shayari download | शायरी डाउनलोड

0

shayari download | शायरी डाउनलोड 

shayari download | शायरी डाउनलोड

अपने एहसासों को हम मेहफूज़ रखते हैं
हम दिखाते नही जो महसूस करते हैं

════════════❥❥════════════

फ़ुरसत में भी फ़ुरसत ना मिली उन्हें
हम उनके लिए इतने फिजूल थे😔😔

════════════❥❥════════════

लडकी फोटो शायरी डाउनलोड

नही रही शिकायत अब मुझे तेरी नजरअंदाजी से
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं

════════════❥❥════════════

मेरी जिंदगी तुम्हारे बिना जैसे कांटो का मैदान हो
जैसे दूर कोई निगाहों में एक सुखा रेगिस्तान हो..!!

════════════❥❥════════════

नाराजगी चाहे कितनी भी हो 
तुम्हे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही करते।

════════════❥❥════════════

फोटो शायरी डाउनलोड

Space उतना ही होना चाहिए,
जितना रिश्ते को सांस लेने के लिए ज़रूरी हो.
उसे खुली हवा में छोड़ देंगे,
तो वो बेलगाम पतंग की तरह छूटता ही जाएगा..!!

════════════❥❥════════════

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है
एक हल्की सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ

════════════❥❥════════════

दिल शायरी डाउनलोड

सुबह की प्याली ☕।बनाने को घरवाली
शाम होते ही पकोड़ो की थाली यही है जिंदगी निराली..!!

════════════❥❥════════════

भुला देंगे हम अपना गम सारा
 मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा

════════════❥❥════════════

दोस्ती शायरी डाउनलोड

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए 
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह

════════════❥❥════════════

कहते हैं प्यार, मोहब्बत, 
इश्क और जंग में सब जायज है....

फिर न जाने उसने क्या समझ लिया इसे,
जो बेवफाई कर दी हमसे....!!!

════════════❥❥════════════

Love Shayari Download

यादें दो दिलों के फासलों को कम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत होईए उदास कि आप दूर हैं हमसे,
क्योंकि दूरियां ही रिश्तों को और ज्यादा खास करती हैं....!

════════════❥❥════════════

शक भी लाजमी  है इश्क में हजूर,
हक और मोहब्बत दोनों का पता देता है.....!!!

════════════❥❥════════════

गर तू चांद है तो, ये चांद हमारा बनता है...
सितारों का ये हक़ नहीं, ये हमारा बनता है....

════════════❥❥════════════

Tik Tok Shayari download

एक वक्त था हम भागते थे बोतलों से,
एक वक्त था हम भागते थे बोतलों से,
आज महफिलों में पैग पहला, हमारा बनता है.....!!!

════════════❥❥════════════

रोये नहीं रुलाये गए है,
बनाके पसन्द हम ठुकराये गए है...!!

════════════❥❥════════════

लव शायरी वॉलपेपर

नजरे जुबान हो तो कहना क्या
धड़कने जवान हो तो कहना क्या
खामोश तुम रहो बेजुबान मैं भी
वक्त यूं ही थम जाए तो कहना क्या..!!

════════════❥❥════════════

मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
 कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया

════════════❥❥════════════

कोई मरतो नही जाता इश्क ए जुदाई में
 लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में

════════════❥❥════════════

याद शायरी फोटो डाउनलोड

वादों की तरह इश्क़ भी आधा रहा
मुलाकातें कम रहीं इंतजार ज्यादा रहा

════════════❥❥════════════

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
 हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है

════════════❥❥════════════

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें
 तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें 

════════════❥❥════════════

क्या करेंगे महफिलों में हम बता
 मेरा दिल रहता है काफिलों में अकेला

════════════❥❥════════════

लव शायरी स्टेटस डाउनलोड

एक तेरी खामोशी ही जला देती है
इस पागल दिल को,
बाकी सब बाते अच्छी है, तेरी तस्वीर में....!!

════════════❥❥════════════

दिल को आता है जब भी ख्याल उनका
 तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका

════════════❥❥════════════

शाम से आँख में नमी सी है
 आज फिर आप की कमी सी है

════════════❥❥════════════

​मेरी तन्हाइयां करती हैं ​जिन्हें याद सदा
 उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं 😔😔😔

════════════❥❥════════════

Whatsapp शायरी डाउनलोड

कैसे दिन आये कि तेरा ज़िक्र फ़साना हो गया
 ऐसे लगता है तुझे देखे ज़माना हो गया

════════════❥❥════════════

चुप हैं सब्र से तो पत्थर न समझ हमें
 दिल पे असर हुआ है तेरी बात का

════════════❥❥════════════

इस सलीके से मुझे क़त्ल किया है उसने
 दुनिया अब भी समझती है कि ज़िंदा हूँ मैं

════════════❥❥════════════

नई वॉलपेपर शायरी

कमियाँ तो हममें भी बहुत है,
पर हम बेईमान नहीं ।
हम सबको अपना मानते है,
सोचते है फायदा या नुकसान नहीं
एक शौक है शान से जीने का, 
कोई और हममें गुमान नहीं 
छोड़ दे बुरे वक़्त में अपनों का साथ, 
वैसे तो हम इंसान नहीं

════════════❥❥════════════

कभी कीसी के चेहरे को नहीं,
उसके मन को देखो
क्योंकि अगर सफेद रंग में वफ़ा होती
तो नमक भी जख्मों की दवा होती..!!

════════════❥❥════════════

छूकर भी जिसे छू न सके, वो चाहत है इश्क...
कर दे फना जो रुह को, वो इबादत है इश्क...!!

════════════❥❥════════════

एक सिगरेट की तरह मिले थे, 
तुम हमे ए आशिक़.....
"कश" एक पल का लगाया था, 
और लत जिंदगी भर की लग गयी......!!

════════════❥❥════════════

सैड शायरी डाउनलोड

चेहरे पर हंसी छा जाती है, 
आँखों में सुरूर आ जाता है....
जब तुम मुझे अपना कहते हो, 
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है....!!!

════════════❥❥════════════

मोहब्बत में इजहार करना लाजिम है तो हम भी नीभाएंगे
दिल जब बगावत पर उतर ही आया है तो हम भी जमाने को दिखाएंगे..!!

════════════❥❥════════════

छेद है कितनी सीने में फिर भी गुनगुनाती है,
 बाँसूरी से सीख ले सबक ए जिंदगी......!!

════════════❥❥════════════

पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों ग़र 
बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही

════════════❥❥════════════

हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है 
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं
 हवा टकरा रही है शमा से बार बार
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है

════════════❥❥════════════

मर के मिट्टी में मिलूंगा खाद हो जाऊँगा मैं
 फिर खिलूंगा शाख़ पर आबाद हो जाऊँगा मैं
 बार बार आऊंगा मैं तेरी नज़र के सामने 
और फिर इक रोज़ तेरी याद हो जाऊँगा मैं 

════════════❥❥════════════

ये उदासियां बेवजह तो नही
वजह ज़िंदगी की कहीं खफा खफा तो नहीं..
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !