sad love poetry in hindi | सेड लव पोएट्री इन हिंदी

0

sad love poetry in hindi | सेड लव पोएट्री इन हिंदी

sad love poetry in hindi | सेड लव पोएट्री इन हिंदी

उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं
दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास
सच कहूँ तो एक तेरे सिवा कुछ भी नही खास....!!🖤🖤

--------------------------------------

Sad poetry in English

मोहब्बत के अफसाने मिटते नहीं..!
शायर बिना मोहब्बत के लिखते नहीं...!

--------------------------------------

आते जाते चुमते रहते हैं वो मजार को..!
मरने भी नहीं देते हैं मरने के बाद वो...!!

--------------------------------------

Love Poetry in Hindi

अब मैं खुशियों पे हक नहीं जताता नहीं...!
कैसे खुश होना है किसी को बताता नहीं..!

--------------------------------------

वफादार और तुम....? ख्याल अच्छा है, 
बेवफा और हम.....? इल्जाम भी अच्छा है..!!

--------------------------------------

मोहब्बत की आज़ यूं बेबसी देखी....!
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी.....!!

--------------------------------------

तरक्की मिल रही है शायरी में हमें ,
तुम्हारा जिक्र मंहगा बिक रहा है!!

--------------------------------------

रुलाने वाली कविता

न चैन था, न सब्र था जब इश्क का अब्र था..!
अब चैन भी है, सब्र भी है और हां... इश्क की कब्र भी है...!

--------------------------------------

दूर हूँ तुमसे तो कोई ग़म नहीं,
दूर होकर भूलने वालों में हम नहीं,
मिल ना सके तो कोई बात नहीं,
तुम्हारी याद किसी मुलाक़ात से कम नहीं…

--------------------------------------

Sad Poem in Hindi on Life

"Ankhon Mein Nami 👀 Dekh kar 😢
Samjh Gaye The Hum 😔 Ke Aaj ✨
Aaj Dil Phir Udas Hai 💔Phir Iis Baat Pe !
Muskura Diye🤔 Ki Yeh ✨
Kaun Si Nai Baat Hai" 🙃😞😞😒😒

--------------------------------------

रुतबा कम है मगर लाजवाब हैं मेरा
जो हर किसी के दर पे दस्तक दे वो किरदार नहीं मेरा....

--------------------------------------

Sad Poetry in Hindi

सुने जाते न थे तुमसे मेरे दिन रात के शिकवे,
कफ़न सरकाओ मेरी बेज़ुबानी देखते जाओ.!!❣️

--------------------------------------

ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,
यहा हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है❣️

--------------------------------------

Sad शायरी हिंदी में 2021 2 Line

उतार गयी, लाखों के आभूषण ए अर्श 
उसे बनारस वाली को _इक बिंदी की आदत है।

--------------------------------------

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे,
पता नही था की, ‘किमत चेहरों की होती है’ !!

--------------------------------------

हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।❣️

--------------------------------------

आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब…
जमीनें महँगी हो चली हैं 
और दिल में लोग जगह नहीं देते....!!

--------------------------------------

हिंदी सैड आई

अगर मैं भी मिज़ाज से पत्थर होता...!
तों खुदा होता या तेरा दिल होता...!!

--------------------------------------

हमने देखा है तोड़ के खुद को..!
अपने अंदर भी हम नहीं रहते....!!

--------------------------------------

मोहब्बत की हकीकत से खूब वाकिफ थे हम ए दोस्तों...!
बस यूं ही जरा सा शौक हुआ था जिंदगी बर्बाद करने का...!

--------------------------------------

जहां दिल भर जातें हैं...!
वहां बहाने मिल ही जाते हैं..…!!

--------------------------------------

Sad शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

काज़ल, बिंदी, नथनी, मेहंदी इन सब पर तेरा अधिकार नहीं
पर मेरे चेहरे के तिल और होंठों की मुस्कान बस तुम्हारे नाम की है...!!

--------------------------------------

मेरा ताजमहल शहर की गलियों में निकला है...!
ऐ चांद ज़रा रौशनी फ़रमा वो टहलने निकला है...!!


Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021

हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे, 
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!

--------------------------------------

फ़ना होने का दम रखना...!
फिर दिल में कदम रखना...!!

--------------------------------------

खुशबू आ रही है कहीं से मेरे सनम के मोहब्बत की
लगता है उन्होंने मेरे हक की मोहब्बत कहीं 
और बिखेर दी...!!

--------------------------------------

दिल टूटने की कविता

फ़क़त रेशम सी गांठें थी ज़रा सा खोल लेते तुम...!
अगर दिल में शिकायत थी जुबां से बोल देते तुम....!!

--------------------------------------

बाजार हुईं जब उसकी गली...!
हम ने टहलना छोड़ दिया...!!

--------------------------------------

क्यों ना इस शहर मैं फ़ैला दूँ मुहब्बत की हवा 
तेरी ख़ुशबू को हवाओं के हवाले कर के,

--------------------------------------

दूरी पर कविता

पहले सो बार इधर और उधर देखा है
तब कही डर के उसे एक नजर देखा है❤️❤️

--------------------------------------

खुश मिजाजी मशहूर है हमारी..☺️
हमारी सादगी भी कमाल है...🙈
हम शरारती भी बेइंतहा के है..😍
और हम तन्हा भी बेमिसाल है...🤟

--------------------------------------

दर्द भरी कविताएँ

जिंदगी एक पल में नहीं बदलती 
पर जिंदगी का एक पल पूरी जिंदगी बदल सकता है

--------------------------------------

दिल है कदमों पर किसी के सर झुका हों या न हो....!
बंदगी तो अपनी फितरत है खुदा हो या न हो...!!

--------------------------------------

जिंदगी का जख्म और ना दे मुझे सैड शायरी

पहले मैं शायर था..... 
आशिक बनाया आपने....!!

--------------------------------------

यूं ही शौक है मेरा शायरी करना..!
किसी की दुखती रग छु ली हो तों माफ़ करना...!!

--------------------------------------

पहली मोहब्बत बचपन की उस चोट की तरह होती है...!
जिसका निशान जिंदगी भर के लिए रह जाता है...!!

--------------------------------------

*मैंने तुम्हे जब पहली बार देखा था तो इक प्रेमिका के रूप में नही एक पत्नी 🙃(जीवनसाथी) के रूप में देखा था।*

--------------------------------------

तुम पर कविता

खुबसूरती न सूरत में, न लिबास में_
ये निगाहे है, जब जिसे चाहे हसीन कर दे ।☺️

--------------------------------------

मुद्दतो बाद ख्वाबों में जब आओगे तुम।
नींद में मर जायेंगे मगर ख्वाब से नही निकलेंगे हम_
जब झुर्रियां पड़ जाएंगी तब
भी यूं ही चूंमा करुंगा तुम्हें...!❤️

--------------------------------------

मैं मेरी ख्वाहिश को मरने और
तुम्हें बूढ़ी नहीं होने दूंगा..!!❤️

--------------------------------------

किस किस का नाम लें अपनी बर्बादी में...!
बहुत लोग आये थें दुआएं देने शादी में....!
                     ❤️🌍😜

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !