shayari on romantic couple | शायरी ऑन रोमांटिक कपल
रोमांटिक कपल इमेज शायरी
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
--------------------------------------
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत
बनते बनते जान जो बन गई हो।
--------------------------------------
बेशक कोरोना हो जाये
लेकिन मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए
समझे पगलू।
--------------------------------------
पति पत्नी की जोड़ी शायरी
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना। ?
--------------------------------------
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं.
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है.
--------------------------------------
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार में
किसी और के बारे में सोचने का दिल है नहीं करता।
--------------------------------------
Sweet Couple Shayari in Hindi
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे
दिन बारात हो।
--------------------------------------
इतना प्यार हो गया है मुझे
आपसे एक पल भी अकेले
जीने का दिल नहीं करते।
--------------------------------------
बेस्ट कपल स्टेटस
ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की
मिले बस दुआ है आपके साथ में।
--------------------------------------
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे।
--------------------------------------
रोमांटिक कपल शायरी
जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा।
--------------------------------------
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर
रूत जाना।
--------------------------------------
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो
उसे यार बना कर क्या करना.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box