romantic love gulzar shayari | रोमांटिक लव गुलजार शायरी
ऐ जिन्दगी... गर इम्तिहान लेना शौक है तेरा...तो हर इम्तिहान में अव्वल आना ही जुनून है मेरा...!
--------------------------------------
मशवरे हजार देते है दुनिया वाले
अगर मसला किसी ओर का हो।
--------------------------------------
#तुम आस्तीन की बात #करते हो गालिब
#हमने तो दिल में #नागिन पाली थी.....💔❌
--------------------------------------
Gulzar Love Shayari
कही मोहब्बत मात खा गई...
दोनों राजी होते हुए भी तो जात खा गई...!! ❤️
--------------------------------------
जिद्द कर बैठी है वो कल से , मेले मे जाने की
डर रहा हूँ कहीं उसे देख कर ही मेला ना लग जाय
--------------------------------------
Heart Touching गुलजार की शायरी
न दर्द हुआ सीने में, न माथे पे शिकन आई...!!
इस बार जब दिल टुटा तो बस मुस्कान आई...!!!!
--------------------------------------
जिनको मोहब्बत हमारे अल्फाजों से है
वो अब चेहरा देखने की जिद कर रहे है...
--------------------------------------
Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines
इश्क़ हो जाएगा मेरी दास्तान-ए-इश्क़ से
रात भर जागा करोगे इस कहानी के लिए
--------------------------------------
"वो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया, जो मेरा हिस्सा होकर भी, मेरे हिस्से में नहीं आया....... 😕😢
--------------------------------------
गुलजार शायरी इमेज
उसूलो पर आंच आये तो टकराना जरूरी है,
जिंदा हो तो, जिन्दा नजर आना जरूरी है।
--------------------------------------
यादों की शाल ओढ़ के, मन की आवारा गर्दिया
काटेंगे हम भी यूं ..... दिसंबर की सर्दियां।
--------------------------------------
Gulzar Shayari on Life
मैं दिसम्बर और तू जनवरी
रिश्ता काफी नजदीक का ,
और अंतर साल भर का
--------------------------------------
ऐसा नही है कि जानता नही हूँ कुछ,
डर है कुछ कह कर तुझे खो न दू।
--------------------------------------
गुलजार शायरी स्टेटस डाउनलोड
तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है।
--------------------------------------
दिल में वो पहले सी दिलदारियां नहीं मिलतीं
यार मिलते हैं मगर यारियां नहीं मिलतीं
--------------------------------------
गुलजार की शायरी दर्द भरी
मेरे हिस्से का प्यार औरों में बाँट रही हो ,
क्या मेरे साथ साथ तुम उन सबका काट रही हो ??😒🥺
--------------------------------------
रोते रह गए हम रात भर पर
फैसला ना कर सके,
तू याद आ रही है
या में याद कर रहा हूँ।
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
मेरी हर एक सांस हो तुम....
जिसे हर सजदे में माँगा वो आस हो तुम.....
--------------------------------------
लगता था की उनसे बिछड़ेगे तो मर जायेंगे
कमाल का वहम था यार बुखार तक नही आया...
--------------------------------------
गुलजार शायरी दोस्ती
तुम सी ही कहीं कोई तो हो...
मुझ सा तो अब मैं भी नहीं..!!
--------------------------------------
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते
--------------------------------------
Gulzar Quotes On self love
मैं अपनी राह निकालूँगा अपनी मर्ज़ी से
मुझे नहीं हैं ज़माने तिरे रिवाज पसंद
--------------------------------------
यादो की किताब उठा कर देखी थी मैंने,
पिछले साल इन दिनों मेरे थे तुम💔
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box