shree raam status | श्री राम स्टेटस

0

shree raam status | श्री राम स्टेटस 

shree raam status | श्री राम स्टेटस

जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, 
संसार में उसका कल्याण है. जय श्री राम…! 
जय श्री राम…!

-------------------------------------------

🚩🚩 हो गया रण शंखनाद,
अब तांडव मचाना हैं 🚩🚩
जातियों में न बटना हिन्दूवीरों🚩
🚩🚩हमें हिन्दूराष्ट्र बनाना है 🚩🚩
🚩🚩जय श्री राम 🚩🚩

-------------------------------------------

भाई बस एक राम मंदिर बन जाये, दुनिया में आना सफल हो जायेगा #जय_श्री_राम

-------------------------------------------

ना मुझे नाम चाहिये, ना ही मुझे ईनाम चाहिए, मुझे तो बस #भगवा से सजा, पूरा #हिन्दुस्तान चाहिये… जय जय श्री राम….🚩

-------------------------------------------

दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है #कट्टर हिन्दु हो तो खूंखार होना चाहिये !! 🚩जय श्री राम🚩

-------------------------------------------

भाई बस एक राम मंदिर बन जाये, दुनिया में आना सफल हो जायेगा #जय_श्री_राम

-------------------------------------------

वो भी मीट जाएंगे जो #देश को तोड़ा करते थे’ #भगवा जैसे शब्द को भी आतंक से जोड़ा करते थे। * 🚩जय श्री राम🚩* जय हिन्दूत्व

-------------------------------------------

गली गली मे ऐलान होना चाहिए🚩
🚩हर मन्दिर मे #राम होना चाहिए🚩
🚩इतना तो गुणगान होना चाहिए,🚩
🚩मिले किसी से तो जय $Hree राम होना चाहिए,,🚩
🚩(जय $Hree राम)🚩

-------------------------------------------

🚩कौंन कहता हैं की
मौत सामने आयेगे तो हम डर जायेगे
🚩लंका तक चलने वाले राम के
दीवाने हैं मौत को भी
🚩जय श्री राम🚩
कहके निकल जायेगे

🏹🚩जय श्री राम🚩

-------------------------------------------

🚩घर घर #भगवा छायेगा #राम_राज्य 🚩फिर आयेगा, 🚩एक ही नारा🚩एक ही नाम🚩 #जय_श्री_राम🚩#जय_श्री_राम🚩

-------------------------------------------

छोड़ो हिन्दुओ जय श्री राम बोलो👏⛳
सच्चें हिन्दुभक्त शहमत है तो ज्यादा से ज्यादा सेयर करें👍

-------------------------------------------

निरन्तर पोस्ट पढ़े श्रीराम नाम की महिमा🙏
पूरा पढियेगा जरूर श्रद्धालुओं अध्यात्म की बाते 👇
पसन्द आने पर गर्व से श्रद्धा से सेयर जरूर करियेगा💓🙏
🌺राम नाम की महिमा🌺

-------------------------------------------

कल ऐसा नही लगना चाहिए कि ईद है बल्कि ऐसा लगना चाहिए जैसे भगवादिवस या राम नवमी हो
जय हो आयोध्या के राजा की
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

-------------------------------------------

सीने में #भगवा🚩मुँह पे #जयश्रीराम
दिल मे #भारत और
दिमाग मे #राष्ट्रभक्ति
🚩🚩#जय_जय_श्री_राम🚩🚩
Jai Shree Ram Bhaiyo…..
Jai Mahakal…..

-------------------------------------------

वो बड़े ही किस्मत वाले है,
जिनके श्री राम रखवाले है.

-------------------------------------------

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही श्री राम का दास हूँ।

-------------------------------------------

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
श्रीराम के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।

-------------------------------------------

दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ,
मैं तो श्री राम की भक्ति में चूर रहता हूँ.

-------------------------------------------

झुकता नहीं राम भक्त किसी के आगे,
धनुषधारी राम को देखकर काल भी भागे।

-------------------------------------------

मुझे तो दौलत मिल गई राम नाम की,
मेरे लिए ये दुनिया सारी किस काम की.

-------------------------------------------

राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसे, वो ही सुखद जीवन पाता हैं.

-------------------------------------------

राम जिनका नाम हैं,
अयोध्या जिनका धाम हैं,
ऐसे रघु नन्दन को हमारा प्रणाम हैं.

-------------------------------------------

नहीं पता कौन हूँ,
और कहाँ मुझे जाना है,
राम का भक्त हूँ,
मुझे राम के दर पर जाना है.

-------------------------------------------

राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं,
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं,
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं.

-------------------------------------------

इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी,
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नजर उतारेगी।

-------------------------------------------

रघुकुल रीति सदा चलि आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई.

-------------------------------------------

हम प्रभु राम नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो श्रीराम के दीवाने है.

-------------------------------------------

जय श्रीराम का नारा लगाकर,
पूरा दुनिया पर छा जाते है,
दुश्मन भी छुपकर देखता है
जब श्रीराम के भक्त आ जाते है.

-------------------------------------------

ध्यान धरे शिवजी मन माहीं,
ब्रम्हा इंद्र पार नहिं पाहीं,
जय जय जय रघुनाथ कृपाला,
सदा करो सन्तन प्रतिपाला.

-------------------------------------------

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में।

-------------------------------------------

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना.

-------------------------------------------

राम नाम की ज्योति मन में जगा ले,
बर्षो से सोये तू अपने भाग्य जगा ले.

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !