤🖤
════════════════════════
मेरा प्यार शायरी
उजाले अपनी यादो के हमारे साथ भी रहने दो…🥀
ना जाने किस गली में ज़िंदगी की आखरी रात हो जाए…🥀🖤🖤
════════════════════════
वापस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी,
बोला पता तो सही था मगर लोग बदल गए।
════════════════════════
किसी को पाने के लिए सारी कोशिशें कम पड़ जाती है और किसी को खोने के लिए एक गलतफहमी ही काफी है..!!
════════════════════════
किसी की तलाश में मत निकलो
लोग खो नहीं जाते, बदल जाते है.!!
════════════════════════
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
वो कॉल करे तो बताऊं उसे..!😔
की तुम्हारे बाद तबियत खराब रहती है..!
════════════════════════
जब तक खुद पर ना गुजरे
एहसास और ज़ज्बात मज़ाक ही लगते हैं
════════════════════════
सोच कर पाँव डालना इस में
इश्क़ दरया नहीं है, दलदल है
════════════════════════
प्यार वाली शायरी 2022
____सुनो___जरा___अकडू__😏
तुम देखो मेरे__सिवा किसी और को तो
निम्बू ना निचोड़ दूं
तुम्हारी आँखों में तो कहना___!! 😂
════════════════════════
इश्क़ में पागल होने तक मैं तुम्हारा हूँ!..
फिर लोंगो के साथ तुम भी मुझे पत्थर मार लेना..!
════════════════════════
हम ने देखी हैं बरसों तलक विरानियां
आप आए हैं जैसे कोई दुआ ए बारिश ।।
════════════════════════
करदो बयां मेरी मोहब्बत को अपने अल्फाजों से,
मैं भी देखूं अब तक तुमने कितना पढ़ा है मुझे...🫂
════════════════════════
बेहद प्यार वाली शायरी
गले मिलते हमें देखे न कोई
बहुत मशहूर है झगड़ा हमारा 🖤
════════════════════════
Suno
ढूंढ लेते है लोग मेरी नम आंखो मैं तेरे तसव्वुर को
कैसे छिपाऊ दिल मैं तेरी मोहब्बत की शिद्दत को
════════════════════════
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
Suno
बड़े माहिर है यहां लोग धोका देने मैं
गले से लगा कर जान निकाल लेते है
════════════════════════
नींद वो आज तक नहीं आयी !
जिसकी ख्वाइश में रोज़ सोता हूँ !!
════════════════════════
इस लड़के के तेवर कोई तो समझाओ हमें ,,,,
ग़ुस्सा हो या प्यार ..गले लगकर ही जताता है ..!
════════════════════════
बहुत प्यार करने वाली शायरी फोटो
❝करेंगे दुआएं तेरी सलामती की,
पर तुझे अब मांगेंगे नहीं.❞
💔💔💔
════════════════════════
आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में, मुझे पता है
तू रोज ढूंढता है, खुद को मेरे अल्फाजों में 📝
════════════════════════
पहली प्यार की शायरी
रात 🌌आकर गुज़र🖤 भी जाती है !!
एक 🌹हमारी नींद है जो 🌌आती ही नहीं है !!…🥀
😭😭…💔
════════════════════════
ना ही 🥱 मैं शायर हूँ ना ही मेरा शायरी 🌦️ से कोई वास्ता !!
बस शौक 🔥 बन गई है तेरी बेवफाई 💔बयाँ करने की !!🥀
😭😭…💔
════════════════════════
नया प्यार शायरी
तेरी बेवफाई ♥️को भुला ना 🧏सकेगें !!
चाहे भी 🙏तो कभी मुस्कुरा 🤔ना सकेगें !!
तुझको तो मिल🫂 गया यार 🤯अपना !!
अपना 👥किसी को हम बना ना 🌹सकेगें !!
😭😭…💔
════════════════════════
मेरी 🤔 तलाश का है जुर्म !!
या मेरी 🌹 वफा का क़सूर !!
जो दिल के करीब 🤗 आया !!
वही बेवफा 💔निकला !!
😭😭…💔
════════════════════════
गजब प्यार भरी शायरी
लिखूं 📝कुछ आज यह वक़्त🕕 का तकाजा है !!
मेरे दिल ♥️ का दर्द अभी आज 😭ताजा ताजा है !!
गिर 🧏पड़ते हैं मेरे आंसू 😭मेरे ही कागज📝 पर !!
लगता है कि कलम 🖌️में स्याही का दर्द 😭ज्यादा है !!
😭😭…💔
════════════════════════
अच्छा 💗 होता जो उनसे प्यार 😭 न हुआ होता !!
चैन 🌹 से रहते हम जो दीदार 🧏 न हुआ होता !!
पहुँच 🌹 चुके होते हम 😴अपनी मंज़िल पर !!
अगर एक 💔 बेवफा पर ऐतबार 📝 न हुआ होता !!
😭😭…💔
════════════════════════
तरसने वाली शायरी
तेरी आरज़ू ♥️मेरा ख्वाब है !!
जिसका🌹रास्ता बहुत🎉 खराब है !!
मेरे ज़ख्म 😭का अंदाज़ा न लगा !!
दिल ♥️का हर पन्ना 📝दर्द की किताब📗है !!
😭😭…💔
════════════════════════
बहुत अजीब👥 होते हैं ये मोहब्बत
♥️करने वाले !!
बेवफाई💔 करो तो रोते😭 हैं !!
और वफ़ा 🌹करो तो रुलाते😭 हैं !!
😭😭…💔
════════════════════════
खतरनाक प्यार भरी शायरी
हाले दिल♥️ उन्हें सुनाने गए🌌 थे !!
उन्हें बे-हाल 💔छोड़ चले 🤌आये !!
हमें उनसे💓 उन्हें किसी और से इश्क🌹 था !!
दिल♥️ खुद का जला🔥 के चले 💔आये !!
════════════════════════
मेरे गुनाह ज्यादा हैं या तेरी रहमत…🥀
तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे…💔
════════════════════════
प्यार भरी शायरी स्टेटस
काश !!!
ऐसा हो हम, तुम हो और गुलमोहर की छांव हो..
ख़ामोशी रहे हमारे दरम्यान और बातें हज़ार हो..🌿
════════════════════════
धुन इश्क की जब चलेगी हमरी,
तब खनकेगी चूड़ियां तुम्हारी,
गर याद कभी आए हमारी,
तुम खनकाना चूड़ियां तुम्हारी...!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box