tuta dil status, quotes hindi | टूटा दिल स्टेटस | कोट्स

0

tuta dil status, quotes hindi | टूटा दिल स्टेटस | कोट्स

tuta dil status, quotes hindi | टूटा दिल स्टेटस | कोट्स

खूबसूरत होना जरूरी नहीं

पर किसी के लिए जरूरी होना बहुत खूबसूरत है .

--------------------------------------

मैं इश्क में लम्बी लम्बी बातें लिखूंगा 

तुम Hmm लिखकर सब बर्बाद कर देना ...

--------------------------------------

दिल टूटने पर कविता

कुछ रहम कर ऐ ज़िंदगी, थोड़ा संवर जाने दे,,,

तेरा अगला ज़ख्म भी सह लेंगे, पहले वाला तो भर जाने दे...!!

--------------------------------------

उदासी पकड़ी ही नहीं जाती... 

इतनी शिद्दत से मुस्कुराते है हम...

--------------------------------------

महफूज हैं अब भी, तेरे प्यार के नगमे इस दिल में...

जब मन करे तब दरवाजा खटखटा देना...!!

--------------------------------------

टूटे दिल की शायरी दो लाइन

उसने जब छोड़ना चाहा तो फ़क़त इतना कहा
आदमी ठीक थे तुम यार खुदा की मर्ज़ी

--------------------------------------

अब 'छोड़' दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब "मोहब्बत" की फ़ीस अदा नहीं होती

--------------------------------------

हाल तुम्हारा किस से जाकर पूछें हम,

हम दोनों के बीच में कोई दोस्त भी नहीं...!!

--------------------------------------

ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम 

मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं

--------------------------------------

टूटा हुआ दिल स्टेटस

मे कहता हूं के बस इक बार कह दो

वो कहती हैं मे सौ बारी तुम्हारी___

--------------------------------------

प्यार में रस्म होती है रूठने की

तुमसे कौन बोला हमारा झगड़ा हुआ है

--------------------------------------

तुम रोते हो मरने वालों पर साहब 

   तुमने जिन्दा लोगों की बेबसी नही देखी।

--------------------------------------

तुमने आवाज़ नहीं दी मुझको, 

तुमने चाहा नहीं कि मैं पलटूं..

--------------------------------------

Dil tuta Shayari

हुस्न वालों को ये खबर कर दो, 

आज का अख़बार कल की रद्दी हैं !!!

--------------------------------------

*रहूं जो दर्द में कोई खबर तक नही लेता,,,*

*लिखूं जो दर्द तो सभी वाह वाह करते है!*

--------------------------------------

...तेरी चाहत में क्यूँ हद से गुजर रहे है हम,

इतना तो जीये भी नहीं जितना तुम पर मर रहे है हम….!

--------------------------------------

💕बेडा ग़र्क़ हो तेरी यादों का

आज फिर चाय में नमक डाल बैठा हूँ.

--------------------------------------

Tuta hua dil

नया-नया इश्क हैं अभी*

*दोष दिखाई नहीं देंगे___!!*

--------------------------------------

शहर में छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव में,

सुकून का जीवन बिताना है तो आ जाओ गाँव में.

--------------------------------------

उसे सिर्फ बातें करनी थी

और मैं मौहब्बत कर बैठा

--------------------------------------

दोस्ती में दिल टूटने वाली शायरी

रूठना मनाना और छोड़ देना तुम्हारा शौक है,

हमें तो आदत है तुम्हें मना कर मुस्कुराने की।

--------------------------------------

हम तो फिर भी शायर हुऐ इश्क़ हार के,

हमने तो सुना है_लोग पागल भी हो जाते हैं

--------------------------------------

वो किसी की एक नहीं सुनने वाला

मेरी हर बात सुनता है

--------------------------------------

दिल टूटने वाले स्टेटस डाउनलोड

मौत से तो दुनिया मरती है

आशिक तो प्यार से ही मर जाता है",

--------------------------------------

हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती है चाहतें

कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए

--------------------------------------

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी

सोच कर पाँव डालना इस में

इश्क़ दरया नहीं है, दलदल है

--------------------------------------

दिल टूटा हुआ शायरी फोटो

*वो कॉल करे तो बताऊं उसे..!*😔

*की तुम्हारे बाद तबियत खराब रहती है..!*🥺

--------------------------------------

ख़बर मिली है कि कई लड़के तेरे इश्क़ में पड़ गए हैं,

बेचारे सब के सब मुझपर गए हैं,

--------------------------------------

उम्मीद टूटने पर शायरी

तेरी विदाई तेरे घर की ख़ुशी हैं लेकिन 

गली के तमाम लड़को के साथ में उदास बैठा हूं

--------------------------------------

ऐ खुदा - तू बस उसकी यादें मिटा दे 

नंबर, फोटो, चैट ... मैने डिलीट कर दी है

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !