morning hanuman ji status|व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग | हनुमान जी स्टेटस

0

whatsapp good morning hanuman ji status|व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग | हनुमान जी स्टेटस

whatsapp good morning

ना मिले खुशी तो गम सह लूगा,

जिस हाल में "बालाजी" आप रखें,

हँसकर ज़िन्दगी जी लूंगा.

════════════════════════

मोहब्बत कुछ इस तरह आपसे हैं,

बालाजी न खौफ़ जुंदाई का

ना खतरा बैवफ़ाई का हैं.

════════════════════════

जो उम्रभर साथ रहे, वो हमसफ़र होते हैं, और

मेरे हमसफ़र सिर्फ "बालाजी" आप ही हो

जब कोई नहीं था, तब "हनुमान" थे

जब कोई नहीं होगा, तब भी "हनुमान" होंगे।

════════════════════════

मुझें कुछ नहीं चाहिए, "बालाजी"

आपका नाम ही काफी हैं,

गेरे दुश्मनो का सर झुकने के लिए.

════════════════════════

जिनके मन में बसे श्री राम जी,

उनकी रक्षा-करे हनुमान जी ।

════════════════════════

राम का हूँ भक्त मै रूद्र का अवतार हूँ

अजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ

साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ

सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं हनुमान हूँ

।जय हनुमान।।

════════════════════════

नासै रोग हरे सब पीरा,

जपत निरंतर हनुमत वीरा।

संकट से हनुमान छुड़ावै,

मन क्रम वचन ध्यान जो लावै।

करो कृपा मुझ पर है "बालाजी",

════════════════════════

ना #गिन के दिया ना #तोल के दिया,

मेरे #दादा ने जिसे भी भी दिया,

#दिल_खोल कर दिया ।

जय श्रीराम जय हनुमान

════════════════════════   
                    
"मैं तेरे बिना हूँ अधूरा सा 

अब तू ही मेरे जीने का

है इक सहारा बन बैठा!!"

════════════════════════

हाथ जोड़ कर करू मैं विनीति,

विपदा दूर करो, रखो भक्ति की आन !

════════════════════════

अपनी कृपा की डोर को बांधे रखो,

मेरे संकट मोचन वीर हनुमान!!                    
  
════════════════════════
             
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो

श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो

════════════════════════

पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे

नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे 

════════════════════════               
हनुमान के भक्तों से पंगा, और

भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना

करूँगा चौराहे पे नंगा और

भेजूँगा तेरी अस्थियों को सीधे गंगा

जय श्रीराम

════════════════════════ 
     
सब के राम तपस्वी राजा,

तिनके काज सकल तुम साजा,

और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै

#जय हनुमान..
  
════════════════════════                  
सारे जगत को देने वाले, मैं क्या तुझको भेंट चढाऊं,

जिसके नाम से आए ख़ुशबू, मैं क्या उसको फूल चढाऊं.
                                   
════════════════════════                    
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,

चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं

हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का

वो करते भजन हनुमान प्यारे का..!!
                    ════════════════════════                  
जिंदगी आपनें दी है , संभालोगे भी आप

आशा नहीं, विश्वास है…

हर मुश्किल से निकालोगे भी आप
                    ════════════════════════                    
कोई कितना भी सुंदर क्यों ना हों,

परन्तु "बालाजी" आपसे सुंदर यह संसार भी नहीं.

════════════════════════ 

मेंरा हाल नहीं पूछते,

पर पूरी ख़बर रखते हैं,

"बालाजी"

हर घड़ी मुझ पर नज़र सखते हैं.

════════════════════════ 

हर वक़्त एक जैसा नहीं होता,

पर कोई भी वक़्त ऐसा नहीं गुजरता,

"बालाजी" मेरा

जिस वक़्त आपका ख्याल ना आए. 

════════════════════════ 
                    
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है,

पर मेरे साथ खड़े है

आये संकट जब भी मुझ पर,

मुझ से पहले मेरे हनुमान जी  लड़े है

जय श्रीराम जय हनुमान
                    ════════════════════════                  
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है

संकट जो दूर करे वो हनुमान है

जिससे रूठे ये सारा संसार है

मेरे बजरंगी करते उससे प्यार है
                    
════════════════════════                  
कर से कर को जोड़कर, बजरंगबली को करू प्रणाम

हर पल मारुतीनंदन का ध्यान धर, सफल होवें सब काम

जय हनुमान                                

जीवन-भर करू मैं आपको प्रणाम।

════════════════════════ 

जग में सब आपके ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में आपके शीश नवाते हैं।

════════════════════════ 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है।

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

════════════════════════ 

हे श्री हनुमान जी, जिस प्रकार से

आपने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्रण बचाए थे, 

उसी प्रकार इस कोरोना से 

सभी पृथ्वीवासियों के प्राणों की रक्षा करें, 
           
════════════════════════ 
         
राम जी की कृपा हर उस पर बरसती हैं,

जो राहों में सबकी फूल बिछाते हैं,

कांटो भरे विचारों से अपने जीवन को बचाते हैं।     

════════════════════════       
                    
हनुमान है नाम महान,

हनुमान करे बेडा पार,

जो जपता है नाम हनुमान,

होते सब दिन उसके एक समान।।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
                   

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !