sad shayari image download girl & boy

0

Sad shayari image download girl & boy  

sad shayari image download girl & boy

उसने कहा... शेर लिखो
मैंने लिखा...'तुम्हारा इश्क'!

उसने कहा... आसमां लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारा आंचल'!

उसने कहा... मंज़िल लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारा साथ'!

उसने कहा... हवा लिखो
मैंने लिखा...'तुम्हारी खूशबू'!

उसने कहा.. समंदर लिखो
मैंने लिखा... 'तुम्हारी आंखें'!

उसने कहा... दुनिया लिखो
मैंने लिखा..."बस तुम..बस तुम"!!
════════════❥❥════════════
ख़ामोशियों का दौर.:
के मैं हो तो जाऊं पहले जैसा
लेकिन
मुझे याद नहीं मैं था कैसा ..
मुझमें कितने राज हैं बतलाऊं क्या
बंद एक मुद्दत से हूं
खुल जाऊ क्या
अज़ीजी
मिन्नत
खुशामत
इल्तिज़ा
और मैं क्या क्या करूं मर जाऊं क्या ।
════════════❥❥════════════

सैड शायरी हिंदी

तू बेचैन नहीं
और मुझे चैन नहीं
तुझे जरूरत नहीं
मेरी और कोई जरूरत नहीं
बड़े लंबे अरसे के बाद किसी से दोस्ती करनी चाहिए
तुझे कदर नहीं
मुझे सवर नहीं
════════════❥❥════════════

तेज़ बुखार क़ो हल्की सी ग़र्मी, बताना सीख लिया है,
अपने ही घर में अजनबी सा, मुस्कुराना सीख लिया है...
यूँ तो होती है गुफ्तगू हर मिलने वाले शख्स से लेकिन,
अब कुछ बातों को जुबा पर, ना लाना सीख लिया है....❤️😌🌹✍

════════════❥❥════════════

𝙅𝙤 𝙢𝙞𝙡 𝙣𝙖 𝙎𝙠𝙖
𝙐𝙨𝙠𝙖 𝙞𝙣𝙩𝙟𝙖𝙧 𝙠𝙮𝙪 𝙝𝙖𝙞
𝙅𝙤 𝙢𝙞𝙡 𝙧𝙝𝙖 𝙝𝙖𝙞 𝙪𝙨𝙨𝙚
𝙞𝙣𝙠𝙖𝙧 𝙠𝙮𝙪 𝙝𝙖𝙞
𝘽𝙙𝙖 𝙢𝙪𝙨𝙠𝙞𝙡 𝙝𝙖𝙞
𝙎𝙖𝙢𝙟𝙝𝙖𝙣𝙖 𝙠𝙝𝙪𝙙 𝙠𝙤
𝙅𝙞𝙨𝙚 𝙛𝙞𝙦𝙖𝙧 𝙝𝙞 𝙣𝙝𝙞 𝙝𝙖𝙞 𝙝𝙖𝙢𝙖𝙧𝙞
𝙐𝙨𝙠𝙚 𝙡𝙞𝙮𝙚 𝙞𝙩𝙣𝙖 𝙥𝙮𝙖𝙧 𝙠𝙮𝙪 𝙝𝙖𝙞
════════════❥❥════════════

Sad shayari image download for whatsapp

दुनिया की सबसे सस्ती चीज है ”मशवरा”
एक से मांगो तो हजार देते हैं..
दुनिया की सबसे महंगी चीज है ”मदद"
हजारो से मांगो तो कोई एक करता है..
════════════❥❥════════════

कभी तुझसे मिलेंगे,
तो कहेंगे झूठ तुझसे हम
ना तेरी फ़िक्र करते हैं,
ना तुझको याद करते हैं।
════════════❥❥════════════

sad shayari image download girl & boy

कशिश ज़िंदगी की कुछ इसलिये भी बरकरार है,

क्योंकि कहानी में बाकी अब भी एक इंतज़ार है..!!!

════════════❥❥════════════

सुनो जॉन
या रब ऐसी कोई बाद ए सबा चले
किस हाल में है मेरी जॉन पता चले
Irfan...✍️
════════════❥❥════════════

सैड शायरी फोटो डाउनलोड

सुनो तो...
तेरे बगैर देख मेरा क्या हाल हुआ है
मेरा जीना भी अब मुहाल हुआ है
कम्भख्त मौत भी तो अब आती नहीं
फरिश्तों को भी शायद प्यार हुआ है
Irfan...✍️
════════════❥❥════════════

सुनो जॉन ए जॉना
तेरे हर गम से हम वाबस्ता है
मुश्किल है मंजिल एक रास्ता है
Irfan...✍️ G00d night
════════════❥❥════════════

सुनो जॉन 
माना के तेरी मोहब्बत के हम काबिल नहीं
कदर पूछ लो उनसे जिसे हम हासिल नहीं
════════════❥❥════════════

Irfan...✍️
सुनो जॉन ए बहारा
मुझे  हर हाल में तेरा साथ निभाना है
तेरे साथ ही जीना है तेरे साथ मरना है
Irfan ..✍️
════════════❥❥════════════

Sad shayari image download with emoji

Sharaab Peene se Rokti Hai
Jo Khud Sharaab Jesi Hai...!
Peene De Mujhe Dil Bhar Ke Sharaab
Isse Phele Yad aaye Mujhe Tera Husn O Shabaab....!
════════════❥❥════════════

𝘼𝙧𝙯 𝙆𝙞𝙮𝙖 𝙃𝙖𝙞".
𝙆𝙝𝙬𝙖𝙗𝙤𝙣 𝙨𝙚 𝙙𝙞𝙡
𝙡𝙖𝙜𝙖𝙮𝙖 𝙣𝙝𝙞 𝙠𝙧𝙩𝙚.
𝘼𝙖𝙣𝙠𝙝𝙤𝙣 𝙨𝙚 𝙖𝙖𝙣𝙨𝙪
𝙗𝙖𝙝𝙖𝙮𝙖 𝙣𝙝𝙞 𝙠𝙧𝙩𝙚.
𝙆𝙤𝙞 𝙚𝙠 𝙝𝙞 𝙝𝙤𝙩𝙖 𝙝𝙖𝙞 
𝙅𝙞𝙨𝙠𝙚 𝙡𝙞𝙮𝙚 𝙧𝙤𝙩𝙞 𝙝𝙖𝙞 𝙖𝙖𝙣𝙠𝙝𝙚𝙞𝙣.
𝙈𝙤𝙝𝙖𝙗𝙗𝙖𝙩 𝙝𝙤𝙩𝙞 𝙩𝙤𝙝
𝙨𝙞𝙧𝙛 𝙠𝙞𝙨𝙞 𝙚𝙠 𝙨𝙚 𝙝𝙖𝙞.
𝙃𝙖𝙧 𝙠𝙞𝙨𝙞 𝙨𝙚 𝙙𝙞𝙡 𝙡𝙜𝙖𝙮𝙖 𝙣𝙝𝙞 𝙠𝙧𝙩𝙚.!
════════════❥❥════════════

जिसकी याद में हम दीवाने हो गए 
वो हमसे ही अंजाने हो गए...
उसे तलाश है नये साथी की 
क्योंकि इसकी नजर में हम पुराने हो गए...!
════════════❥❥════════════

Raat thi sard ki
Patha hi nahi chala
Kab dard bhari raat hogai
Bass thu he ek thi
Patha nahi kab
Aor kab door hogai
Dill dhuka dard utha
Aankh bhar aai meri
Ek bijili si giri
Yaad aai theri
💔💔💔💔💔💔💔💔💔
════════════❥❥════════════

सैड शायरी इमेज

कौनसा हमे, मोहब्बत में खुदा होना था,
ये तो सच है इकदिन हमे जुदा होना था।
.
इसलिए भी इश्क में नाकाम रहे हैं हम,
हमको भी किसी बेवफ़ा पर फिदा होना था।
.
कितने भी सजदे कर लूं तेरे नाम के लेकिन,
हम जैसों की  कहां कुबूल दुआ होना था।
.
गम ही मिलना है यहां, सबको मेरे यारों,
इश्क में आखिर किसका भला होना था।
.
सुनकर तेरी कहानी, यही लगता है सूफ़ी,
इस कहानी के अन्त में बहुत बुरा होना था.!!
════════════❥❥════════════

Sad shayari image download in english

मेहफील भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा
डुबेगी कश्ती मेरी तो साहिल भी रोयेगा
इतना प्यार बाटूंगा ,इस दुनिया  दोस्त
मरने के बाद मेरा आशिक़ तो क्या,
मेरा कातिल भी रोएगा ❣️
════════════❥❥════════════

दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब.
लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है.🥀
════════════❥❥════════════

याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!
════════════❥❥════════════

Sad shayari image download for girl

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
 अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी। 
════════════❥❥════════════

*जिन पत्थरों को हमने सिखाई थी गुफ़्तगू.......*
*जब बोलने लगे तो हमीं पर बरस पड़े....!!*🤔
════════════❥❥════════════

पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,🥀🥀
हँसने वालो को क्या पता,🥀🥀
 रोने वाला किस कदर रोया है,🥀🥀
ये तो बस वही जान सकता है 🥀🥀
मेरी तनहाई का आलम,🥀🥀
जिसने जिन्दगी में किसी को 🥀🥀
पाने से पहले खोया है..!!🥀🥀
════════════❥❥════════════

लव सैड शायरी

नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
════════════❥❥════════════

"फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया !!"
════════════❥❥════════════

एक तुम्हें ही देखने की चाह,,
तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी....🥀🥀
════════════❥❥════════════

तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।
════════════❥❥════════════

Life Sad Shayari dp

हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत करदी..
रात भर जागते रहना मेरी आदत करदी..!!
════════════❥❥════════════

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद  के लिए
════════════❥❥════════════

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले.
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर
════════════❥❥════════════

किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है -
अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर…
════════════❥❥════════════

लव सैड शायरी Copy

मसरुफियत में आती है बे-हद याद तुम्हारी
और फिर फुर्सत मे तुम्हारी याद से फुर्सत नही मिलती...
════════════❥❥════════════

मैने बदल दी है अपनी मन्नते वक्त के साथ,
उसको जिसके हवाले किया जा रहा है,
खुदा करे कभी मेरी कमी ना महसूस होने दे।
#love #life
════════════❥❥════════════

वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है.🥀

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !