single sad shayari | सिंगल सेड शायरी
तुम खोना नहीं चाहते मैं और पाना नहीं चाहती
दोनों ही अपने हिसाब से जीवन में सुकूँ पा चुके ❤️
════════════❥❥════════════
महक जाता है यहाँ मुक़म्मल कोई।
कहीं दूर से जब तुम मुस्कुराते हो।
════════════❥❥════════════
मिजाज़ मीठा हे जिसका, और लेहज़ा है तेज़...
तेरी मुहब्बत भी जानाँ.....मेरी चाय सी है.. !!
════════════❥❥════════════
ताबीज़ कराओं खुद पर ............!!
तुम्हें नज़र नहीं......बददुआ लगी है ......!!
════════════❥❥════════════
बड़ी मुश्किल में हूं मैं कैसे इज़हार करूं
तुम तो ख़ुशबू हो तुम्हें कैसे गिरफ़्तार करूं..! ♥️
════════════❥❥════════════
उन्हें भी जोश-ए-उल्फ़त हो तो लुत्फ़ उट्ठे मोहब्बत का...
हमीं दिन-रात अगर तड़पे तो फिर इस में मज़ा क्या है...
════════════❥❥════════════
अपने होठों पे जनवरी की शिकायत ले कर
खुश्क पत्ते मेरे पैरों से लिपट जाते हैं. ...
════════════❥❥════════════
राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की ,
मेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो।
════════════❥❥════════════
ख़ुदगर्ज़ बना देती है तलब की शिद्दत भी..!!
प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता..!!
════════════❥❥════════════
हम ऐसे देश में रहते हैं जहां सरदर्द होने पर
दवा नहीं लेते.... चाय पीते है !
════════════❥❥════════════
शाम होते ही यह दिल उदास होता है
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है
आप को बहुत याद करते है हम
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है
════════════❥❥════════════
रोज़ ढलती हुई शाम से डर लगता है
अब मुझे प्यार के अंजाम से डर लगता है
जब से तुमने मुझे धोखा दिया
तबसे मोहब्बत के नाम से डर लगता है
════════════❥❥════════════
Single life best life Shayari in English
वो आके पहलू में ऐसे बैठे
के शाम रंगीन हो गई है
जरा जरा सी खिली है तबीयत
जरा सी गमगीन हो गई है
════════════❥❥════════════
उस की आँखों में उतर जाने को जी चाहता है
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है
════════════❥❥════════════
साक़िया एक नज़र जाम से पहले पहले
हम को जाना है कहीं शाम से पहले पहले
════════════❥❥════════════
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं
════════════❥❥════════════
Shayari single boy
जिंदगी को (OTP) की तरह😎 बनाओ😡 साला दूसरा कोई(USE)...ही ना कर सके..!!💯💯😜
💪💪💪💪
════════════❥❥════════════
दुनियां की भीड़ में मेले ही मेले हैं
दिखते साथ है पर सब अकेले हैं..!
════════════❥❥════════════
चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से ही मैं
════════════❥❥════════════
Single Attitude Shayari
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा और एक
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की
════════════❥❥════════════
दुआएँ जो भी दे रहा है मुझे जीने की!
मुझे यक़ीन दिलाये कि मैं ज़रूरी हूँ...
════════════❥❥════════════
उजाले ठगते हैं मुझे
अँधेरें अपने से लगते हैं
════════════❥❥════════════
जलाती है देह को चमक रौशनी की
तमस की छाँव सुकून दे जाती है
════════════❥❥════════════
Attitude Shayari single boy
दर्द हमे बहुत है जनाब.
ना यकीन हो तो मेरे जख्मो से पूछ लो...!!
════════════❥❥════════════
मुहब्बत है गर, तो मिज़ाज ज़रा नरम रक्खो हुज़ूर ..
ज़िद्दी होने से, इश्क़ के सुकून में ख़लल पड़ता है ..
════════════❥❥════════════
Single shayari in English
वो रहा नाराजगियो के गुमान में,
हमसे तो खत पुराने भी जलाए ना गए..
════════════❥❥════════════
सपने 'Upload' तो तुंरत हो जाते है,
पर ‘Download' करने में जिदगी निकल जाती है
════════════❥❥════════════
Single Life Shayari in Hindi
मेरे ग़म को जो अपना बताते रहे
वक़्त पड़ने पे हाथों से जाते रहे
════════════❥❥════════════
काश कोई ज़ख्म पर मरहम लगा दे ..।
बहुत तकलीफ़ देते है अपनो के दर्द..।।
════════════❥❥════════════
Single life Shayari girl
जिंदगी जीना भूल गए है साहब..।
छोटी सी उम्र में ज़िमेदारी का बोझ जो पड़ गया ।।✍✅
════════════❥❥════════════
क़रीब उनके रहो,
जिनके करीब कोई ना हो..
════════════❥❥════════════
सिंगल बॉय शायरी
जब वफा का ज़िक्र होता होगा,
तुम्हे शर्म तो आती होगी.....
════════════❥❥════════════
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे
लोग दौलत पर गिरे हमने तुझे मांग लिया
════════════❥❥════════════
अक़्सर हम अपनी रात यूं बरबाद करतें हैं
बैठें के किसी कोने में उनको याद करतें हैं..!!
════════════❥❥════════════
सिंगल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
प्यार तो बेरोजगारी में ही होता है ।।
नौकरी देखकर तो शादियाँ होती है ।।
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
════════════❥❥════════════
आपको कभी 😌 हम....☺️
......जुदा नहीं होने देंगे खुद से,
आप देर से मिले हो.....🥰
इतना नुकसान .......काफी है ! ✍🏻
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box