status love and sad shayari | स्टेटस लव एंड सेड शायरी
जब से देखी हैं मैने दुनिया करीब से,
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।
════════════════════════
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनियादारी से दोस्ती कर ली।
════════════════════════
Sad Quotes
लोग मिलते हमेशा इत्तेफ़ाक़ से है
बस बिछडते अपनी मर्ज़ी से है...
════════════════════════
तेरी यादो के बिना जिंदगी अधूरी है
तू मिल भी जाए तो माने सोचें पूरी है
तेरे साथ जुड़ी हैं मेरी हर खुशी
औरों के साथ हसना तो बस मजबूरी है...
════════════════════════
Judai Shayari
कुछ जिंदगी ही मिली थी ऐसी की
जीने की सूरत ही न हुई...
जिसे चाहा उसे पा नही सके
जो मिला उससे मोहब्बत ही नहीं हुई...
════════════════════════
न चाँद की चाहत न तारों की फर्माइश..
इस बार नही मिला.. लेकिन हर जनम में सिर्फ तुम मिलो बस यही ख्वाहिश....
════════════════════════
Fadu Sad Shayari in Hindi
एक मोहब्बत बेपनाह, और....
एक मेहबूब बेपरवाह..
दोनों काफी है..
सुकून बर्बाद करने को...☺
════════════════════════
अब ये आलम है कि ग़म की भी ख़बर होती नहीं
अश्क बह जाते हैं लेकिन आँख तर होती नहीं
════════════════════════
Sad Shayari 2022
कुछ ज्यादा ही करीब आ गयी थी तेरे,
अब दूर जाने का रास्ता निकालना होगा,
क्योंकि तुम्हारी बातें चुभती हैं मुझे,
मसला यह है की बातें चुभती भी तो,
उनकी ही है जो बेहद करीब होते हैं।।
════════════════════════
💁🏻♂️😲जाती है सबकी नजर तुम्हारी तरफ ही,
सब्जी बाजार में आलू जैसी हो तुम !!🙄🙄
════════════════════════
Sad Shayari For Boys
कविताएँ लिखने के लिए पढ़नी पड़ती हैं किताबें
यह एक भ्रम था जो तुम्हें देखने के बाद टूटा।
════════════════════════
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी...
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी…
════════════════════════
Sad Shayari For Girls
काश तुम पूछते सुकून कहा है,
हम निगाहे उठा कर बस तुम्हे देख लेते... !!
════════════════════════
हर कोई रूठने के बाद फिर से मान जाता है ,
यही तो प्यार का रिश्ता कहलाता हैं ।
════════════════════════
Line Sad Shayari
इस जिंदगी के सफ़र में थकान बहुत हैं..!
अपनों के अपनों पर यहाँ इल्जाम बहुत है...!!
════════════════════════
शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थमसा जाता हूँ!
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है..!!
════════════════════════
Sad Love Shayari
ये खुदा तू इस कदर भी न सता मुझे ,
तेरे भेजे दुःख से भी मुझे खुशी महसूस हो.
════════════════════════
तन्हा तो कटेंगे नही ये रास्ते जिंदगी के....
जरूरत तो पड़ेगी किसी न किसी की कभी न कभी... !!
════════════════════════
Hard Sad Shayari
यहां शायरी करना भी रायता फैलाने से कम नहीं...
शायरी होती किसी और के लिए...
फील कोई और करता... चोरी कोई और...😂😂😂
════════════════════════
sad shayari😭 life in english
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।🙂
════════════════════════
Sad Shayari Hindi
पसंद हमारी तो बहुत ख़ास सी है,
पर उन्हें भी मैं पसंद हूँ हैरत की बात है।
════════════════════════
लोगो ने पूछा , सुकून कहा है,
मैंने बोल दिया , उसकी बातो में
════════════════════════
Sad Shayari
बिना जिस्म को छूए जो रूह से लिपट जाए,
वह भूत होता है हर चीज में इश्क नहीं होता😂
😂😂😂😂😂
════════════════════════
आस काश खास में हूं,
मैं खुद ही खुद के तलाश में हूं....
════════════════════════
sad shayari😭 life boy
सब बदल रहे है,
सोचा देखू कैसा लगता बदल कर ,
बदल कर देखा ,
स्वाभिमान गिर जाता है यार अपना ।
सुकून तो बहुत मिलता।।😂😂😂
════════════════════════
Sad Shayari Status
बहुत से लोग नहीं है मेरे
जिनसे बाते करता हूं,
तुमसे बात करता हूं तो,
सोचो कितने खास हो तुम।।
════════════════════════
sad shayari😭 life 2 line
यही तो ज़माने का उसूल है..
जरूरत हो तो खुदा वरना बंदा फ़िज़ूल है..
════════════════════════
फूल की बेरूख़ी से तंग तितली,
कांटे पे जा के बैठ गई!!
════════════════════════
sad shayari😭 life
मुझे नींद नहीं आएगी
तो मुझे सुला पाओगे क्या?
मैं नासमझ हूँ बोहोत मुझे
हर बात समझा पाओगे क्या?
हाँ माना थोड़ा ज्यादा गुस्सा आता हैं,
पर मेरे गुस्से मे प्यार ढूंढ़ पाओगे क्या?
════════════════════════
sad shayari hindi, 2 line
हम तुम्हें लिखते है
तुम पढ़ पाओगे क्या?
हर जगह तुम्हारी बातें करते हैं
तुम सुन पाओगे क्या?
हम कुछ कहना चाहते हैं,
बिन कहें तुम समझ पाओगे क्या?
हम तुम्हारे होना चाहते हैं क्या
तुम हमारा बनना चाहोगे क्या?
════════════════════════
Sad status
तुम से बस वफा चाहता हूँ..
बस इस प्यार के बहाने ……
तुम से बस नज़रें मिलाना चाहता हूँ ….
बस इस प्यार के बहाने ……
क्या तुम मेरे नसीब में हो
ये आज़माना चाहता हूँ …..
बस इस प्यार के बहाने
════════════════════════
Sad Shayari copy paste
तेरा जैसा होना चाहिए था मुझे भी,
पर एक पल में बदल जाना मेरे बस की बात कहाँ...!!
════════════════════════
खुदा से बड़े अरमान से बनाया है,
हमने बड़ी दूर से मंगवाया है,
जरा खिड़की खोल कर तो देखो यारो..
चांद भी मेरा महबूब देखने आया है...!!
════════════════════════
Sad Shayari Hindi
कभी बोलें तो गुनाहगार हुए
अब चुप हैं तो भी शिकायतें हैं..
════════════════════════
आज इतना मजबूर हूं,
कि चाहकर भी,
कुछ नहीं कर सकता ।।
════════════════════════
sad shayari😭 life status
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूंगी मुझे अपने साथ ले कर डूबे !
════════════════════════
बंद दरवाज़े की दस्तक़ में हो तुम।
हर अक्षर, हर पन्ने ,हर पुस्तक में हो तुम।
════════════════════════
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।
════════════════════════
Sad Love Shayari in Hindi
बेहतरीन सवालों का जवाब हो तुम,
तुमसे मिले तो सवालों से भी इश्क हो गया।।
════════════════════════
सब परस्तार हैं उजालों के,
इन अँधेरों से प्यार कौन करे!!
गुनगुनाता हूँ मैं ग़ज़ल वरना
ज़ख़्म का इश्तिहार कौन करे !!
════════════════════════
sad shayari😭 life girl
Mai badalo se nikalta nahi agar tun bulati nahi....
#barish hi nahi hoti agar tun hawao se khat bhejwati nahi...
════════════════════════
मुझे मोहब्बत के लिए कोई और नहीं चाहिए ..
तुझ जैसा ना तुझ से बेहतर कोई और चाहिए ..
और ये जुल्फे जो तेरी खूबसूरती को और बढ़ाती है ..
मुझे इन जुल्फों में मेरे हाथ के सिवा कोई हाथ नही चाहिए ..।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box