whatsapp shayari photo download | व्हाट्सएप शायरी फोटो डाउनलोड
वो अब मिले ना मिले मलाल नहीं,
मेरे लिए तो उनका ख़्याल ही काफ़ी है ।
मेरे हाथों में उनका हाथ हो ना हो,
मेरे लिए तो वो एक मुलाक़ात ही काफ़ी है ।
════════════❥❥════════════
DP Shayari Pic Attitude
उम्मीदों का बस्ता कंधे से उतारकर तो देखो,
ये ज़िंदगी थोड़ी और बेहतर नज़र आएगी ।
════════════❥❥════════════
लो आज एक और रात ढल गयी, उनके इंतेज़ार में ।
अब ख़्वाहिशों का बवंडर उठेगा, मेरे दिली ख़्वाब में ।
════════════❥❥════════════
N Shayari Dp
कलाकार का जुड़ाव अपनी कला में दिलों जान से,
कलाकार की पहचान है उसकी कला के सम्मान से ।
════════════❥❥════════════
हाँ माना वक़्त के आंकड़े साथ नहीं दे रहे तुम्हारे,
मगर इतना तल्ख़ मिज़ाज होना सही भी तो नहीं ।
════════════❥❥════════════
अपने दिल में हम बेशुमार मोहब्बत रखते हैं,
एक खूबसूरत व मासूम दिल वाले कि चाहत रखते हैं ।
क़िस्मत को क्या है मंजूर इल्म तो नहीं अक़िला को,
मगर बातों से लुभाने वालों से हम तो परदा रखते हैं ।
════════════❥❥════════════
Whatsapp status photo
आख़िर निभाऊं भी तो कैसे कोई रिश्ता मैं उनसे,
ये दूरियां क़िस्मत ने ही लिखी है दरमियां उनके और मेरे ।
════════════❥❥════════════
इन आँखों से कैसे कहूँ तू बहना छोड़ दे,
अपने दिमाग से कैसे कहूँ तू सोचना छोड़ दे ।
आख़िर रोकूँ भी तो कैसे अपने जज़्बातों को,
कैसे कहूँ इस दिल को की तू धड़कना छोड़ दे ।
════════════❥❥════════════
Best DP Shayari
अब अपनी क्या तारीफ़ करूँ मैं, वो कहते हैं...!
एक दफ़ा ख़ुद को मेरी नज़र से तो देख,
तेरी नज़र का नज़रिया बदल जाएगा ।
════════════❥❥════════════
Happy dp Shayari
अपनी बेबाक़ बातों से,
हर बार मेरी रूह छू लेते हो ।
कहो ना हमें भी,
ये लफ़्ज़ों के खेल से तुम, ईश्क़ कैसे कर लेते हो ।
════════════❥❥════════════
Love Shayari Dp Girl
ग़र जो नाराज़गी कोई हो तो जताया करो,
अपनी ख़ामोशी से हमें यूँ तो ना सताया करो ।
कोई गीला-शिकवा हो दिल में तो बताया करो,
अपनी चुप्पी से यूँ मेरी जाँ तो ना जलाया करो ।
════════════❥❥════════════
Sad dp Shayari
चाहत है मेरी उन्हें मुड़ मुड़कर देखने की,
पर हिम्मत नहीं मुझको ये निगाहें मिलाने की ।
झुक जाती हैं नज़रे शर्म से जाने क्यों मेरी,
कोशिश करूँ भी तो कैसे मैं बात आगे बढ़ाने की ।
════════════❥❥════════════
Whatsapp DP Shayari Love
सच पूछो तो कम ही हैं,
हम जैसे तो हम ही हैं ।
════════════❥❥════════════
सर पर कफ़न बांधे और ऐतबार भी किया,
मोहब्बत के राह में ख़ुद को बर्बाद भी किया ।
ये मालूम था कि एक दिन मुझे छोड़ दोगे तुम,
यने बुरे हस्र जान कर भी कितना प्यार किया ।
════════════❥❥════════════
Dp Shayari Girl
तुम नहीं समझोगे मेरे दिल का हाल ऐ जानां,
तुम्हें मुझसे ज्यादा मेरी सूरत से जो मोहब्बत है ।
════════════❥❥════════════
बात बात में मेरे गले में हाथ अक़्सर जो डाल देते हो,
मेरी रूहानियत से ज्यादा तुम्हे मेरी ज़िस्म से मोहब्बत है ।
════════════❥❥════════════
एक मुझे भूलने के वास्ते कितना जीजान करते हो,
सच को स्वीकार करने से कितना हैरान फिरते हो ।
════════════❥❥════════════
Love Shayari Dp Boy
लंबी उम्र की दुहाई मुझे तुम्ही से मिलती रहती है,
मेरे नाम को लेकर कितने हैरान-परेशान रहते हो ।
════════════❥❥════════════
बरसात बीत जाए फ़िर तुम याद करो,
ऐसा नहीं मुझे मार कर फ़िर इक़रार करो ।
════════════❥❥════════════
दहलीज़ ना लांघे जो पैर वो अब चल पड़े हैं,
तुम्हें ख़बर होनी थी हम घर से निकल चुके हैं ।
════════════❥❥════════════
सुबह दोपहर शाम और फ़िर रात भी बिताए हैं,
तुम्हें क्या पता बेवफ़ा हमने कितने दिए बुझाए हैं ।
════════════❥❥════════════
whatsapp shayari download , english
इन आँखों को तुम्हारे लिए ही बस खुला छोड़ा है,
यकीं ना आए तो दगा देकर देखो फिर ना खुलेंगे ।
════════════❥❥════════════
तपिश उनके आंखों की रूह को भींगा जाती हैं,
उफ्फ..! ये ख़ुशी भी न मुझे छूकर गुज़र जाती है ।
════════════❥❥════════════
जाने किस खोने से घबरा रहा है मन,
दिल है परेशान और आंखें हैं मेरे नम ।
सच कहती हूँ बेचैन है मन ।
════════════❥❥════════════
Whatsapp image Shayari
मुझ पर इल्ज़ाम रहने दो,
ईश्क़ में डूबा हर शाम रहने दो ।
वफ़ा भरे पत्थर मिले हैं मुझे,
मेरे सर पर ये घाव हरे रहने दो ।
════════════❥❥════════════
लिख लें तो फूल झड़ने लगते हैं,
ख़ुशबू उनके नाम से आने लगते हैं ।
कभी रुकना किसी ग़रीब की झोपड़ी में,
तहज़ीब के ज़र्रे-ज़र्रे में रब बसते हैं ।
════════════❥❥════════════
Whatsapp Shayari Download
क्यों फरेबों पर सिसकते हो तुम,
अभी भी मोहब्बत में रोते हो तुम ।
बदलाव आ गया है हर मंजर में,
क्यों बेरुख होकर जीते हो तुम ।
════════════❥❥════════════
आबरू फूलों की भी कभी कभी झुलस उठती हैं,
नाज़ुक हाथ भी कभी कभी क़ातिल होते हैं ।
════════════❥❥════════════
वो संभल कर मुझसे बात करता है,
कुछ इस तरह से वो शुरुआत करता है ।
पहले आप के कहकहे से शुरू होकर,
तुम...मैं...तुम से बात करता है ।
════════════❥❥════════════
Whatsapp Shayari Photo Download
दुखाए अगर तो दुखाए मुझको,
मेरे आंसू यूँ ही हंसाए मुझको ।
राब्ता होने का तरीका अजीब है,
दिल बुलाए उसे वो भुलाए मुझको ।
════════════❥❥════════════
एक झूठ पर बवाल हो सकता है,
सौ सच नदी के पार हो सकता है ।
कलम की उलझन पर शक कैसा,
स्याह मन कभी भी बदल सकता है ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box