zindagi sad quotes in hindi | जिंदगी सेड कोट्स इन हिंदी
पता नहीं तुम सच में हो कि नहीं...
पर भरोसा हैं तुम हमेशा मेरे साथ हो!!!❤️❤️❤️
--------------------------------------
मै तेरे ख्वाब से बंधा हूं 😘
तू मेरी नींद से जुड़ी है___!
--------------------------------------
“वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
ज़ो शुरू ही दोस्ती से होती है___!! 💞💥
--------------------------------------
1 लाइन स्टेटस जिंदगी
👈गर्मी में चाय से मोहब्बत छूटी नहीं जिसकी...
फिर भला तुम से मोहब्बत कैसे कम हो जायेगी???
--------------------------------------
Suno
ना जाने मोहब्बत के किस मोड़ पर खड़ा हु
ना मुड़ के देख सकता हु ना उसके बगैर आगे बढ़ सकता हु
--------------------------------------
दिल चुराने आयी थी मेरा पैसा चुरा कर ले गयी
अपनी मीठी बातो से खेल ऐसा खेल गयी
पर क्या ही जिंदगी मे पायेगी वो
जिंदगी भी अपने खेल दिखाएगी
क्योकि हमेशा ही वो अब पैसों के साथ ही तौली जायेगी
--------------------------------------
ज़िन्दगी सैड शायरी
मेरी खुशी को मुझसे मिला पाना इतना आसान कहा,
उसको मुझमे से मिटा पाना इतना आसान कहा,
तू चाहे जितना दूर हो जाए मुझसे,
पर तुझको भूल पाना मेरे लिए इतना आसान कहा ।
--------------------------------------
विश्वास का यह अर्थ नहीं जो मैं चाहती हूं
वही महादेव करेंगे,.........
विश्वास का अर्थ है महादेव वही करेंगे
जो मेरे लिए सही है ........ ✍️😊
--------------------------------------
दिल मिला लें क़रीब हो जायें.. अजनबी हैं हबीब हो जायें..
आपके हाथ मे शिफा है बहुत आप मेरे तबीब हो जायें...♥️
--------------------------------------
ये आशिक मर जायेगा आपके बिन गर मेरा साथ छोड़ा,
कितनी मन्नत मांगी उस खुदा से तुमको पाने के लिए।।
--------------------------------------
गंभीर स्टेटस इन हिंदी
कपड़ों की तरह लोग बदलते हैं हमसफर
और हम से एक शख्स पुराना नही हुआ....
--------------------------------------
आगे बडना है जिंदगी मे तो चलना नही दोड़ना सीखो 🙏🙏🙏🙏🙏
--------------------------------------
4 दिन की जिंदगी शायरी
कभी अकेला चलना पड़े
तो डरना मत क्योंकि
शमशान, शिखर और सिहसन
पर आदमी अकेला ही होता है।
--------------------------------------
उजाले ने... सिर्फ हंसी देखी है...,
अंधेरे को पता है.... आंसुओं की कीमत...,
--------------------------------------
Zindagi sad shayari 2 line
इतना दर्द था तुमसे दूर हो जाने का 💔
ज़िंदा नहीं पाया हमने तुजसे बिछड़ने जाने के बाद
तु कैसे जी लिया मुझसे बिछड़ने के बाद
हम तो मर भी न पाए तुझसे दूर होने के बाद!!
--------------------------------------
अकेली जिंदगी शायरी
कलम तोड़ दी हमने तुम्हें हमारा प्यार जो रास न आया
लो दूरियां बढ़ा ली हमने तुम्हें हमारा एहसास जो न भाया
--------------------------------------
हमारे जलते वजुद पर अपने हाथ सेंकने वाले
कभी यह भी तो देख की हस्ती राख हो गई है
हमारी उजड़ी हुई बस्ती में चमन ढुंढने वाले
--------------------------------------
zindagi quotes in hindi, gulzar
वो मेरे बात करने के लहजे से मेरे दिल का हाल जान लेती है
हां वो मेरी प्यारी सी दोस्त हैं जो मुझे अच्छे से पहचान लेती है
--------------------------------------
तनहाई रास आ गई है अब किसी की ख्वाहिश नहीं
अकेलेपन से महोब्बत हो गई है अब जिंदगी में
कोई जिंदगी में रहें न रहें इस दिल को खलिश नहीं
--------------------------------------
4 दिन की जिंदगी शायरी
तुम्हारी तरह बेवफ़ा हम भी हो सकते थे ।
तुम जो विन बात के रूठे , हम भी रूठ सकते थे ।
मगर ख़ुद ही खाई मोहब्बत की कसम से ,
खुद ही कैसे मुकर सकते थे
--------------------------------------
रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
कुछ गलतियां ऎसी भी होती हैं
जो भुलाई तो जा सकती हैं
मगर माफ़ नहीं की जा सकती हैं
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी
बढ़ रही है बैचनिया इस सीने की,
लगता है फिर कोई नया घाव देने वाला हैं..! 💔
--------------------------------------
वफाओं पर अब हमारा कोई ऐतबार नही
जो टूटे बन्धन हमारे जुड़ने का इंतजार नही
--------------------------------------
टूटे और टूट के विखर गए
एक ही माला के दो मोंती थे हम
फिर भी न जाने क्यों जुदा हो गए
--------------------------------------
ज़िन्दगी सैड शायरी इमेज
उसने साथ मेरा जो बेवजह छोड़ दिया,
इसी सोच में मैं मर भी सकती थी
मगर मैं सिर्फ उसकी प्रेमिका नहीं ,
किसी की बहन तो किसी बेटी भी थी
--------------------------------------
हर रिश्ते को अपनी जिंदगी नहीं समझना चाहिए ।
जाता हुआ शक्स इतना तो समझा ही गया ।।
--------------------------------------
ज़िन्दगी सैड शायरी English
माफ़ी मांगने वाले हमेशा ग़लत नही
होते कुछ लोग झुक जाते है रिश्ते बचाने के लिए।💯
--------------------------------------
खाए हैं कुछ जख्म इस तरह से
की दिल सा भर गया है इन झूंठ के सभी रिश्तों से
--------------------------------------
पॉजिटिव लाइफ स्टेटस इन हिंदी
ज़ख्म इतना भी मत दो हम जैसे मासूमों को,
डर लगने लगे इस दुनियां के हर रिश्तों से
--------------------------------------
बाग की खूबसरती बड़ती है तितलियों के होने से ।
वैसे ही घर की ख़ूबसूरती बड़ती है घर में बेटियां होने से ।।
--------------------------------------
Zindagi Status in Hindi
दुनिया की सबसे महंगी चीज एहसास है...
जो हर किसी के पास नहीं होता...
--------------------------------------
छोटी सी जिंदगी में रखा क्या है...
अगर इश्क भी बुरा है तो फिर अच्छा क्या है....,
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box