shayri ki dayri in hindi sad | शायरी की डायरी इन हिंदी
गर रखती हूँ ताल्लुक तो निभाती हूँ उम्र भर,
मुझसे बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासों की तरह..
--------------------------------------
अब तुम्हारी याद भी जरा कम आती है
कुछ आदतें .. वक़्त के साथ सुधर जाती है
--------------------------------------
मेरी डायरी स्टेटस
क्यों ना छोड़ कर मोहब्बत,
कोई अच्छा सा कारोबार करे..!!
--------------------------------------
दिल में छिपी यादों से मैं सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऐसे सजाऊं,
गर सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे..!!
--------------------------------------
Shayri ki dayri Attitude
हल्की फुल्की है जिंदगी...
बोझ तो सारा ख्वाहिशों का है..!!
--------------------------------------
तुम क्या आओगे मुझे सुलाने को ||
तन्हाईयां बहुत हैं रात बिताने को ||
--------------------------------------
किसी को तलब मार गई हमारी.
कोई पाकर भी खुश ना हुआ ..
--------------------------------------
पहले सुकून था तेरी बातों में...
अब तेरे ज़िक्र पर बात बदल देते हैं!
--------------------------------------
Shayri Ki Dayri Love In Hindi
मगरुर हूँ मैं अपने ही किरदार पर,,,
कोई तुमसा नहीं तो कोई मुझसा भी कहां है..
--------------------------------------
हम उनके दिल पर सिर रखकर सोए थे बेखबर,
उन्होंने अपनी धड़कने ही रोक ली कि कहीं हमारी नींद ना टूट जाय.....!!!
--------------------------------------
Shayri ki dayri in hindi attitude
कब तक यू विपक्ष मे बैठकर नोकझोंक करते रहोगे....😒
आओ हमसे गठबंधन कर लो....😌😌
मिलकर मोहब्बत की सरकार बनायेंगे...!!😁😝😝😂
--------------------------------------
ज़िंदगी की अहमियत उसी को दो ,
जो तुम्हारी कीमत समझता हो ..
--------------------------------------
यूँ ही बांधे रखो हमें एहसास के धागो से...
ज़रा भी हिले-डुले तो हम बिखर जाएँगे...
--------------------------------------
Shayri Ki Dayri in Hindi
यही आता है मुझे
और मैं यही कर सकती हूँ !
दिल मे भरे बेइंतहा मोहब्बत को
काग़ज पर खाली कर सकती हूँ!!
--------------------------------------
फिर उसके बाद मैंने कुछ नहीं खोया ....
वो मेरी ज़िंदगी का आखिरी नुकसान था ....
--------------------------------------
Shayri ki dayri Love Image
मजबूरियां तेरी समझते समझते ,
बात सारी समझ गए हम ...!🥺🤞
--------------------------------------
ये अच्छा हुआ की फिर हम कभी नही मिले ,
ये और अच्छा होता हम कभी मिले ही नहीं होते..
💖💙💖💙💖💙💖💙💖💙💖💙
--------------------------------------
Shayri ki dayri in English
दुनिया का... हर सुकून, हर नशा, एक तरफ....,
और आपका ये बोलना.... तुम बस मेरी हो"
☺️ एक तरफ....🙈🙈🙈🥰🥰🥰
💖💙💖💙💖💙💖💙💖💙💖💙
--------------------------------------
आदतें बदल जाया करतीं हैं अक्सर,
ढूंढो उसे जो लत बन सके तुम्हारी...
--------------------------------------
क्या फायदा किसी ओर को देखकर
जिसे दिल से चाहा वो तो मिला नही..
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी 2 Line Boy
लोग वक्त मागेगे बस अभी
खुद पर वक्त लगाने की जरूरत है।
--------------------------------------
कितना नादान है ये दिल
कैसे समझाऊं इसे कि
जिसे तू कभी खोना नही चाहता
वो कभी तेरा हो ही नही सकता...!😔😔
--------------------------------------
मोहब्बत की दो ही बाते अधूरी रही
एक मैं तुझे बता नही पाई और
दूसरी तुम समझ नहीं पाए।
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी स्टेटस
बादशाही अगर मिल जाती कुछ दिनों की...
इस शहर में तेरी तस्वीर के सिक्के चला देते...!❤️🌹
--------------------------------------
नकाम सी कोशिश किया करते हैं,
हम हैं कि उनसे प्यार किया करते हैं.....
--------------------------------------
खुदा ने तकदीर में एक टूटा तारा नहीं लिखा,
और हम हैं कि चांद पाने के लिए मरा करते हैं........!!!
--------------------------------------
लव सैड शायरी
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नहीं जाता..
--------------------------------------
यक़ीन हो, के ना हो, बात तो यक़ीन की है,
हमारे जिस्म की मिट्टी, इसी ज़मीन की है..!!
--------------------------------------
हिरनी सी चाल बिखरे से बाल एक हसीना ऐसे मिली,
उसकी मुस्कुराहट का क्या कहूं जैसे खिल रही कोई कली..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box